RRB Group D
RRB Group D Exam 2022: रेलवे परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाते है सामान्य विज्ञान के ये सवाल, अभी पढ़ें
General Science Practice Set For RRB Group D: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द होने वाला है। इस परीक्षा के लिए देश भर से लगभग एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है । परीक्षा में अभ्यर्थियों को अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए एक विशेष रणनीति के तहत पढ़ाई करनी होगी। जिससे कि वह परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकें । हमारे द्वारा प्रतिदिन रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस मॉक टेस्ट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज General Science पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर कर रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी परख सकते हैं।
RRB Group D Exam 2022 General Science Practice Set
Q1.”न्यूटन की गति का पहला नियम”______ की अवधारणा देता है?
(a) ऊर्जा
(b) जड़त्व
(c) गति
(d) कार्य
Ans:- (b)
Q2. किस वैज्ञानिक ने गति के नियम दिए?
(a) बॉयल
(b) न्यूटन
(c) गैलीलियो
(d) आइंस्टाइन
Ans:- (b)
Q3.यदि वस्तु पर लगाया गया बल उसकी गति की दिशा में है तो वस्तु की गति_____ है ।
(a) बढती है
(b) बंद हो जाता है
(c) कम हो जाती है
(d) कोई प्रभाव नहीं
Ans:- (a)
Q4.एक सीधी रेखा के साथ किसी वस्तु की एक समान गति के दौरान,_______ समय के साथ स्थिर रहता है ।
(a)वेग
(b) त्वरण
(c) दूरी
(d) समय
Ans:- (a)
Q5.एक गेंद पकड़ते समय एक स्विंग देने वाला एक क्षेत्ररक्षक उदाहरण है?
(a) जड़त्व
(b) संवेग
(c) न्यूटन का गति का द्वितीय नियम
(d)न्यूटन की गति का प्रथम नियम
Ans:- (c)
Q6.जब एक चलती कार अचानक बंद हो जाती है , तो यात्री______ की वजह से आगे की ओर गिरता है।
(a) गति का जड़त्व
(b) गुरुवाकर्षण बल
(c) विश्राम का जड़त्व
(d) अपकेन्द्रीय बल
Ans:- (a)
Q7. वस्तु का द्रव्यमान और त्वरण का गुणनफल बराबर होता है?
(a) बल
(b) संवेग
(c) जड़त्व
(d) विस्थापन
Ans:- (a)
Q8.यदि किसी वस्तु का विस्थापन समय के वर्ग के समानुपाती होता है,तो वस्तु के साथ चलती है?
(a) समान त्वरण
(b) घटती त्वरण
(c) समान वेग
(d) त्वरण वृद्धि
Ans:- (a)
Q9. रेखीय गति में किसी पिंड की जड़ता को किसके द्वारा मापा जाता है?
(a) वेग
(b) गति
(c) द्रव्यमान
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
Q10. क्रिया और प्रतिक्रिया है?
(a) हमेशा सामान
(b) हमेशा असामान और विपरीत
(c) हमेशा सामान लेकिन उसी दिशा में
(d) हमेशा समान और विपरीत
Ans:- (d)
Q11.निम्नलिखित में से क्या ठोस द्रव और गैस तीनों में पाया जाता है?
(a) धातु
(b) निष्क्रिय तत्व
(c) अधातु
(d) उपधातु
Ans:- (c)
Q12.पौधों में लचीलापन______ उत्तक के कारण होता है?
(a) जाइलम
(b) फ्लोएम
(c) स्क्लेरेन्काइमा
(d) कोलेन्काइमा
Ans:- (d)
Q13.निम्नलिखित में से कौन सा जंतु गर्म रक्त वाला होता है?
(a)मेंढ़क
(b) कबूतर
(c) मछली
(d) मगरमच्छ
Ans:- (b)
Q14.निम्नलिखित में से कौन सा जानवर पराध्वनि उत्पन्न कर सकता है?
(a) हाथी
(b) शार्क
(c) पॉरपोइसेस
(d) पंतगा
Ans:- (c)
Q15.निम्नलिखित में से किस माध्यम में ध्वनि की गति सर्वाधिक होती है?
(a) निर्वात
(b) द्रव
(c) गैस
(d) ठोस
Ans:- (d)
Read More:-
इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिए General Science (General Science Practice Set For RRB Group D) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।