RRB Group D

RRB Group D General Science: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘जनरल साइंस’ के ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें

Published

on

RRB Group D General Science MCQ: रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा आयोजित ग्रुप डी की परीक्षा जुलाई माह में प्रारंभ होगी । इस परीक्षा के लिए देश भर से लगभग एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है । यह अभी तक की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही है, यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हमने सामान्य विज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर की है, जो कि परीक्षा में पूछे जा सकते हैं परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है जनरल साइंस के ये 10 सवाल — RRB Group D General Science Questions

Q1. रेशम कीट पालन को कहते हैं?/ Rearing of silkworm is called 

(A) एपीकल्चर /Apiculture 

(B) हॉर्टीकल्चर /Horticulture 

(C) सेरीकल्चर /Sericulture

(D) प्लोरीकल्चर /Ploriculture

Ans. (C)

Q2. जन्तु विज्ञान (Zoology) अध्ययन करता है?/ Zoology studies.

(A) केवल जीवित जानवरों का / only living animals

(B) केवल जीवित वनस्पति का / only living plants

(C) जीवित व मृत जानवरों दोनों का / both living and dead animals 

(D) जीवित व मृत वनस्पति दोनों का / both living and dead vegetation

Ans. (C)

Q3. जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण व पद्धति के अध्ययन के इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को क्या कहते हैं?/ What is the use of this knowledge of the study of functions, properties and methods in the biological world to be used in the mechanical world called?

(A) बायोनिक्स / Bionics

(B) बायोनोमी / Bionomy

(C) बायोनोमिक्स / Bionomics

(D) बायोमीट्री / Biometry

Ans. (A)

Q4. निम्नांकित विषयों में से कौन-सा विषय जनसंख्या एवं मानव जाति के महत्वपूर्ण आंकड़ों के अध्ययन से संबंधित है?

/ Which of the following subjects is related to the study of important figures of population and mankind?

(A) वायरस विज्ञान /Virology

(B) आनुवांशिकी / genetics

(C) लांकिकी / Lanki

(D) पारिस्थितिक विज्ञान /Ecology

Ans. (C)

Q5. विभिन्न संस्कृतियों के वैज्ञानिक विवरण के तुलनात्मक अध्ययन को कहते हैं?/ The comparative study of scientific description of different cultures is called 

(A) इथनोलॉजी / Ethnology 

(B) एथिक्स / Ethics

(C) इथोलॉजी / Ethology

(D) इथनोग्राफी/Ethnography

Ans. (A)

Q6. पैलियो वनस्पति के अन्तर्गत अध्ययन करते हैं।/ Paleo studies under vegetation.

(A) जन्तु-जीवाश्म का /animal-fossil 

(B) फंफूदी का / mildew

(C) शैवाल का /Algae 

(D) पादप जीवाश्म का / Plant fossil

Ans. (D)

Q7. फूलों के अध्ययन को कहते हैं?/ The study of flowers is called 

(A) पैलीनोलॉजी / Paleontology 

(B) एन्थोलॉजी /Anthology 

(C) एग्रोस्टोलॉजी /Agrostology

(D) फ्रेनोलॉजी / Phrenology

Ans. (b)

Q8. कीटों के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं?/ The scientific study of insects is called

(A) पैरासिटोलॉजी / Parasitology

(B) एंटोमोलॉजी / Entomology

(C) इक्थियोलॉजी/ Ichthyology 

(D) मैलेकोलॉजी / Malcology

Ans. (B)

Q9. खमीर का उपयोग किसके उत्पादन के लिए किया जाता है? /Yeast is used for the production of

(a) शराब/ Alcohol 

(b)दही/ Curd 

(c) चीनी / Sugar 

(d) आम नमक/ Common Salt  

Ans:- (a)

Q10. निम्नलिखित में से कौन एक धनायन है?/Which among the following is a cation?

(a) अमोनियम / Ammonium 

(b) आयोडीन/Iodine 

(c) फ्लूराइड /Fluride 

(d) क्लोराइड/Chloride 

Ans:- (a)

Read More:

RRB Group D Physics Practice Set 17: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘भौतिक विज्ञान’ के ऐसे प्रश्न जरूर पढ़ें

RRB Group D Static GK Practice Set 15: जुलाई माह में आयोजित होने वाली ग्रुप डी की परीक्षा मे ‘स्टैटिक जीके’ के प्रश्न पूछे जा सकते हैं

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिए “विज्ञान” (RRB Group D General Science MCQ) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version