RRB Group D
RRB Group D Science प्रैक्टिस सेट 3: रेलवे परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूर पढ़ें “विज्ञान के ये 15 सवाल
RRB Group D Exam 2022 General Science MCQ: दो साल के लंबे इंतजार के बाद रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है, जो कि 23 फरवरी 2022 से विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करना चाहिए। हमारे द्वारा रोजाना आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए प्रैक्टिस मॉक टेस्ट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं , यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो इस इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें।
General Science Important MCQ For RRB Group D Exam 2022: ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है विज्ञान के यह 15 सवाल
Q1. कॉपर ऑक्साइड (Cu o) और कार्बन मोनोऑक्साइड (co )अभिक्रिया में ‘ अपचपन अभिकारक है :
(a) Co 2
(b) co
(c) cu o
(d) cu
Ans – (b)
Q2. असंतृप्त कार्बन यौगिक अत्यधिक काले धुएं के साथ ……ज्वाला प्रदान करते हुए ऑक्सीजन में जलते हैं ।
(a कत्थई
(b) लाल
(c) पीली
(d) नीली
Ans – (c)
Q3. निम्नलिखित वर्गों में से किस वर्ग के प्राणी गर्म रक्त वाले होते हैं ?
(a) सरीसृप
(b) मीना
(c) उभयचर
(d) पक्षी
Ans – d
Q4. प्रजातियों में ……..जीवित रहने का लाभ प्रदान कर सकता है अथवा केवल अनुवांशिक क्रम में योगदान प्रदान कर सकता है ।
(a) फागण
(b) परिवर्तन
(c) उर्वरी करण
(d)प्रजाति करण
Ans – (b)
Q5. भ्रूण एक विशेष तंतु की सहायता से मां के रक्त से पोषण प्राप्त करता है ,इस तंतु को कहा जाता है . . …. ।
(a) अंडाशय
(b) नाल
(c) गर्भाशय
(d) गर्भाशय ग्रीवा
Ans – (b)
Q6. . . . . . . .चार कोष्ठीय हृदय युक्त गर्म रक्त वाले प्राणी हैं ।
(a)मछली
(b) उभयचर
(c) सरीसृप
(d) स्तनधारी
Ans – (d)
Q7. एंजियोस्पर्म्स के प्रजनन भाग ….. में स्थित होते हैं ।
(a) तना
(b) पुष्प
(c) जड़
(d) पत्तियां
Ans – (b)
Q8. सांद्र नाइट्रिक अम्ल और सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का ….के अनुपात में मिश्रण एक्वा रेजिया कहलाता है ।
(a) 1 : 2
(b) I : 3
(c) 2: 3
(d) 3 : I
Ans – (b)
Q9. जल का वाष्पीकरण …… पर होता है ।
(a) क्वथनांक बिंदु
(b) हिमांक बिंदु
(c) सभी तापमान
(d) विग्लन तापमान
Ans – (c)
Q10. निम्न में से कौन एक ब्रायोफाइटा नहीं है ।
(a) कारा
(b) रिसिया
(c) मर्केसिया
(d) फुनेरिया
Ans – (a)
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा क्रीमी हाथी पांव का कारण होता है ‘
(a) हुक वर्म्स
(b) टेप वर्म्स
(c) फायलेरियल वर्म्स
(d) राउंड वर्म्स
Ans – (c)
Q12. किस प्रकार का प्रजनन विशाल विविधता ला सकता है ।
(a) अलैंगिक
(b) लैंगिक
(c) मुकुलन
(d) पुनर्जनन
Ans – (b)
Q13. पृथ्वी पर किसी वस्तु का द्रव्यमान 10 केजी है ।पृथ्वी पर इसका भार क्या है ।
(a) 980 N
(b) 9 . 8 N
(c) 10 N
(d) 98 N
Ans – (d)
Q14. तांबा और जस्ता के साथ कांस्य बनाने के लिए ……तत्व जोड़ा जाता है ।
(a) AL
(b) sn
(c) Au
(d) Pb
Ans – (b)
Q15. कार्बनिक पदार्थ के विघटन द्वारा पृथ्वी की सतह के नीचे निर्मित ईंधन को ……ईंधन कहा जाता है ।
(a) जैव द्रव्य
(b) काष्ट
(c) चारकोल
(d) जीवाश्म
Ans – (d)
यह भी पढ़ें…….
इस आर्टिकल में हमने RRB Group D में ‘सामान्य विज्ञान’ (RRB Group D Exam 2022 General Science MCQ) से संबंधित के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, जो 23 फ़रवरी 2022 से शुरू होने वाली रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।
Arashad
January 22, 2022 at 6:56 PM
groop d