RRB Group D

RRB Group D Mirror & Lens: ग्रुप डी परीक्षा की हर शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं ‘दर्पण एवं लैंस’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल अभी पढ़े!

Published

on

RRB Group D Magnification of Mirror and Lens: भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए 17 अगस्त से ऑनलाइन सीबीटी मोड में परीक्षा आयोजित की जा रही है। यहां पर हम पहले दूसरे एवं तीसरे चरण में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर आगामी शिफ्ट के लिए संभावित प्रश्न नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम दर्पण एवं लैंस का आवर्धन से जुड़े कुछ अति महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो आने वाले दिनों में ग्रुप डी की परीक्षा देने वाले हैं। उन्हें इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए। क्योंकि हर शिफ्ट में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे ही जा रहे हैं।

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है लेंस एवं दर्पण से जुड़े यह प्रश्न—Magnification of Mirror and Lens MCQ Questions For RRB Group D Exam 2022

1. If an object is placed 20 cm in front of a convex lens of focal length 7.5 cm then find the position of the image (in cm). 

यदि 7.5 सेमी फोकल लंबाई के उत्तल लैस के सामने एक वस्तु 20 सेमी रखी जाती है, तो प्रतिबिंब की स्थिति (सेमी में) ज्ञात करें।

A. 24

B. 30

C. 12

D. 15

Ans- C 

2. If the magnification produced by a lens is +2, then the image is –

यदि लेस द्वारा उत्पन्न आवर्धन +2 है, तो प्रतिबिंब होगा –

A. Virtual and smaller than the object. आभासी और वस्तु से छोटा ।

B. Real and smaller than the object. वास्तविक और छोटा

C. Virtual and larger than the object. आभासी और वस्तु से बड़ा ।

D. Real and larger than the object. वास्तविक और वस्तु से बड़ा

Ans- C 

3. Magnification produced by a convex mirror is always –

उत्तल दर्पण द्वारा उत्पन्न आवर्धन सदैव होता है.

A. more than 1

B. less than 1

C. equal to 1

D more or less than 1

Ans- B 

4. The distance at which an object should be placed from a thin convex lens of focal length 10 cm to obtain a virtual image of double of its size is –

किसी वस्तु को उसके दुगुने आकार का आभासी प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए 10 सेमी फोकल लंबाई के पतले उत्तल लेंस से कितनी दूरी पर रखा जाना चाहिए?

A. 15 cm

B. 5 cm

C. 10cm

D. 5.5 cm

Ans- B 

5. A concave mirror of focal length 15 cm produces an image that is two times the size of the object. If the image formed is real, the distance between the object and the mirror is –

15 सेमी फोकल लंबाई का एक अवतल दर्पण वस्तु के आकार का दोगुना प्रतिबिम्ब बनाता है। यदि निर्मित प्रतिबिम्ब वास्तविक है, तो वस्तु और दर्पण के बीच की दूरी है

A. 22.5 cm

B. 10.8 cm

C. 20.3 cm

D. 7.5 cm

Ans- A 

6. A concave mirror forms 3 times magnified real, inverted image of an object kept at 5 cm in front of mirror. Find the distance of image from the mirror. 

एक अवतल दर्पण  के सामने 5 सेमी की दूरी पर रखी वस्तु का 3 गुना आवर्धित वास्तविक, उल्टा प्रतिबिम्ब बनाता है। दर्पण से प्रतिबिम्ब की दूरी जात कीजिए

A. 15 cm in front of mirror

B. 15 cm behind the mirror

C. 10 cm in front of mirror

D. 10 cm behind the mirror

Ans- A

7.  An object is kept 5 cm in front of a concave mirror of focal length 15 cm. What will be the nature of the image? 

एक वस्तु को 15 सेमी फोकल लंबाई वाले अवतल दर्पण के सामने 5 सेमी पर रखा जाता है। प्रतिबिंब की प्रकृति क्या होगी?

A. Virtual, not magnified आभासी लेकिन बड़ा नहीं

B. Virtual, magnified आभासी एवं बड़ा

C. Real, not magnified वास्तविक लेकिन बड़ा नहीं

D. Real, magnified वास्तविक एवं बड़ा

Ans- B 

8. A convex lens of focal length 12 cm produces 3 times magnified real image. The distance between object and image is: 

फोकल लंबाई 12 सेमी का उत्तल लेंस 3 गुना आवर्धित वास्तविक छवि बनाता है। वस्तु और छवि के बीच की दूरी है:

A. 36 cm

B. 48 cm

C. 60 cm

D. 64 cm

Ans- D

9. The magnification produced by a spherical lens and a spherical mirror is + 2.0. –

गोलीय लेंस और गोलीय दर्पण द्वारा उत्पन्न आवर्धन + 2.0 है –

A. The lens and mirror are both concave लैस और दर्पण दोनों अवतल है

B. The lens and mirror are both convex लैस और दर्पण दोनो उत्तल हैं

C. The lens is convex but the mirror is concave लैस उत्तल है लेकिन दर्पण अवतल है

D. The lens is concave but the mirror is convex लैस अवतल है लेकिन दर्पण उत्तल है

Ans- C 

10. A concave lens of 20 cm focal length forms an image at a distance of 15 cm from the lens. What is the object distance? 

20 सेमी फोकल लंबाई का एक अवतल लेंस, 15 दूरी पर एक प्रतिबिंब बनाता है। वस्तु की दूरी क्या है?

A. 60cm

B. -60cm

C. 30cm

D. -30cm

Ans- B

Read More:-

RRB GROUP D EXAM 2022: परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘बैंकों के राष्ट्रीयकरण’ से जुड़े सवाल अभी पढ़ें !

RRB Group D Famous Companies CEO: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में बार-बार पूछे जा रहे हैं ‘कंपनी के सीईओ’ से जुड़े सवाल यहां पढ़ें सभी संभावित प्रश्न!

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version