RRB Group D

RRB Group D Modern History MCQ: रेलवे परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ‘आधुनिक इतिहास’ की यह सवाल अभी पढ़ें

Published

on

Modern History For RRB Group D: भारतीय रेलवे बोर्ड (RRB) के द्वारा ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा। देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही ग्रुप डी परीक्षा में करोड़ों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होना संभव है। परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर दें जिससे कि उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके। यहां पर हम ग्रुप डी (RRB Group D) परीक्षा के लिए सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट एवं प्रीवियस ईयर प्रश्न शेयर कर रहे हैं। इसी संदर्भ में आज हम आधुनिक इतिहास पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।

ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले आधुनिक इतिहास के प्रश्न—RRB Group D Exam 2022 Modern History Model Question

Q. Who emerged victorious in the first Anglo- Mysore War (1767-69)? / प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध (1767-69) में कौन विजयी हुआ?

(a) English / अंग्रेज़ी

(b) Haider Ali / हैदर अली

(c) Maratha / मराठा

(d) Nizam of Hyderabad / हैदराबाद का निजाम

Ans:- (b)

Q. Which of the following pair is correctly matched?/ निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी सही ढंग से मेल खाती है?

(a) 1849 – Annexation of Satara / 1849 – सतारा का संयोजन

(b) 1848 – Annexation of Punjab/ 1848-पंजाब का संयोजन

(c) 1856 – Annexation of Awadh / 1856-अवध का संयोजन

(d) 1855-Annexation of Jhansi / 1855-झांसी का संयोजन

Ans:- ©

Q. The successor of Maharaja Ranjit Singh was. / महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे?

(a) Harsingh Nalwa / हरसिंह नलवा

(b) Khadag Singh / खडग सिंह

(c) Sher Singh / शेर सिंह

(d) Naunihal Singh / नौनिहाल सिंह

Ans:- (b)

Q. Who was the Finance Minister of Ranjit Singh?/  रणजीत सिंह के वित्त मंत्री कौन थे?

(a) Gulab Singh / गुलाब सिंह

(b) Deena Nath / दीना नाथ

(c) Hare Singh Nalwa / हरे सिंह नलवा

(d) Sawan Mal / सावन मल

Ans:- (b)

Q. Which one among the following wars was ended by the Treaty of Madras?

/ मद्रास की संधि द्वारा निम्नलिखित में से किस युद्ध को समाप्त किया गया था?

(a) First Carnatic War / पहला कर्नाटक युद्ध

(b) Second Carnatic War / दूसरा कर्नाटक युद्ध

(c) First Mysore War / पहला मैसूर युद्ध

(d) Second Mysore War / दूसरा मैसूर युद्ध

Ans:- ©

Q. Who among the following Indian rulers established embassies in foreign countries on modern lines?/ निम्नलिखित भारतीय शासकों में से किसने आधुनिक तर्ज पर विदेशों में दूतावास स्थापित किए?

(a) Haider Ali / हैदर अली

(b) Shah Alam II / शाह आलम द्वितीय

(c) Mir Qasim / मीर कासिम

(d) Tipu Sultan / टीपू सुल्तान

Ans:- (d)

Q. Subsidiary alliance was implemented during the reign of

/ सनकाल किसके शासनकाल के दौरान सहायक गठबंधन लागू किया गया था?

(a) Lord Cornwallis / लार्ड कार्नवालिस

(b) Lord Wellesley / लार्ड वैलेजली

(c) Sir John Shore / सर जान शोर

(d) Lord Auckland / लार्ड ऑकलैड

Ans:- (b)

Q. The last major extension of British Indian territory took place during the time of./ ब्रिटिश भारतीय क्षेत्र का अंतिम प्रमुख विस्तार किसके समय में हुआ था?

(a) Lytton/ लिटन 

(b) Dalhousie / डलहौजी

(c) Dufferin / डफरिन

(d) Curzorg/ कर्जन

Ans:- (b)

Q. Who used Hooghly as a base for piracy in the Bay of Bengal?/ बंगाल की खाड़ी में चोरी के लिए आधार के रूप में हुगली का इस्तेमाल किसने किया?

(a) The French/ फ्रेंच

(b) The Dutch / डच

(c) The Portuguese / पुर्तगाली

(d) None of the above / इनमे से कोई भी नहीं

Ans:- ©

Q. Which of the following event compel M.K Gandhi to withdraw the Nation’s cooperation from the British Government?/ निम्नलिखित में से कौन सी घटना एमके गांधी को ब्रिटिश सरकार से राष्ट्र के सहयोग को वापस लेने के लिए मजबूर करती है?

(a) Jallianwala massacre / जलियांवाला हत्याकांड

(b) Lathi charge / लाठीचार्ज 

(c) Bhagat singh Hanging / भगत सिंह हैंगिंग

(d) All of the above/ ऊपर के सभी

Ans:- (a)

Read More:-

RRB Group D Static GK MCQ Test: ‘स्टैटिक जीके’ के इस प्रैक्टिस सेट से जाने अपनी तैयारी का स्तर

RRB Group D Indus Valley Civilization: ‘सिंधु घाटी सभ्यता’ पर आधारित कुछ ऐसे सवाल जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version