RRB Group D

RRB Group D Static GK Practice Set 4: ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है ‘स्टैटिक जीके’ की यह 15 प्रश्न एक बार जरूर पढ़ें

Published

on

RRB Group D Exam 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप डी भर्ती परीक्षा फरवरी माह में आयोजित होने वाली है। इस परीक्षा के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए परीक्षा कई चरणों में संपन्न होगी। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं,तो आपके लिए कॉन्पिटिशन बहुत तगड़ा रहने वाला है । परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करना चाहिए ।हमारे द्वारा रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए प्रतिदिन प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज सामान्य ज्ञान (Static GK For Railway Group D)से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं। परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें।

स्टैटिक जीके के इन प्रश्नों से करें रेलवे की पक्की तैयारी- Static GK Important MCQ For Railway Group D

Q1. किस भारतीय राज्य में सबसे अधिक अभ्रक भंडार है ?

(a) झारखंड

(b) उड़ीसा

(c) बिहार

(d)  आंध्र प्रदेश

Ans- (d)

Q2. विश्व में गेहूं का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?

(a) यूएसए

(b) रूस

(c) चीन

(d) भारत

Ans- (c)

Q3. विक्रमादित्य किस प्रसिद्ध गुप्त शासक का एक अन्य नाम है?

(a) कुमारगुप्त द्वितीय

(b) चंद्रगुप्त प्रथम

(c) चंद्रगुप्त द्वितीय

(d) राम गुप्त

Ans- (c)

Q4. निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति नागालैंड से संबंधित है?

(a) रेंगमा

(b) बोंडा

(c) लिम्बू

(d) प्नार

Ans- (a)

Q5. इडुक्की बांध किस नदी पर बनाया गया है?

(a) महानदी

(b) कृष्णा

( c ) घाटप्रभा

(d) परियार

Ans- (d)

Q6. प्रसिद्ध संस्कृत नाटक ‘स्वप्नवासवदत्तम’ किसने लिखा था ?

(a) जयदेव

(b) कालिदास

(c) शूद्रक

(d) भास

Ans- ( d)

Q7. भारत की कोर सेक्टर इंडस्ट्रीज में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है ?

(a) कच्चा तेल

(b) उर्वरक

(c) चीनी

(d) सीमेंट

Ans- (c)

Q8. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत का उच्चतम न्यायालय मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए रिट जारी करता है ।

(a) अनुच्छेद 32

(b) अनुच्छेद 30

(c) अनुच्छेद 139

(d) अनुच्छेद 44

Ans- (a)

Q9. अफ्रीका में विक्टोरिया जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?

(a) जेम्बेजी

(b) नाइजर

(c) नील

(d) कांगो

Ans- (a)

Q10. भारत का पहला वायसराय कौन था ।

(a) लॉर्ड कैनिंग

(b) लॉर्ड एल्गिन

(c) लार्ड कार्नवालिस

(d) लॉर्ड रिपन

Ans- (a)

Q11. लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है?

(a) भारत के राष्ट्रपति द्वारा

(b) लोकसभा की सभी सदस्यों द्वारा

(c) लोकसभा में बहुमत वाली पार्टी के सदस्यों के द्वारा

(d) संसद के सभी सदस्यों के द्वारा

Ans- (b)

Q12. एशिया का सबसे बड़ा बस टर्मिनस कौन सा है?

(a) तेल अवीव में स्थित tel-aviv सेंट्रल बस स्टैंड

(b) हेलसिंकी में स्थित कंपी सेंटर

(c) चेन्नई में स्थित चेन्नई मोफसिल बस टर्मिनस

(d) न्यूयॉर्क सिटी में स्थित पोर्ट अथॉरिटी बस टर्मिनल

Ans- (c)

Q13. काकतीय राजवंश का अंत निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया ?

(a) गुप्त वंशजों

(b) चालू क्यों

(c) चोलो

(d) दिल्ली सल्तनत

Ans- (a)

Q14. लॉर्ड डलहौजी ने भारतीय राज्यों को हड़पने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी नीति अपनाई थी ।

(a) सहायक गठबंधन की नीति

(b) व्यपगत का सिद्धांत

(c) स्थाई बंदोबस्त नीति

(d) रौलट एक्ट

Ans- (b)

Q15. लॉर्ड चेम्सफोर्ड ने 1919 में जलियांवाला बाग की घटना की जांच के लिए किस समिति का गठन किया था ?

(a) हर्शेल समिति

(b) मैक्लेगून समिति

(c) मुडीमैन समिति

(d) हंटर समिति

Ans- (d)

Read More:-

RRB Group D Biology Practice Set 1: रेलवे परीक्षा में अक्सर पूछे जाते है ‘जीव विज्ञान’ से संबंधित ये प्रश्न

RRB Group D Static GK Practice Set 3: 23 फरवरी से आयोजित रेलवे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘स्टैटिक जीके’ के ऐसे प्रश्न!

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिये सामान्य ज्ञान के (Static GK Important MCQ For Railway Group D) महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्ययन किया, जो 23 फ़रवरी 2022 से शुरू होने वाली रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version