RRB Group D

RRB Group D Exam 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘पाचन तंत्र’ पर आधारित कुछ इस प्रकार के सवाल!

Published

on

Digestive System MCQ For RRB Group D: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से होने जा रहा है। इस परीक्षा में देश भर से करोड़ों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा का आयोजन विभिन्न चरणों में किया जाएगा। बता दें कि एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित इस परीक्षा का इंतजार काफी लंबे समय से अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा था। अब जबकि बोर्ड के द्वारा परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है, ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी में व्यस्त होंगे।

यहां पर हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज सामान्य विज्ञान के अंतर्गत पाचन तंत्र पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं। जिनका अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए I

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है विज्ञान के अंतर्गत पाचन तंत्र पर आधारित यह प्रश्न— RRB Group D Exam 2022 Digestive System Important Questions

Q. Which of these best maintains intestinal health?

इनमें से कौन सबसे अच्छा आंतों के स्वास्थ्य को बनाए रखता है?

A.स्टार्च/ Starches

B.विटामिन/ Vitamins

C.फाइबर/ Fiber

D.वसा/ Fat

Ans. C

Q. What is the process of taking food into the body called? / भोजन को शरीर में ले जाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

A.पाचन Digestion

B.स्वांगीकरण Assimilation

C.अन्तः ग्रहण Ingestion

D.उत्सर्जन Egestion

Ans. C

Q. In the buccal cavity of human being, digestion of which one of the following get started?/ मनुष्य के मुख गुहा में, निम्नलिखित में से किसका पाचन शुरू होता है?

A.प्रोटीन/ Protein

B.वसा/ Fat

C. कार्बोहाइड्रेट/ Carbohydrates

D.इनमें से कोई भी नहीं/ None of the above

Ans. C

Q.Dental formula of human being is /मनुष्य का दंत सूत्र है।

A.12, C2, P2, M3

B.12, C1, P2, M3

C.13, C1, P2, M₂

D.12, C2, P3, M₂

Ans. B

Q. Which part of the digestive system helps in the absorption of water and some salts from the undigested food Dmaterials ?/ पाचन तंत्र का कौन सा हिस्सा अपचित खाद्य पदार्थों से पानी और कुछ लवणों के अवशोषण में मदद करता ० है?

A.छोटी आंत Small Intestine

B.बड़ी आंत Large Intestine

C.अग्न्याशय Pancreas

D. घेघा Oesophagus

Ans. B

Q. Vomerine teeth are present in /वोमरीन दांत में मौजूद होते हैं।

A.आदमी/ Man

B.सरीसृप/ Reptiles

C.मेंढक/ Frogs

D.खरगोश/ Rabbits

Ans. C

Q. In human body, the digestion of protein begins in which of the following organs? / मानव शरीर में, प्रोटीन का पाचन निम्नलिखित में से किस अंग में शुरू होता है?

A.यकृत/ Liver

B.मुँह/ Mouth

C.छोटी आंत/ Small intestine

D.पेट/ Stomach

Ans. D

Q. is a protein deficiency disorder./ एक प्रोटीन की कमी से होने वाला विकार है।

A.स्कर्वी/ Scurvy

B.खून की कमी/ Anaemia

C.क्वाशियोरकोर/ Kwashiorkor

D इनमें से कोई भी नहीं/ None of the above

Ans. C

Q. What is the role of mucus secreted by the stomach? /पेट द्वारा स्रावित श्लेष्मा की क्या भूमिका है?

A.पेट की परत की सुरक्षा के लिए/ To protect the lining of the stomach

B.वसा को पचाने के लिए/ To digest fats

C.भोजन में कीटाणुओं को मारने के लिए/ To kill the germs in the food

D.प्रोटीन को पचाने के लिए/ To digest the proteins

Ans. A

Q. Which juice secreted by the organs in the alimentary canal plays an important role in the digestion of fats? /आहार नाल में अंगों द्वारा स्रावित कौन सा रस वसा के पाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?

A.अग्नाशयी रस, लार/ Pancreatic juice, saliva

B.हाइड्रोक्लोरिक एसिड, श्लेष्मा/ Hydrochloric acid, mucus

Ç.पित्त रस, अग्नाशय रस/ Bile juice, Pancreatic juice

D.लार, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल/ Saliva, hydrochloric acid

Ans. C

Q. Which of the following types of cell is present in the human gastric glands?/ मानव जठर ग्रंथियों में निम्न में से किस प्रकार की कोशिका मौजूद है?

A.श्लेष्मा कोशिकाएँ, पेप्टिक या मुख्य कोशिकाएँ और पार्श्विका या ऑक्सीनटिक कोशिकाएँ/ Mucus cells, peptic or chief cells and parietal or oxyntic cells

B .केवल श्लेष्मा कोशिकाएँ और पेप्टिक या मुख्य कोशिकाएं/ Only mucus neck cells and peptic or chief cells

C. केवल पेप्टिक या मुख्य कोशिकाएँ और पार्श्विका या ऑक्सीनटिक कोशिकाएँ/ Only peptic or chief cells and parietal or oxyntic cells

D.केवल श्लेष्मा कोशिकाएँ/ Only mucus neck cells

Ans. C

Q. Crown of teeth is covered by / दांतों का Crown (शिखर) से ढका होता है।

A.डेंटाइन/ Dentine

B इनेमल/ Enamel

C दोनों (A) और (B)/ Both (A) and (B)

D इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans. B

Q. completely digested in the / वसा पूरी तरह से पच जाता है।

A.पेट/ Stomach

B.मुँह/ Mouth

C.छोटी आंत / Small intestine

D.बड़ी आंत/ Large intestine

Ans. C

Q. How does food move through your digestive tract? / भोजन आपके पाचन तंत्र से कैसे चलता है?

A. गुरुत्वाकर्षण द्वारा/ By gravity

B. तरंग जैसे मांशपेशी संकुचन द्वारा/ By wavelike muscle contractions

C.सिलिया द्वारा/ By cilia

D.रासायनिक अवशोषण द्वारा/ By chemical absorption

Ans. B

Read More:-

RRB Group D Exam 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘Static GK’ के कुछ इस प्रकार के सवाल क्या आप जानते हैं इनके जवाब!

RRB Group D IPL 2022: 17 अगस्त से होने वाली ग्रुप डी परीक्षा के लिए जरूर पढ़ें ‘आईपीएल 2022’ से संबंधित यह प्रश्न!

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version