RRB Group D

RRB Group D Science Practice Set 31: ग्रुप डी परीक्षा के लिए पढ़े ‘विज्ञान’ के ये 15 संभावित प्रश्न

Published

on

RRB Group D Exam 2022: लाखों अभ्यर्थियों द्वारा काफी लंबे समय से रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का इंतजार किया जा रहा है। बोर्ड द्वारा हाल ही में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जा सकता है। हालांकि अभी परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है, परंतु संभवत जुलाई माह से परीक्षा प्रारंभ हो जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास अब कुछ ही महीनों का समय बचा है I

हमारे द्वारा रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट के साथ प्रीवियस ईयर प्रश्न एवं करंट अफेयर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं , जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है विज्ञान के यह सवाल- Science Practice Set For Railway Group D

1. किसी शांत जल में पत्थर फेंके जाने पर पृष्ठ पर उठने वाली लहरों का क्या कारण होता है?

a) अनुप्रस्थ तरंग

c) विद्युत चुम्बकीय तरंग

b) अनुदैर्य तरंग

d) गुरुत्वीय तरंग

Ans. a

2. लेंस की क्षमता की इकाई है?

a) पास्कल

b) डाईओप्टर

c) मीटर

d) एंगेस्टम

Ans. b

4. p तथा n प्रकार के दो अर्धचालक, जब संपर्क में लाये जाते है, तो वे जो p-n संधि बनाते है, वह किस रूप में कार्य करते है?

a) दिष्टकारी

b) रेक्टीफायर

c) प्रत्यावर्तित

d) इनमें से कोई नहीं

Ans. a

5. जीवों पर औषध के प्रभाव और औषधि की लक्ष्यों पर क्रियाविधि पर संबन्धित विज्ञान को क्या कहा जाता है?

a) जैव रसायन

c) कृषि विज्ञान

b) जैव रसायन भेषज विज्ञान

d) जैव अकार्बनिक रसायन

Ans. b

6. तन्तु प्रकार के प्रकाश बल्ब में प्रयोग की गई अधिकांश विदयुत शक्ति किस किरणों के रूप में प्रकट होती है?

a) अवरक्त

b) पराबैंगनी

c) गामा

d) अल्फा

Ans. a

7. वह जीव जो वायु प्रदूषण को मॉनिटर करता है?

a) शैवाल

b) कवक

c) लाईकेन

d) प्रोटोजोआ

Ans. c

8. सल्फ्यूरिक अम्ल क्या है?

a) एकल क्षारकी

b) दवी क्षारकी

c) त्री क्षारकी

d) एकल अम्लीय

Ans. b

9.टेवल शर्करा किस प्रकार की शर्करा है?

a) ग्लूकोज 

b) फ्रक्टोज

c) सुक्रोज़

d) माल्टोज

Ans. c

10. द्रव्य की संरचना और द्रव्य तथा ऊर्जा के मध्य अभिक्रिया से संबंध विज्ञान को क्या कहा जाता है?

a) सामान्य रसायन

c) खाद्य रसायन

b) अदालती रसायन 

d) पर्यावरणीय रसायन

Ans. a

11. स्टोर्ड प्रोग्राम की अवधारणा शुरू की थी?

a) न्यूटन ने

b) कैपलर ने

c) जॉन वॉन न्यूमैन ने

d) अरस्तू ने

Ans. c

12. मानव शरीर का वह अंग जो जल के लिए उत्तरदायी है?

a) ह्रदय

b) गुर्दा

c) यकृत

d) अस्थिमज्जा

Ans. b

13. पौधों में  पत्तों  के पृष्ठ पर पाये जाने वाले  लघु छिद्रो क्या कहा जाता है?

a) रंध्र

b) भ्रश

c) जलरंध्र

d) शल्क

Ans. a

14. आबन्ध परमाणुओं के क्लस्टरम एकल अणुओं तथा स्थूल ठोसों के बीच के आकार के अध्ययन को क्या कहते है ?

a) मिश्रित रसायन

b) क्लस्टर रसायन

c) जैव रसायन

d) पर्यावरणीय रसायन

Ans. b

15. विद्युततापी साधन के लिए तापी घटक बनने के लिए किस मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है?

a) टंगस्टन

b) नाइक्रोम

c) तांबा

d) क्रोमियम

Ans. b

ये भी जाने :-

RRB Group D GK Previous Year Question: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं ‘सामान्य ज्ञान’ के यह प्रश्न अभी पढ़ें!

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए यहां पर हमने विज्ञान (Science Practice Set For Railway Group D) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया. रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version