RRB Group D
RRB Group D Exam 2022 Science Repeated MCQ: रेलवे द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले ‘विज्ञान’ के इन सवालों का निकाले हल, और चेक करें अपना स्कोर
Group D science Repeated MCQ: रेलवे में नौकरी करने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है भारतीय रेलवे द्वारा ग्रुप डी के पदों पर 1.03 लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए देश भर से लगभग एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है बोर्ड द्वारा 4 मार्च के बाद परीक्षा की तिथि जारी कर दी जाएगी, अभ्यर्थियों के पास कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि प्रतिदिन प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करें जिसके माध्यम से वह अपनी तैयारी के स्तर को और बेहतर बना सके।
यहां पर हमने ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए हैं, जो कि रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है कि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो उन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें I
परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन सवालों को हल कर, परखे अपनी तैयारी—MCQ on Science for RRB Group D Exam 2022
Q.1 निम्नलिखित में से कौन सा कोशिकांग केवल पशु कोशिका में पाया जाता है ?
(a) लाइसोसोम
(b) गाल्ज़ी बॉडीज
(c) सेंट्रोसोम
(d) राइबोसोम
Ans- (a)
Q.2 जीवन की मूलभूत इकाई क्या है ?
(a) कोशिका
(b) अंग
(c) उत्तक
(d) नाभिक
Ans- (a)
Q.3 किसी विलयन में भिन्न हाइड्रोजन आयन सांद्रता की स्थिति में कौन-सा सूचक भिन्न रंग दर्शाता है ?
(a) इओजिन
(b) यूनिवर्सल
(c) फिनॉलफ्थेलिन
(d) घ्राणसूचक
Ans- (b)
Q.4 दो या दो से अधिक सेल के संयोजन को कहा जाता है।
(a) बैटरी
(b) स्विच
(c) बल्ब
(d) फ्यूज
Ans- (a)
Q.5 धातु का वह गुण कौन-सा है जिसके करण उसे तार के रूप में ढाला जा सकता है ?
(a) चालकता
(b) संरंध्रता
(c) तन्यता
(d) आघातवर्धनीयता
Ans- (c)
Q.6 ब्राउनियन गति की खोज किसने की थी ?
(a) आइजैक न्यूटन
(b) मेंडल ब्राउन
(c) रॉबर्ट ब्राउन
(d) जॉन ब्राउन
Ans- (c)
Q.7 ….. को किस वस्तु में मौजूद पदार्थ की मात्रा के रूप में परिभाषित किया जाता है।
(a) भार
(b) अणु
(c) परमाणु
(d) द्रव्यमान
Ans- (d)
Q.8 इसमें से किसे फल पकाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
(a) कैल्शियम कार्बाइड
(b) अमोनियम नाइट्रेट
(d) कैल्शियम कार्बाइड और एसिटिलीन दोनों
(c) एसिटिलीन
Ans- (d)
Q.9 निम्नलिखित में से कौन-सा एक आयनिक यौगिक का गुण नहीं है ?
(a) पानी में घुलनशील और पेट्रोल में अघुलनशील
(b) कम गलनांक और क्वथनांक
(c) ठोस और मजबूत
(d) उच्च गलनांक और क्वथनांक
Ans- (b)
Q.10 अवक्षेपण (प्रीसिपिटेशन) अभिक्रिया …..उत्पादित करती है
(a) पायस
(b) अघुलनशील लवण
(c) क्षार
(d) अम्ल
Ans-(b)
Q.11 मीठे शीतल पेय का प्रमुख घटक है।
(a) कार्बोनेटेड पानी
(b) हाइड्रक्लोरिक एसिड
(c) फॉस्फोरिक एसिड
(d) कैफीन
Ans -(d)
Q.12 CaO + H2O → Ca (OH), दी गई प्रतिक्रिया प्रतिक्रिया का एक उदाहरण है।
(a) अपघटन
(b) दोगुना विस्थापन
(c) संयोजन
(d) विस्थापन
Ans-(c)
Q.13 फिनॉफ्थेलीन को सिरके में डालने पर घोल हो जाता है।
(a) गुलाबी
(b) नीला
(c) लाल
(d) रंगहीन
Ans- (d)
Q.14- समुद्र में निम्न में से कौन-सी ऊर्जा पाई जाती है ?
(a) समुद्र तरंग ऊर्जा, भू-तापीय ऊर्जा और समुद्र-तापीय ऊर्जा
(b) ज्वारीय ऊर्जा, नाभिकीय ऊर्जा और समुद्र-तापीय ऊर्जा
(c) समुद्र-तरंत ऊर्जा, नाभिकीय ऊर्जा और समुद्र-तापीय ऊर्जा
(d) ज्वारीय ऊर्जा, समुद्र-तरंग ऊर्जा समुद्र-तापीय
Ans- (d)
Q.15 जब तक किसी पिण्ड पर असंतुलित बल लागू किया जाता है, तब तक इसकी….. में निरंतर परिवर्तन होता रहता है
(a) भार
(b) द्रव्यमान
(c) आकृति
(d) चाल
Ans (d)
Read More:-
इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिये ‘विज्ञान’ से संबंधित के कुछ (Group D science Repeated MCQ) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।