RRB Group D

RRB Group D Exam 2022: स्पोर्ट्स करंट अफेयर के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढ़ें

Published

on

RRB Group D Exam 2022 Sports Current Affairs: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द होने वाला है । रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। देश भर से इस परीक्षा के लिए 1 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए कंपटीशन बहुत टफ रहने वाला है। परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रतिदिन प्रैक्टिस मॉक टेस्ट /प्रीवियस ईयर पेपर के साथ-साथ करंट अफेयर्स का अध्ययन परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करा सकता है।

इस आर्टिकल में हम स्पोर्ट्स करंट अफेयर्स से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न शेयर कर रहे हैं, जो रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इन प्रश्नों का अध्ययन करना आपके लिए आवश्यक हो जाता है।

स्पोर्ट्स करंट अफेयर्स के 15 संभावित प्रश्न- Sports Current Affairs Important Mcq For RRB Group D Exam 2022

Q1. US ओपन टेनिस ग्रैंड स्लेम 2021 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?

(a) रोजर फेडरर

(b) राफेल नडाल

(c) डेनियल मेदवेदेव

(d) नोवाक जोकोविच

Ans:- (c)

Q2.’टोक्यो ओलंपिक खेलों 2020′ के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक कौन रहे?

(a) देवेंद्र झाझरिया

(b) साक्षी मलिक

(c) टेक चन्द

(d) मरियप्पन थंगावेलू

Ans:- (c)

Q3. शतरंज प्रतियोगिता सिल्वर लेक 2021 किसने जीता?

(a) रौनक साधवानी

(b) अभिमन्यु मिश्रा

(c) निहाल सरीन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q4. हाल ही में किस टीम ने ‘कोपा अमेरिका’ मैच जीत लिया है?

(a) उरुग्वे

(b) वेनेजुएला

(c) ब्राजील

(d) अर्जेंटीना

Ans:- (d)

Q5. ‘विंबलडन जूनियर पुरुष चैंपियनशिप’ का खिताब किसने जीता?

(a) शांग जुन्चेग

(b) समीर बनर्जी

(c) विक्टर लिलोव

(d) ब्रुनो कुजुहारा

Ans:- (b)

Q6. हाल ही में AIFF पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 का खिताब किसे दिया गया?

(a) अर्जुन कुमार

(b) सुनील छेत्री

(c) संदेश झिंगन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q7. हाल ही में कौन ‘FIDE विश्व कप 2021’ का विजेता बना है?

(a) सेरगी कार्जाकिन

(b) पेंटाला हरिकृष्णा

(c) मैग्नस कार्लसन

(d) जान – क्रिजिस्तोफ़ डूडा

Ans:- (d)

Q8. ‘लियोनेल मेस्सी’ किस फुटबॉल क्लब में शामिल हो गए हैं?

(a) एंगर्स SCO

(b) क्लेरमोंट फुट 63

(c) पेरिस सेंट जर्मन

(d) ओलंपिक लियोनिस

Ans:- (c)

Q9. भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कौन है?

(a) नरेद्र बत्रा

(b) थॉमस बॉक

(c) जर्नादन गहलोत

(d) ज्ञानेन्द्र निकोबाम

Ans:- (a)

Q10. टोक्यों ओलंपिक में कुल कितने खेल आयोजित किए गए?

(a) 33

(b) 339

(c) 18

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q11. भाला फेंक दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 16 अगस्त

(b) 30 अगस्त

(c) 7 अगस्त

(d) 29 अगस्त

Ans:- (c)

Q12. वर्ष 2022 में 22 में राष्ट्रमंडल खेल का आयोजन कहां पर होगा?

(a) बर्मिंघम

(b) गोल्डकोस्ट

(c) दिल्ली

(d) हाँगजाउ

Ans:- (a)

Q13. पंकज आडवाणी किस खेल से संबंधित है?

(a) स्नूकर और बिलियर्ड्स

(b) तीरंदाजी

(c) शतरंज

(d) टेबल टेनिस

Ans:- (a)

Q14. 18 जून 2021 को मिल्खा सिंह का कोरोनावायरस के कारण निधन हो गया वे किस खेल से संबंधित थे?

(a) फुटबॉल

(b) पोलो

(c) घुड़सवार

(d) एथलीट

Ans:- (d)

Q15. यूएस ओपन 2021 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?

(a) नोवाक जोकोविच

(b) डेनियल मेदवेदेव

(c) सोमदेव देववर्मन

(d) लिएंडर पेस

Ans:- (b)

Read More:-

RRB Group D 2022 Sports GK Question: रेलवे की पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं स्पोर्ट्स से ये सवाल, अभी पढ़े

RRB Group D Static GK Practice Set 4: ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है ‘स्टैटिक जीके’ की यह 15 प्रश्न एक बार जरूर पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिए ‘स्पोर्ट्स करंट अफेयर्स’ (RRB Group D Exam 2022 Sports Current Affairs) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version