RRB Group D
RRB Group D Static GK प्रैक्टिस सेट 1: परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सामान्य ज्ञान’ के 20 संभावित सवाल, डालें एक नजर
RRB Group D 2022 static GK: रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 23 फरवरी 2022 से परीक्षा आयोजित करने जा रहा है, ग्रुप डी के लगभग 1.03 लाख रिक्त पदों पर भर्ती के लिए देशभर के एक करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, ऐसे में परीक्षा में कॉन्पिटिशन बहुत टफ होने वाला है, इसलिए परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए जरूरी है एक विशेष रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना आवश्यक है I इस आर्टिकल में हम ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो ग्रुप की परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, परीक्षा से पूर्व इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ ले I
परीक्षा से पूर्व ‘सामान्य ज्ञान’ के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—Static GK Practice Set Paper for RRB Group D Exam 2022
1. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक मेगास्थनीज ने लिखी है?
(A) हर्षचरित
(B) मालविकाग्निमित्रम्
(C) इंडिका
(D) याज्ञवल्क्य स्मृति
Ans- C
2. टोकन, क्रेडिट या घन के उपयोग के बिना वस्तुओं या सेवाओं के प्रत्यक्ष विनिमय के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?
(A) वस्तु- मुद्रा (Commodity)
(B) व्यापार संतुलन (Balance of trade)
(C) हिसाब का मिलान (Tallies)
(D) वस्तु विनिमय (Barter)
Ans- D
3. यूएन (UN) शांति सेना को वर्ष में शांति के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया।
(A) 1899
(B) 2000
(C) 1988
(D) 1945
Ans- C
4. धनुर्वेद, यजुर्वेद का उपवेद है। इसका संबंध निम्न में से किससे है?
(A) चिकित्सा से
(B) वास्तुकला से
(C) कला एवं संगीत से
(D) युद्ध कौशल से
Ans- D
5. प्रशुल्क और व्यापार पर सामान्य समझौता (The General Agreement on Tariffs and Trade) किस वर्ष अस्तित्व में आया?
(A) 1950
(B) 1995
(C) 1945
(D) 1948
Ans- D
6. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का पहला बड़ा लौह और इस्पात संयंत्र है?
(A) स्टरलाइट इस्पात संयंत्र
(C) टिस्को (TISCO)
(D) बोकारो इस्पात संयंत्र
(B) भिलाई इस्पात संयंत्र
Ans- C
7. संगीत के क्षेत्र में पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाले पहले रैपर का नाम है।
(A) जॉयनर लूकास (Joyner Lucas )
(B) कड्रिक लैमर (Kendrick Lamar)
(C) जे. कोले (J. Cole)
(D) ऐमिनेम (Eminem )
Ans- B
8. निम्नलिखित में से कौन तारयुक्त ब्रॉडबैंड नहीं है?
(A) डायल-अप
(B) केबल
(C) सैटेलाइट
(D) डिजिटल सब्स्क्राइबर लाइन
Ans- C
9. ब्रिटिश शासन के दौरान भारत का अंतिम गवर्नर जनरल और पहला वायसराय कौन बना?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) सर जॉन मैकफर्सन
(C) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(D) लॉर्ड डलहौजी
Ans- A
10. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की पहली भारतीय महिला न्यायाधीश कौन थी?
(A) आर. भानुमति
(B) इंदु मल्होत्रा
(C) इंदिरा बनर्जी
(D) फातिमा बीबी
Ans- D
11. URL, http://www.d2h.com/login.php में कौन-सा घटक वेव पेज के साथ की पहचान करता है?
(A) https:
(B) /login.php
(C) www.d2h.com
(D) //www
Ans- B
12. निम्नलिखित में से किसे विश्व के सर्वोच्च युद्धक्षेत्र के रूप में जाना जाता है?
(A) नन्दा देवी ग्लेशियर
(B) गंगोत्री ग्लेशियर
(C) सियाचिन ग्लेशियर
(D) राथोंग ग्लेशियर
Ans- C
13. भारत में विधानसभा चुनाव में उपरोक्त में से कोई नहीं (NOTA) विकल्प का पहली बार इस्तेमाल कब किया गया था?
(A) अक्टूबर 2000
(B) जनवरी 1950
(C) नवम्बर 2013
(D) अगस्त 1947
Ans- C
14. भारत में पहली मेट्रो ट्रेन कब और कहाँ शुरू हुई थी?
(A) 24 अक्टूबर, 1984 को कोलकाता में
(B) 15 अगस्त, 1947 को दिल्ली में
(C) 2 अक्टूबर, 1945 को बैंगलोर में
(D) 26 जनवरी, 1950 को बॉम्बे में
Ans- A
15. निम्नलिखित में से किस शहर को ‘पूर्व का स्कॉटलैंड’ कहा जाता है?
(A) इम्फाल
(B) शिलांग
(C) आइजोल
(D) सिलचर
Ans- B
16. कुटीर उद्योग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(A) इसमें उन्नत तकनीक कौशल की जरूरत होती है।
(B) इसमें गृह उद्योग शामिल होते हैं।
(C) इसमें स्थानीय कच्चे माल का उपयोग किया जाता है।
(D) इसमें परिवार या अल्पकालिक श्रमिकों का उपयोग किया जाता है।
Ans- A
17. निम्नलिखित में से कौन-सी नृत्य शैली राजस्थान से संबंधित नहीं है?
(A) गणगौर,
(B) लावणी
(C) घूमर
(D) कालबेलिया
Ans- B
18. भारत सरकार का सर्वोच्च विधि अधिकारी कौन होता है?
(A) भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
(B) राज्य के महाधिवक्ता
(C) सशस्त्र सैन्य दल (Gendarmerie) के मेजर जनरल
(D) भारत के महान्यायवादी
Ans- D
19. नीति (NITI) आयोग भारत सरकार का एक पॉलिसी थिंक टैंक हैं इसने को प्रतिस्थापित किया है।
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(B) भारत के निर्वाचन आयोग
(C) भारत के वित्त आयोग
(D) भारत के योजना आयोग
Ans- D
20. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित है?
(A) भुवनेश्वर
(B) सिलीगुड़ी
(C) हैदराबाद
(D) कोलकाता
Ans- D
यह भी पढ़ें…….
Sports Current Affairs 2021 for RRB Group D Click Here
Important Questions for Tokyo Olympic 2021 Click Here
इस आर्टिकल में हमने RRB Group D में पूछे जाने वाले ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (RRB group D static GK) का अध्ययन किया, जो 23 फ़रवरी 2022 से शुरू होने वाली रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।