RRB Group D
RRB Group D Exam 2022: फेज 3 की परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े ऐसे प्रश्न अभी पढ़े!
General Knowledge Question For RRB Group D: लंबे समय से टलती आ रही रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त से आयोजित की जा रही है, पहले एवं दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है 8 सितंबर से 19 सितंबर तक तीसरे चरण की परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसमें देश भर से अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं यदि आप भी रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां पर हम आपके लिए ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं यूपी जो कि परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों को एक नजर अवश्य पढ़ ले।
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है यह प्रश्न—RRB Group D General Knowledge Questions and Answers
Q.1 टाइगर वुड्स किस खेल से संबंधित है ?
Tiger Woods is related to which sport?
(a) पोलो / Polo
(b) स्नूकर / Snooker
(c) गोल्फ / Golf
(d) टेनिस / Tennis
Ans- c
Q.2 ‘गोलकुंडा’ कहाँ अवस्थित है ?
Where is ‘Golconda’ located?
(a) बीजापुर / Bijapur
(b) हैदराबाद / Hyderabad
(c) मैसूर / Mysore
(d) चेन्नई / Chennai
Ans- b
Q.3 ‘हम्पी’ का खुला संग्रहालय किस राज्य में है ?
In which state is the open museum of ‘Hampi’?
(a) कर्नाटक / Karnataka
(b) राजस्थान / Rajasthan
(c) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu
Ans- a
Q.4 निम्नलिखित में से कहाँ कोई रेलवे मुख्यालय नहीं है ?
Which of the following is not a railway headquarters?
(a) हुबली / Hubli
(b) हाजीपुर / Hajipur
(c) बिलासपुर / Bilaspur
(d) अहमदाबाद / Ahmedabad
Ans- d
Q.5 सानिया मिर्जा संबंधित है –
Sania Mirza is related to –
(a) एथलेटिक्स से / from athletics
(b) फिल्म से / from movie
(c) निशानेबाजी से / by shooting
(d) टेनिस से / from tennis
Ans-d
Q.6 ‘सेलेब्रम’ संबंधित है
‘Celebrum’ is related to –
(a) यकृत से / from the liver
(b) हृदय से / from heart
(c) मस्तिष्क से / from brain
(d) नाडी से / from pulse
Ans- C
Q.7 महाबलेश्वर अवस्थित है?
Mahabaleshwar is located at –
(a) गुजरात में / Gujarat
(b) महाराष्ट्र में / Maharashtra
(c) हिमाचल प्रदेश में / Himachal Pradesh
(d) मध्य प्रदेश में / Madhya Pradesh
Ans- b
Q.8 अयप्पा का मंदिर अवस्थित है –
The temple of Ayyappa is located at –
(a) केरल में / Kerala
(b) कर्नाटक में / Karnataka
(c) तमिलनाडु में / Tamil Nadu
(d) गुजरात में / Gujarat
Ans- a
Q.9 ‘डायलेक्सिया’ संबंधित है –
‘Dilexia’ is related to –
(a) बेमेल अक्षरों को पढने में कठिनाई से / Difficulty reading mismatched letters
(b) हार्ट से / by heart
(c) बच्चों की एक प्रकार के बीमारी से / children’s disease
(d) वृद्धों की बीमारी से / from old age
Ans- a
Q.10 भारत का मानक समय रेखा किस शहर से होकर गुजरती है?
The standard time line of India passes through which city ?
(a) जयपुर / Jaipur
(b) कोलकाता / Kolkata
(c) अहमदाबाद / Ahmedabad
(d) इलाहाबाद / Allahabad
Ans- d
Q.11 ‘फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर’ का मुख्यालय कहाँ है ?
Where is the headquarter of ‘Forest Research Centre’?
(a) कोलकाता / Kolkata
(b) शिमला / Shimla
(c) हैदराबाद / Hyderabad
(d) देहरादून / Dehradun
Ans- d
Q.12 ‘कुचीपुडी’ कहाँ का नृत्य है ?
Where is the dance of ‘Kuchipudi’?
(a) गुजरात / Gujarat
(b) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(c) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
(d) केरल / Kerala
Ans- c
Q.13 इनमें से कौन भिन्न है ?
Which of these is different?
(a) जाफना / Jaffna
(b) हल्दिया / Haldia
(c) गढ़ चिरौली / Garhchiroli
(d) थिम्पू / Thimphu
Ans- d
Q.14 सौर मंडल में कौनसा अत्यधिक तीव्र (चमकीला) ग्रह है ?
Which is the brightest (brightest) planet in the solar system?
(a) मंगल / Mars
(b) बुध / Mercury
(c) शनि / Saturn
(d) शुक्र / Venus
Ans- d
Q.15 हेली धूमकेतु पुन: किस वर्ष दिखाई पडेगा ?
Halley’s Comet again: in which year will it be visible?
(a) वर्ष 2062
(b) वर्ष 2066
(c) वर्ष 2060
(d) वर्ष 2066
Ans- a
Read More:-
रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।