RRB Group D

RRB Group ‘D’ 2022: जनरल अवेयरनेस/करंट अफेयर्स के ये टॉपिक दिलाएँगे परीक्षा में अधिक अंक, जानें कौनसे टॉपिक हैं महत्वपूर्ण

Published

on

RRB Group D Exam Most Scoring Topics: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि आरआरबी द्वारा ग्रुप ‘डी’ की परीक्षाएँ 17 अगस्त 2022 से कराई जाएंगी। आरआरबी द्वारा ये परीक्षा कम्प्युटर माध्यम से विभिन्न चरणों में आयोजित कराई जाएगी। चूंकि परीक्षा के लिए अब केवल 1 माह का समय है, अभ्यर्थी अवश्य ही अपनी तैयारी में लगे होंगे। ऐसे में यदि अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण व अधिक स्कोरिंग टॉपिक की सूची मिल जाए, तो यह उन्हें परीक्षा की तैयारी में सहायता प्रदान करेगी।

जानें! क्या है परीक्षा का एक्ज़ाम पैटर्न

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि आरआरबी द्वारा ग्रुप ‘डी’ की परीक्षा एक कम्प्युटर आधारित परीक्षा है। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को 90 मिनट की समयावधि में कुल 100 प्रश्न हल करने होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थी को 1 अंक मिलता है। परीक्षा में ⅓ फीसदी नेगेटिव मार्किंग की जाती है, अतः प्रत्येक गलत उत्तर पर ⅓ अंक काटे जाते हैं। परीक्षा में किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं, इसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है-

RRB Group D Exam Pattern 2022

SubjectNumber of questions Maximum Marks
Mathematics2525
General Science2525
General Intelligence and Reasoning3030
General Awareness and Current Affairs2020
Total100 100

Note- PwD उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा परीक्षा के लिए 30 मिनट अधिक दिये जाते हैं।

लगभग 1 लाख रिक्त पदों पर कराई जाएगी नियुक्ति

आरआरबी ग्रुप ‘डी’ की परीक्षा गैंगमैन, की-मैन, हेल्पर, खलासी, लाइनमैन एवं सिग्नल-ट्रैकमैन जैसे पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जाती है। इस वर्ष आरआरबी द्वारा इस परीक्षा के जरिये लगभग 1.03 लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। बता दें, कि इस वर्ष ग्रुप ‘डी’ की परीक्षा के लिए तकरीबन 1 करोड़ 15 लाख अभ्यर्थियों नें आवेदन किया है। 

जनरल अवेयरनेस/करंट अफेयर्स के इन टॉपिक्स से पूछे जाते है सबसे अधिक सवाल (RRB Group D Exam Most Scoring Topics-GK/GS)

परीक्षा में अभ्यर्थियों को 90 मिनट में कुल 100 प्रश्न हल करने होते हैं, अतः अभ्यर्थियों के पास प्रत्येक प्रश्न हल करने के लिए अधिक समय नहीं रहता है। चूँकि जनरल अवेयरनेस/करंट अफेयर्स के उत्तर पूर्व निर्धारित रहते हैं, इन्हें हल करने में अधिक समय नहीं लगता। ये प्रश्न परीक्षा में समय बचाने में सहायता करते है। इसलिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी इस विषय की तैयारी अच्छे से करें। 

अभ्यर्थियों की सहायता के लिए इस विषय के ऐसे टॉपिक जिनसे अधिक प्रश्न आने की संभावनाएं हैं तथा जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, उनकी सूची हम आपके लिए लेकर आए हैं- 

Current Affairs-

अंतरराष्ट्रीय समाचार, राष्ट्रीय समाचार, खेल, नवीनतम नियुक्तियाँ, सरकारी योजनाएँ, कोविड 19 महत्वपूर्ण तथ्य, ओलंपिक, ब्रांड A, रिपोर्टें, रैंक और इंडेक्स, नवीनतम पुस्तकें और लेखक, सैन्य अभ्यास, शिखर सम्मेलन, पुरस्कार, विज्ञान और तकनीकी, शोक संदेश, महत्वपूर्ण कंपनियों के सीईओ, नवीनतम आविष्कार, नवीनतम जीआई टैग, महत्वपूर्ण विधेयक और अधिनियम, नए राज्यपाल एवं सीएम, चुनाव, नवीनतन सरकारी निकाय, सूप्रीम कोर्ट का ताजा फैसला, नवीनतम रेलवे समाचार, बजट, रेल बजट, अंतर से सकल घरेलू उत्पाद का पूर्वानुमान, संगठन, people in news तथा विविध।

General Awareness-

  • Static GK 

भारत और विश्व में सबसे लंबा, बड़ा, छोटा 

विश्व के प्रमुख संगठन व उनके मुख्यालय 

मुख्य बांध, नदियां, झरनें 

राज्यों के लोक नृत्य 

अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखाएँ 

राजधानी व मुद्रा 

भारत के प्रमुख राजमार्ग 

लेखक व उनकी पुस्तकें 

भारत व विश्व में प्रथम महिला तथा पुरुष 

भारत के प्रमुख शोध संस्थान 

  • History 

प्रमुख तिथियाँ 

जैन धर्म/बोद्ध धर्म

वंश व उनके शासक (क्रम) 

पुरानी पुस्तकें व उनके लेखक + वेद 

गांधी आंदोलन व दिनांक 

कांग्रेस अधिवेशन + कांग्रेस की स्थापना 

दिल्ली सल्तनत का क्रम 

1900 के बाद की प्रसिद्ध तिथियाँ 

  • Geography 

भारत की नदियां, झील, बांध, जलप्रपात 

गृहों से जुड़े प्रश्न (Solar System) 

राष्ट्रीय सीमा 

मुख्य बन्दरगाह 

नदी तंत्र (गंगा, सिंधु, ब्रह्मपुत्र) 

पर्वतीय भाग (हिमाद्रि, शिवालिक) 

  • Polity + Economics

बैंक स्थापना व विलय 

पंचवर्षीय योजना 

नीति व वित्त आयोग 

भारत का संविधान (Articles) 

राज्यपाल व मुख्यमंत्री

इस आर्टिकल में हमने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए जनरल अवेयरनेस/करंट अफेयर्स के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स (RRB Group D Exam Most Scoring Topics) शेअर किए है जिनसे परीक्षा में हमेशा सवाल पूछे जाते है। रेलवे भर्ती परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े join Link नीचे दी गई है।

ये भी पढ़ें-

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सामान्य ज्ञान’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़े!

RRB Group D 2022: 17 अगस्त से प्रारंभ होने वाली ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘प्रजनन तंत्र’ से जुड़े यह सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version