RRB Group D

RRB Group ‘D’ 2022 Most Scoring Topics: ग्रुप ‘डी’ परीक्षा के लिए बचे हैं केवल 15 दिन, करेंट अफेयर्स के ये टॉपिक दिलाएँगे अधिक अंक

Published

on

RRB Group ‘D’ 2022 Most Scoring Topics: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि आरआरबी द्वारा ग्रुप ‘डी’ की परीक्षाएँ 17 अगस्त 2022 से आयोजित कराई जाएगी। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, वे इस समय परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे। चूंकि परीक्षा के लिए अब अधिक समय नहीं है, अभ्यर्थी ये जानने के लिए उत्सुक होंगे कि परीक्षा में किन टॉपिक से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं। ताकि वे इस बचे हुए समय में परीक्षोपयोगी महत्वपूर्ण टोपिकों को अच्छे तैयार कर लें।

इस समय में यदि परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण तथा स्कोरिंग टॉपिक की सूची अभ्यर्थी को मिल जाए, तो वे परीक्षा की तैयारी को एक नया आयाम दे सकते हैं। अतः आप अभ्यर्थियों की सहायता के लिए आज हम करेंट अफेयर्स विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक की सूची लेकर प्रस्तुत हुए हैं। महत्वपूर्ण टॉपिक जानने के लिए आप हमारे साथ अंत तक जुड़े रहिए। 

करेंट अफेयर्स के ये टॉपिक दिलाएँगे परीक्षा में अधिक अंक

आपको बता दें, आरआरबी ग्रुप ‘डी’ की परीक्षा में 20 प्रश्न जनरल अवेयरनेस एंड करेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाते हैं। जिनमें से लगभग 10 प्रश्न करेंट अफेयर्स विषय भाग से पूछे जाते हैं। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को विगत कितने समय का करेंट अफेयर्स पढ़ना होगा, इसके कौनसे टॉपिक से अधिक प्रश्न आने की संभावनाएं हैं, इसकी जानकारी हम इस लेख के माध्यम से आपको देंगे।

करेंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण टॉपिक (RRB Group ‘D’ 2022 Most Scoring Topics)

  • रेलवे करेंट अफेयर्स (Railway Current Affairs)- वर्तमान में हुई वे सभी घटनाएँ जो रेल विभाग से संबन्धित हों। 
  • प्रमुख पदाधिकारी (Chief Officers)- वर्तमान में देश के प्रमुख उच्च पदों पर किन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। प्रमुख पद जैसे कॉम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल (CAG), थल सेना प्रमुख, नौ सेना प्रमुख, वायु सेना प्रमुख, चीफ़ इलैक्शन कमिश्नर (CEC), कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स (CGA), एटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया (AGI), नेशनल इन्वैस्टिगेशन एजन्सि (NIA) प्रमुख, नीति आयोग प्रमुख तथा रॉ (RAW) प्रमुख तथा अन्य। 
  • मोदी मंत्रिमंडल (Modi Cabinet Minister)- वर्तमान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्री मण्डल में शिक्षा मंत्री, जल शक्ति मंत्री, विदेश मंत्री, कानून मंत्री, पर्यावरण मंत्री, इस्पात मंत्री, कृषि मंत्री तथा अन्य पदों पर कौन पदस्थ है। 
  • सैन्य अभ्यास (Military Exercise)- भारत के अन्य देशों के साथ हुए सैन्य अभ्यासों के नाम तथा वे किन देशों के साथ हुए हैं। जैसे हैंड इन हैंड सैन्य अभ्यास, युद्ध अभ्यास, सूर्य किरण सैन्य अभ्यास, संप्रीति सैन्य अभ्यास, इंद्र सैन्य अभ्यास, SLINEX सैन्य अभ्यास, धर्मा गौर्डियन अभ्यास तथा अन्य। 
  • सूचकांक (Index)- वर्तमान परिस्थिति में भारत संबन्धित सूचकांक में किस स्थान पर है तथा इनमें शीर्ष पर कौनसा देश है। जैसे भ्रष्टाचार बोध सूचकांक, वैश्विक भूख सूचकांक, शांति सूचकांक, प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक, खुशहाली सूचकांक, पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक, जलवायु परिवर्तन सूचकांक तथा अन्य। 
  • दिवस एवं थीम (Day and Theme)- हाल ही में प्रमुख कौनसे दिवस मनाए गए हैं तथा उनकी इस वर्ष की थीम क्या थी। प्रमुख दिवस जैसे जनसंख्या दिवस, योग दिवस, रेडक्रॉस दिवस, ओज़ोन दिवस तथा अन्य।
  • खेल (Sports)- खेल से संबन्धित हालिया खबरें। कौनसी प्रतियोगिताएं आयोजित हुई हैं, कौनसा खिलाड़ी विजयी हुआ है। आईपीएल, विश्व कप, अंडर 19, बैडमिंटन तथा आगामी खेल प्रतियोगिता से संबन्धित खबर आदि।

ये भी पढ़ें-

RRB Group D Final Revision MCQ: विज्ञान के अंतर्गत ऊर्जा एवं शक्ति पर आधारित इन सवालों से करें ग्रुप डी परीक्षा की फाइनल तैयारी!

RRB Group D: रेलवे परीक्षा में पूछे जाएंगे अंतिम 6 महीनों के घटनाक्रम से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version