Uncategorized
RRB Group D Exam 2022: रेलवे ग्रुप डी भर्ती के इन परीक्षार्थियों के लिए राहत भरी खबर, अब 10 अगस्त अपलोड कर सकते हैं मार्क्स
RRB Group D Exam 2022 Update: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उन सभी अप्रेंटिस परीक्षार्थियों के लिए राहत भरी खबर है जिन्होंने अभी तक अप्रेंटिसशिप के मार्ग अपलोड नहीं किए हैं. दरअसल इन अभ्यर्थियों को 31 जुलाई तक CCAAs (Course Completed Act Apprentices) एनसीवीटी परीक्षा से संबंधित अंकों की डिटेल संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर अपलोड करनी थी जिसे अब बढ़ाकर 10 अगस्त कर दिया गया है.
आपको बता दें कि सीसीएए डॉक्युमेंट सिर्फ वही अभ्यर्थी अपलोड कर पाएंगे जिन्होंने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि (12 अप्रैल 2019) को या इससे पहले अपनी अप्रेंटिसशिप कोर्स को पूरा कर लिया था.
रेलवे अप्रेंटिस अभ्यर्थियों को ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में मिलेगा फायदा
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उन सभी अभ्यर्थियों को फायदा होगा जिन्होंने रेलवे अप्रेंटिस कंप्लीट कर ली है बता दें कि अप्रेंटिस एक्ट 2016 के तहत भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के 1,03769 पदों पर भर्ती में 20 फ़ीसदी पद अप्रेंटिस युवाओं के लिए आरक्षित रखे हैं याने कि रेलवे प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण प्राप्त अप्रेंटिस युवाओं को रेलवे भर्ती परीक्षा की मेरिट लिस्ट में वेटेज दिया जाएगा. इसके साथ ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी छूट का प्रावधान किया गया है.
17 अगस्त से शुरू हो रही है रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2022 से ऑनलाइन CBT MODE में किया जाएगा. जिसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है. परीक्षार्थियों के परीक्षा शहर की जानकारी परीक्षा के 10 दिन पूर्व संबंधित आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी जबकि परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व जारी होंगे.