RRB Group D
[25 August All Shift] RRB Group D Maths Questions: 25 अगस्त की सभी Shift में गणित से पूछे गए सवालों का लेवल, यहां जाने!
RRB Group D Math Exam Analysis based Questions: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एक लाख से अधिक पदों पर एक लाख से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के आयोजन का क्रम जारी है जिसके पहले चरण की परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं जिसमें सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की उपस्थिति 50% से भी कम रही इसके साथ ही दूसरे चरण की परीक्षा 26 अगस्त 2022 से प्रारंभ हैं यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है, तो यहां हम 25 अगस्त को आयोजित परीक्षा के एनालिसिस के आधार पर ‘गणित’ से पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवालों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनसे आप परीक्षा में पूछे जा रहे सवालों के पैटर्न को आसानी से समझ सके.
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं गणित के कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें—railway group d Exam 2022 25 August all shift maths analysis questions
1. दो संख्याओं का LCM और HCF क्रमश: 5 और 120 है और उनका योग 55 है। संख्याओं के व्युक्तक्रमों का योग ज्ञात करे ।
Ans. 11/120
2. 1083 में कौन सी संख्या गुणा करे यह एक पुर्ण वर्ग बन जाये।
Ans. 3
3. माध्य= 63
बहुलक = 24
माध्यिका = ?
Ans. 50
5. किसी समचतुर्भुज का परिमाप 52 है तथा विकर्ण की लम्बाई 10 है तो समचतुर्भज का क्षेत्रफल ज्ञात करे।
Ans. 120
7. A, B से दो गुना अधिक कार्य कुशल है यदि दोनों मिलकर किसी काम को 36 दिनों में कर सकते है, तो A अकेला उस काम को कितने दिनों में करेगा।
Ans. 108
8. समान लम्बाई की दो ट्रेने जिनकी चाल क्रमश: 55 मीटर / सेकंड तथा 45 मीटर / सेकंड है एक दूसरे को 26 सेकंड में पार करती है तो प्रतेक ट्रेन की लम्बाई ज्ञात करे।
Ans. 130CM
9. (1+tan²∅) (1-sin∅) (1 + sin∅) ?
Ans. 1
10. 2000 रुपये पर 4.5% और 5.5% प्रतिवर्ष साधारण व्याज की दर से 2 वर्षों का ब्याज का अंतर ज्ञात करे।
Ans. 40
11. 2000 रुपये की वस्तु को 15% और 20% के दो क्रमिक छूटो पर बेचा जाता है तो उसका विक्रय मूल्य ज्ञात करे।
Ans. 1360
12. 1 + 3 + 5 + ……. + 31 = ?
Ans. 256
13. किसी गोले की त्रिज्या 7 सेमी. है तो उसका सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात करे।
Ans. 616
14. किसी द्विघातीय समीकरण की एक मूल दूसरे का आधा है तो समीकरण क्या होगा।
Ans. x² – 3ax + 2a² = 0
15. किसी चतुर्भुज PQRS की कोणों का अनुपात 10:53 2 है तो 3P+ 2R का मान ज्ञात करे।
Ans. 648
4. 10 प्रतिशत प्रतिवर्ष साधारण ब्याज की दर से कोई राशि कितने वर्षों में दो गुना हो जायेगी।
Ans. ?
Read more:
उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में 25 अगस्त की सभी शिफ्ट में ‘Maths’ से पूछे गए इन सवालों (RRB Group D Math Exam Analysis based Questions) अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।
Anand
August 26, 2022 at 8:33 PM
10
Dhiraj
August 29, 2022 at 11:33 AM
10