RRB Group D
RRB Group D Exam Analysis: अगली Shift में शामिल होने से पूर्व, 26 अगस्त को पूछे गए गणित के इन सवालों को एक नजर पढ़ें
RRB Group D Exam Analysis Maths Memory Based Question: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी की Phase-2 की परीक्षाओं के आयोजन का क्रम जारी है. जिसमें रोजाना लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं इसके साथ ही बोर्ड के द्वारा Phase-3 की परीक्षाओं की दिनांक भी जारी कर दी गई है यह परीक्षाएं 8 सितंबर से 19 सितंबर तक चलेंगी. यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है यहां हम पिछली परीक्षा के एनालिसिस आधार पर गणित से पूछे गए कुछ सवाल लेकर आए हैं, जिनका अध्ययन आपको परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार अवश्य करना चाहिए.
गणित के ऐसे सवाल जो 26 अगस्त को आयोजित रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं—RRB group D exam analysis 24th August all shift Maths Question
1. 9 – 3 + 21 ÷ 7 X 19
Ans. 53
2. A : B : C : D = 5 : 4 : 7 : 9 है D – C = 600 है तो D = ?
Ans. 2700
3. A और B मिलकर किसी काम को 10 दिनों करते है B और C उसी काम को 12 दिनों में करते है तथा C और A उसी काम को 15 दिनों में करते है ABC मिलकर उस काम को कितने दिनों कर सकते है।
Ans. 40
4. एक घनाभ की लम्बाई 12 cm चौडाई 25 तथा ऊँचाई = 4cm है तो घनाभ का कुल सतह का क्षेत्रफल ज्ञात करे।
Ans. 896
5. a²+b²=34 ab=15 है तो a+b/a-b
Ans. 4
6. यदि वस्तु का अंकित मूल्य 1000 है यदि 10% और x % के दो क्रमिक छोटों के बाद ₹720 में बेचा जाता है तो x का मान ज्ञात करें?
Ans. 20
7. A और B किसी काम को 4 दिन में कर सकते हैं यदि A,B से 6 दिन कम लेता है तो B अकेला उस काम को कितने दिन में करेगा।
Ans. 4
8. दो टेबल और तीन कुर्सी का मूल्य ₹600 है यदि एक टेबल का मूल्य कुर्सी के मूल्य से ₹250 ज्यादा है तो एक टेबल का मूल्य ज्ञात करें?
Ans. 282
9. 18 से लेकर 32 तक की सभी अभाज्य संख्याओं का योग बताइए?
Ans. 102
10. 70 संख्याओं का औसत 40 है यदि प्रत्येक संख्या को 20 से गुणा करते हैं तो नया औसत क्या आएगा?
Ans. 40/20
11. 0.25 और 0.64 का मध्य अनुपात क्या है?
Ans. 0.4
12. एक अर्ध वृत्त की त्रिज्या 14 सेंटीमीटर है तो उसका पेरीमीटर बताइए?
Ans. 72
13. Cosec2 A = sec (A – 15) है A का मान ज्ञात कीजिए?
Ans. 35
14. 9 – 3 + 21 / 7 x 19 मान ज्ञात करो?
Ans. 63
Read more:
उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में 25 अगस्त की सभी शिफ्ट में ‘Maths’ से पूछे गए इन सवालों (RRB Group D Exam Analysis Maths Memory Based Question) अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।