RRB Group D

RRB Group D Exam: सभी शिक्टों में पूछे जा रहे हैं वर्ष 2022 में हुई ‘नियुक्तियों’ से जुड़े ऐसे सवाल अभी पढ़ें

Published

on

Appointments 2022 Current Affairs For RRB Group D: रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आयोजित की जा रही ग्रुप डी परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षाएं वर्तमान में चल रही है, 8 सितंबर से 19 सितंबर तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा में देश भर से अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, बोर्ड के द्वारा चौथे चरण की परीक्षा तिथि (19 सितंबर से 7 अक्टूबर 2022) भी जारी कर दी गई है। यदि आप की भी परीक्षा आने वाले दिनों में होने वाली है तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए वर्तमान में हुई सभी नियुक्तियों से जुड़े सवाल लेकर आए हैं जो कि आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए पढ़ें नियुक्तियों से संबंधित प्रश्न—Top MCQ On Appointments 2022 For RRB Group D Exam 2022

Q1: भारत के 14th उपराष्ट्रपति कौन हैं ?

A) श्री जगदीप धनखड़

B) द्रोपदी मुर्मू

C) वेंकैया नायडू

D) रामनाथ कोविंद

Ans- A

Q2: भारत के 49th मुख्य न्यायाधीश से कौन हैं?

A) केके वेणुगोपाल

B) एन. वी. रमना 

C) कमलेश व्यास

D) उदय उमेश ललित

Ans- D

Q3: महिला आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?

A) सुनिधि चंद्रा

B) रेखा शर्मा

C) अरविंद कुमार

D) सुबोध कुमार जायसवाल

Ans- B

Q4: भारत के 15th राष्ट्रपति कौन हैं ? ( 25 July 2022) के बाद ।

A) श्री जगदीप धनखड़

B) द्रोपदी मुर्मू 

C) वेंकैया नायडू 

D) रामनाथ कोविंद

Ans- B

Q5: भारत के 13th उपराष्ट्रपति कौन थे ?

A) श्री जगदीप धनखड़

B) द्रोपदी मुर्मू

C) वेंकैया नायडू

D) रामनाथ कोविंद

Ans- C

Q7: भारत के मुक्ष्य चुनाव आयुक्त कौन हैं ?

A) सुशिल चन्द्र

B) सुरेश एन पटेल

C) अरविंद कुमार

D) राजीव कुमार

Ans- D

Q8: भारत के 15th वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन हैं ?

A) पीसी मोडी

B) एनके सिंह

C) सुनील अरोड़ा

D) नरिंदर बत्रा

Ans- B

Q9 : भारत का सॉलिसिटर जनरल कौन हैं ?

A) तुषार मेहता

B) ऋषि कुमार शुक्ला

C) सिवन के.

D) अनीता करवाल

Ans- A

Q10 : भारत के केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री कौन है ?

A) श्री गिरिराज सिंह

B) भूपेंद्र यादव

C) रमेश पोखरियाल

D) हर्षवर्धन

Ans- A

Q11 पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री कौन है ?

A) अरविंद गणपत सावंत

B) भूपेंद्र यादव

C) रमेश पोखरियाल

D) हर्षवर्धन

Ans- B

Q12 : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का अध्यक्ष कौन हैं ?

A) तुषार मेहता

B) ऋषि कुमार शुक्ला

C) एस सोमनाथ

D) अनीता करवाल

Ans- C

Q13 : तमिलनाडु का मुख्यमंत्री कौन हैं ?

A) बिप्लब कुमार देब

B) योगी बिप्लब दास

C) वी नारायणसामी

D) एम.के. स्टालिन

Ans- D

Q14 : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं ?

A) कॉनराड संगमा

B) जय राम ठाकुर

C) नेफियू रियो

D) एन बीरेन सिंह

Ans- B

Q15 : सूचना एवं प्रसारण मंत्री कौन है ?

A) स्मृति जुबिन ईरानी

B) डीवी सदानंद गौड़ा

C) अनुराग ठाकुर

D) पीयूष गोयल

Ans- C

Read More:-

RRB Group D Exams: सभी शिफ्टों में पूछे जा रहे हैं ‘भाषा’ से जुड़े सवाल यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

RRB Group D Exam: ‘कार्य ऊर्जा एवं शक्ति’ से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल पूछे जा रहे हैं ग्रुप डी परीक्षा में जरूर पढ़ें!

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version