RRB Group D
RRB Group D Exam Analysis: ‘GK’ और ‘करंट अफेयर्स’ के 15 ऐसे सवाल, जो रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में पूछे जा रहे हैं, अभी पढ़े!
RRB Group D Exam Analysis Based GK GA MCQ: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यहां पर हम सामान्य ज्ञान और जनरल अवेयरनेस से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं। जोकि आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं। 17 अगस्त से प्रारंभ हो चुकी ग्रुप डी परीक्षा में प्रतिदिन हजारों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। यदि आप भी रेलवे भर्ती परीक्षा देने जा रहे हैं, तो इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।
आपको बता दें कि ग्रुप डी परीक्षा कई फेस में आयोजित की जाएगी। जिसमें से फेस वन की परीक्षा 17 से 25 अगस्त तक चलेगी एवं इसके बाद फेस 2 की परीक्षा 26 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के अनुसार यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो कि इस प्रकार है ।
सामान्य ज्ञान और जनरल अवेयरनेस से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न— RRB Group D GK and GA Important MCQ
1. Always occurs in photochemical haze……./ प्रकाश रासायनिक धुंध में सदैव होता है?
(a) ozone / ओज़ोन
(b) Aluminium ions / एल्युमीनियम आयन
(c) Phosphorus / फास्फोरस
(d) Methane / मीथेन
Ans- a
2. The ‘Jal Jeevan Mission’ scheme was announced in the Union Budget of which financial year?
जल जीवन मिशन योजना किस वित्तीय वर्ष के केंद्रीय बजट में घोषित की गई थी?
(a) 2022-23
(b) 2019-20
(c) 2021-22
(d) 2020-21
Ans- b
3. Who among the following has won the women’s singles title in the Syed Modi International tournament held in January, 2022?/
निम्नलिखित में से किसने जनवरी, 2022 में आयोजित सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीता है?
(a) Jwala Gutta / ज्वालागुट्टा
(b) PV Indus / पी. वी. सिंधु
(c) Ashwini Ponnappa / अश्विनीपोनप्पा
(d) Saina Nehwal / सायनानेहवाल
Ans- b
4. Which product is given the Eco mark ?
किस उत्पादको इकोमार्क (Eco mark) दिया जाता है?
(a) Financially capable / जो आर्थिक रूप से सक्षम हो
(b) Rich in carbohydrates / जिसमें कार्बोहाइड्रेट प्रचुर मात्रा में हो
(c) Unadulterated / जो मिलावट विहीन हो
(d) Eco friendly / जो पर्यावरण से मित्रवत हो
Ans- d
6.The Union Ministry of Environment, Forest and Climate Change, Government of India has announced to celebrate ‘Dolphin Day’, which will be celebrated?
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार ने ‘डॉल्फ़िन डे मनाने की घोषणा की है, जो मनाया जाएगा –
(a) 5 October / 3 अक्टूबर
(b) 25 October/ 25 अक्टूबर को
(c) 15 April / 15 अप्रैल को
(d) 15 July / 15 जुलाई को
Ans- a
1. Which one of the following is the largest tidal power producing coastal region in India?
भारत में सर्वाधिक ज्वारीयशक्ति उत्पादकतटीय क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) Mannar Beach / मन्नार तट
(b) Kerala Coast / केरल तट
(c) North-Sarkar Coast / उत्तरी-सर्करातट
(d) Khambhat Coast / खम्भात तट
Ans- d
5. Solar energy is converted into electrical energy by ……….. ?
सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में किसके द्वारा परिवर्तित किया जाता है ?
(a) By Leclanche cell / लेकलेंच सेल के द्वारा
(b) By photovoltaic cell / शुष्क सेल के द्वारा
(c) By dry cell / शुष्क सेल के द्वारा
(d) By voltaic cell / वोलटाइक सेल के द्वारा
Ans- b
7. Dengue fever is caused by the bite of which of the following mosquitoes?,
डेंगू बुखार निम्नलिखित में से किस मच्छर के काटने से होता है?
(a) Aedes / एडीज़
(b) Anopheles / एनाफीलीज
(c) Asian tiger mosquito / एशियाईबाघमच्छर
(d) Culex / क्यूलेक्स
Ans- a
15. Which of the following river basin is the largest in terms of area?
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी घाटी (वेसिन) क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ी है?
(a) Narmada / नर्मदा
(b) Kaveri / कावेरी
(c) Tapti / ताप्ती
(d) Mahanadi / महानदी
Ans- d
8. Which of the following is not a green house gas?
निम्नलिखित में से कौन-सी हरित-गैस नहीं है?
(a) Chlorofluorocarbons / क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(b) Carbon dioxide / कार्बन डाइ ऑक्साइड
(c) Argon / आर्गन
(d) Methane / मीथेन
Ans- c
11. Which one of the following pairs is not correctly matched?
निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
मात्रक (measurements) एस.आई. (unit)
(a) lens power / लैंस की क्षमता – diopter डायटर
(b) pressure / दबाव/दाव – pascal / पास्कल
(c) Rodio-active substance – curie क्यूरी
रोडियोएक्टिव पदार्थ
(d) heat / ऊष्मा – joule जूत
Ans- c
10. According to the ‘World Happiness Index – 2022″, what is the rank of India?
विश्व खुशहाली सूचकांक 2022 के अनुसार, भारत कौन- से स्थान पर है?
(a) 110 वां
(b) 130 वां
(c) 136 वां
(d) 140 वां
Ans- c
12. In which of the following stupas the features of the ‘Aryak-pillared’ platform are found?
निम्नलिखित में से किस स्तूप में ‘आर्यक स्तम्भ’ वाले मंच की विशेषताएं मिलती हैं?
(a) Bells / घण्टशाल
(b) Bodhgaya / बोधगया
(c) Nagarjunakonda / नागार्जुनीकोण्ड
(d) Amravati / अमरावती
Ans- d
14. Which of the following is not a target to be achieved by 2030 for the ‘Sustainable Development Goals’ (SDGs)?
निम्नलिखित में से कौन-सा’ सतत्विकास लक्ष्य’ (SDG) हेतु 2030 तक प्राप्त करने का लक्ष्य नहीं है?
(a) Quality education / गुणवत्ता परकशिक्षा
(b) Zero hunger / शून्य भूख
(c) Space Research / अंतरिक्ष अनुसंधान
(d) Gender equality/ लैंगिक समानता
Ans- c
13. When was the Panchayat (Extension to Scheduled Areas) Act passed by the Parliament in India?
भारत में संसद के द्वारा पंचायत (एक्सटेंशन टू शैड्यूल्ड एरियाज) कानून कव पारित किया गया?
(a) 1996 में
(b) 1993 में
(c) 1998 में
(d) 1995 में
Ans- a
Read More:-
उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”’GK’ और ‘करंट अफेयर्स”’ से जुड़े महत्वपूर्ण (RRB Group D Exam Analysis Based GK GA MCQ) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।