RRB Group D
RRB GROUP D EXAM Analysis: [22 August Shift 1] कैसी रही रेलवे ग्रुप D पहले शिफ्ट की परीक्षा? यहाँ देखें पूछे गए सवाल
RRB GROUP D EXAM Analysis and Asked Questions: [22 Ausugst 2022- shift 1] भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप भर्ती परीक्षा के पहले फेज की परीक्षा 17 अगस्त से शुरू हो चुकी है जो कि 25 अगस्त तक चलेगी। आज 22 अगस्त को पहले शिफ़्ट की परीक्षा सफलता पूर्वक आयोजित की जा चुकी है, जिसमें हज़ारों अभ्यर्थी शामिल हुए।
आगामी शिफ्टों में जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें ये जानने की उत्सुकता होगी की इस वर्ष परीक्षा में किस प्रकार के सवाल पूछे जा रहे हैं एवं परीक्षा का लेवल क्या है। आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम हाल ही की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के आधार पर यहाँ परीक्षा का विश्लेषण एवं स्मृति आधारित प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं।
आपको बता दें की रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा साल 2019 में ग्रुप ड़ी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती निकाली गई थी। लम्बे इंतज़र के बाद अब इस परीक्षा को आयोजित किया जा रहा है। यह परीक्षा कई फेज में आयोजित की जा रही है फ़िलहाल बोर्ड द्वारा फेज 1 (17 से 25 अगस्त) तथा फेज 2 (26 अगस्त से 8 सितम्बर ) की डेट जारी कर दी है।
Read More: RRB Group D Science Analysis MCQ: 17 और 18 अगस्त को पूछे गए विज्ञान के सभी सवाल यहां पढ़े!
आज ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की पहले Shift में परीक्षार्थियों ने दिया यह फीडबैक
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की पहली शिफ़्ट आज आज सुबह 9:00 बजे से आयोजित की गई. परीक्षा छूटने के बाद परीक्षार्थियों द्वारा बताया गया कि परीक्षा का लेवल मॉडरेट था कुछ अभ्यर्थियों ने रीजनिंग के पूछे गए सवालों को कठिन बताया.
3 दिन के अंतराल के बाद आज याने 21 अगस्त 2022 को ग्रुप डी परीक्षा के पहले सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार 17 और 18 अगस्त को आयोजित पेपर की तुलना में आज के पेपर का लेबल थोड़ा मोडरेट देखने को मिला.
सबसे पहले यदि बात की जाए विज्ञान की तो इसमें ओम का नियम, अवतल लेंस, आवर्धन क्षमता के प्रश्न रिपीट थे फिजिक्स में एक से दो न्यूमेरिकल पूछे गए जो कि बेहद आसान लेवल के थे,वही केमिस्ट्री में न्यूलैंड का अष्टक नियम रासायनिक अभिक्रिया से जुड़े तीन से चार प्रश्न पूछे गए. इसके बाद स्टैटिक GK में मौलिक अधिकार, बौद्ध धर्म, पंचायती राज, राजा राममोहन राय, जीएसटी से संबंधित कई सवाल पूछे गए. मैथ्स में पूछे जाने वाले सवालों का लेवल आसान रहा जिसमें लघुत्तम समापवर्तक, प्रतिशत और सिंपलीफिकेशन से प्रश्न पूछे गए रीजनिंग में पिछले पेपर जैसे ही बैठक व्यवस्था से जुड़े पांच से 6 सवाल पूछे जा रहे हैं जो कि बेहद टाइम टेकिंग रहे.
RRB Group D Exam Analysis Difficulty Level
SUBJECT | Difficulty Level |
General Science | Easy |
Mathematics | Easy to Moderate |
General Intelligence & Reasoning | Moderate to Difficult |
General Awareness and Current Affairs | Moderate |
यहाँ देखें! 22 अगस्त 2022 को RRB GROUP D, Shift 1 में पूछे गए सवाल-
Science
- समसूत्री और अर्धसूत्री विभाजन से संबंधित प्रश्न
- अवतल दर्पण की फोकस दूरी से संबंधित न्यूमेरिकल पूछा गया
- अलैंगिक विभाजन से संबंधित प्रश्न पूछा गया
- ओम का नियम से भी एक प्रश्न पूछा गया
- केमिस्ट्री में न्यूलैंड का अष्टक नियम पूछा गया
- Na की पानी के साथ अभिक्रिया होने पर क्या प्राप्त होता है
- ऑक्सीकरण और रिडक्शन से संबंधित प्रश्न
- अवतल लेंस की वास्तविक और आभासी दूरी पर आधारित एक प्रश्न
- लेंस की आवर्धन क्षमता पर आधारित प्रश्न
- अपवर्तनांक से संबंधित प्रश्न पूछा गया
- एक प्रश्न विटामिन E से भी था
- यदि एक परिपथ में 5 वोल्ट के विभांतर में 2.5 एंपियर की धारा प्रवाहित की जाती है तो प्रतिरोध R का मान कितना होगा
- कुंडली और धारा से संबंधित प्रश्न भी पूछा गया
Static GK
- एक प्रश्न बांध से भी पूछा गया
- करंट अफेयर्स से दो से तीन प्रश्न पूछे गए
- छोटा नागपुर का पठार से एक प्रश्न पूछा क्या
- मौलिक अधिकार और पंचायती राज व्यवस्था से प्रश्न पूछे गए
- CSO की स्थापना कब हुई
- जीएसटी कब लागू हुआ
- 100 दिन का रोजगार किसके अंतर्गत आता है
- एक प्रश्न बौद्ध धर्म से भी पूछा गया
- छोटा नागपुर का पठार से एक प्रश्न पूछा गया
- केंद्र और राज्य के बीच संबंध से जुड़ा एक सवाल पूछा गया
- महाराष्ट्र में हुई एशियन चैंपियनशिप से जुड़ा एक सवाल भी परीक्षा में था
- राजा राममोहन राय से जुड़ा एक सवाल पूछा गया
- पंचायती राज्य की ग्यारहवीं अनुसूची के विषय सीधी एक सवाल परीक्षा में था
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का फुल फॉर्म कुछ आ गया
Reasoning
- एक प्रश्न clock से पूछा गया
- सीटिंग अरेंजमेंट से 4 से 5 क्वेश्चन पूछे गए (जिसमें दो बिल्डिंग 2 – Row और 1 -square और 1 – circle)
- 2 घंटा 20 मिनट पर कितने डिग्री का कौन बनेगा
- रैंकिंग से एक प्रश्न पूछा गया
- एक सवाल इनिक्वालिटी से पूछा गया
- कथन और निष्कर्ष के पांच से छह प्रश्न पूछे गए
- वेन डायग्राम से 2 प्रश्न पूछे गए
- slogism से भी तीन से चार प्रश्न पूछे गए
- एक प्रश्न पाई चार्ट से पूछा गया
Maths
- गोले का आयतन देकर उसका व्यास पूछ गया था
- सरलीकरण के 3 से 4 प्रश्न पूछे गए
- प्रतिशत और डिस्काउंट 1-1 प्रश्न पूछे गए
- एक प्रश्न औसत से पूछा गया
- 2D से 3 से 4 प्रश्न
- 3D से 1 से 2 प्रश्न
- मपार्टनरशिप के 2 सवाल पूछे गए
- साधारण ब्याज का एक बेहद आसान सा प्रश्न परीक्षा में था
- आयु से 2 प्रश्न पूछे गए
- Triangle के दो से तीन प्रश्न पूछे गए
- एक प्रश्न ट्रेन से भी पूछा गया
Read More:
RRB Group D 2022: ‘कॉमनवेल्थ गेम्स 2022’ से जुड़े इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें!