RRB Group D
RRB Group D Exam Analysis: 28 व 29 अगस्त को पूछे गए प्रश्नों के आधार पर ‘विज्ञान’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़िए!
Science Analysis Based MCQ For RRB Group D: लंबे समय से लंबित आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा आखिरकार 17 अगस्त से प्रारंभ हो गई है। प्रथम चरण की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है इसी के साथ दूसरे चरण की परीक्षा का क्रम जारी है। आपको बता दें कि तीसरे चरण की परीक्षा तिथि भी बोर्ड ने जारी कर दी है। यदि आप की भी परीक्षा आने वाले इन दिनों में होने वाली है , तो यहां पर हम आपके लिए परीक्षा एनालिसिस के आधार पर जनरल साइंस के कुछ ऐसे चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं। जो कि आपको आने वाली शिफ्ट में बहुत काम आने वाले हैं तो परीक्षा हॉल में जाने से पहले अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेना चाहिए I
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर विज्ञान के संभावित प्रश्न— Railway Group D General Science Question Answer
1. निम्नलिखित में से कौन सी विद्युत चुंबकीय तरंगे हैं ?
Which of the following are electromagnetic waves?
(a) अल्फा किरणें / alpha rays
(b) श्रव्य तरंगें / audible waves
(c) एक्स-किरणें / X-rays
(d) बीटा किरणे / beta rays
Ans- c
2. किस रंग की तरंग दैर्ध्य (wavelength) सबसे कम होती है?
Which color has the shortest wavelength?
(a) लाल / red
(b) नारंगी / orange
(c) नीला / blue
(d) बैंगनी / Violet
Ans- d
3. निम्न में से क्या ‘तरंग’ की विशेषता नहीं है?
Which of the following is not a characteristic of ‘wave’?
(a) तरंगदैर्घ्य / wavelength
(b) आयाम / Dimensions
(c) आवृत्ति / frequency
(d) माध्यम / medium
Ans- d
4. 6ms-¹ के वेग से गतिमान 10 kg द्रव्यमान की वस्तु की गतिज ऊर्जा है:
The kinetic energy of an object of mass 10 kg moving with a velocity of 6 ms-¹ is:
(a) 18 J
(b) 180 J
(c) 1.80 J
(d) 360 J
Ans- b
5. यदि एक तरंग (wave) की आवृत्ति (frequency) बढ़ती है तो इसकी तरंग दैर्ध्य (wavelength) पर क्या असर होता है?
If the frequency of a wave increases, what is the effect on its wavelength?
(a) यह बढ़ जाती है / it increases
(b) यह एक समान रहती है / it remains the same
(c) यह घट जाती है / it decreases
(d) दोनो के बीच कोई सम्बन्ध नहीं है। / There is no relation between the two.
Ans- c
6. 20 kg के हथौड़े द्वारा प्राप्त विभव ऊर्जा की गणना करें जब इसे 10 मीटर की ऊँचाई तक बढ़ाया जाता है (g = 10ms-2)
Calculate the potential energy obtained by a hammer of 20 kg when it is raised to a height of 10 m. (g = 10ms-2)
(a) 3000 Pa
(b) 2000 J
(c) 3000 W
(d) 3000N
Ans- b
7. कार्य करने की दर ………. कहलाती है।/ Rate of doing work is called ………
(a) ऊर्जाEnergy
(b) वेग/velocity
(c) शक्ति/power
(d) बल/force
Ans- c
8. दृश्यमान विकिरण (Visible Radiation) की खोज किसने की थी?
Who discovered Visible Radiation?
(a) हेनरी बेकुरल / Henry Becquerel
(b) विल्हेम रांटजन / Wilhelm Rantzen
(c) आइजक न्यूटन / Isaac Newton
(d) गुल्येलमों मार्कोनी / Guillaume Marconi
Ans- c
9. ध्वनि के संरचरण के लिए आवश्यक माध्यम ………. अवस्था में होना चाहिए।
The medium required for the propagation of sound should be in the state of ……………
(a) ठोस / solid
(b) गैस / gas
(c) द्रव / liquid
(d) इनमे से सभी / All of these.
Ans- d
10. ध्वनि गमन नहीं कर सकती है –
Sound cannot travel –
(a) द्रव / liquid
(b) ठोस / solid
(c) हवा / air
(d) निर्वात / vacuum
Ans- d
11. निम्नलिखित में से किसमें स्थितिज ऊर्जा होती है?/Which of the following has potential energy?
(a) बांध का पानी/dam water
(b) उड़ता हुआ वायुयान/flying aircraft
(c) गिरता हुआ वायुयान /falling aircraft
(d) दौड़ता हुआ धावक/running runner
Ans- a
12. निम्नलिखित में से कौन-सा विषमांगी मिश्रण है?/Which of the following is a heterogeneous mixture?
(a) पीतल /brass
(b) पानी में चीनी का घोल/sugar solution in water
(c) वायु /air
(d) दूध/Milk
Ans- c
13. हवा में ध्वनि तरंगें …… होती हैं।
Sound waves in air are …….
(a) प्रवर्धित / amplified
(b) अनुप्रस्थ / transverse
(c) अनुदैर्ध्य / Longitudinal
(d) लंबी / long
Ans- c
14. 4m/s की एक समान वेग के साथ चलने वाली एक वस्तु में 120 J की गतिशील ऊर्जा होती है। वस्तु का द्रव्यमान ज्ञात करें।
An object moving with a uniform velocity of 4 m/s has a kinetic energy of 120 J. Find the mass of the object.
(a) 15N
(b) 15kg
(c) 19Pa
(d) 15W
Ans- b
15. बारिश के दौरान ऊर्जा का किस प्रकार का परिवर्तन होता है?/ What type of transformation of energy takes place during rain?
(a) यांत्रिक ऊर्जा गतिज ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है।/Mechanical energy is converted into kinetic energy.
(b) पेशीय ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है।/Muscular energy is converted into mechanical energy.
(c) रासायनिक ऊर्जा गतिशील ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है। /Chemical energy is converted into kinetic energy.
(d) स्थितिज ऊर्जा गतिज ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है।/potential energy is converted into kinetic energy.
Ans- d
Read More:-
इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर “विज्ञान” के महत्वपूर्ण सवालों (Science Analysis Based MCQ For RRB Group D) का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।