RRB Group D
RRB Group D Exam Analysis: परीक्षा हॉल में जाने से पहले 16 सितंबर को पूछे गए ‘विज्ञान’ के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें!
16 September Science Asked Question RRB Group D: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए 17 अगस्त से देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की जा रही है। यदि आप भी रेलवे में नौकरी करने की चाह रखते हैं, और ग्रुप डी परीक्षा देने वाले हैं, तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए बहुत काम आने वाली है। यहां पर हम 16 सितंबर 2022 को आयोजित ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गए विज्ञान के स्मृति आधारित प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं । इन प्रश्नों के माध्यम से आप जान पाएंगे कि परीक्षा में किस टॉपिक से कितने प्रश्न पूछे जा रहे हैं। तो आइए जाने परीक्षा में पूछे गए विज्ञान के कुछ चुनिंदा सवाल जो कि इस प्रकार है ।
इन्हे भी पढे: RRB Group D 16 September Math: ग्रुप डी परीक्षा में 16 सितंबर की सभी शिफ्ट में पूछे गए ‘गणित’ के ऐसे सवाल अभी पढ़ें
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में 16 सितंबर को पूछे गए विज्ञान के प्रश्न—Science memory based question For RRB Group D Exam
1. मेंडलीव की आवर्त सारणी जर्मन पत्रिका में कब प्रकाशित हुई थी ?
Ans. 9172
2. आधुनिक आवर्त सारणी के 7वे आवर्त मे कुल कितने तत्व थे?
Ans. 32 element और अपूर्ण
3. कुपिका की परत में कौन सा ऊतक मौजूद होता है?
Ans. स्क्वैमस एपिथेलियल कोशिकाएं
4. कौन सी रक्त कोशिकाएं रंगहीन होती हैं?
उत्तर- डब्ल्यूबीसी
5. कौन सी रक्त कोशिकाएं रंगहीन होती हैं?
Ans. डब्ल्यूबीसी
6. क्या होता है जब लेड नाइट्रेट पोटैशियम लॉडाइड के साथ अभिक्रिया करता है?
Ans. 2KI(s) + Pb (NO3)2(s) ⟶ 2KNO3 (aq) + PbI2(s)
7. शक्ति का कौन-सा सूत्र सही है ?
Ans. p = v2/r
8. एल्कीन का सामान्य सूत्र ?
Ans. hnh2n
9. किसकी अधिकता के कारण पौधे अपनी पत्तियां गिरा देते हैं ?
Ans. मृत कोशिका
10. ग्लूकोस के टूटने में कौन उपस्थित रहता है?
Ans. O2
11. वृक्क की सुरक्षा कौनसा उत्तक करता है ?
Ans- वसा ऊतक
12. हम वायु किसके द्वारा लेते है ?
Ans- नाक या मुंह
13. उत्तल लेंस किससे नही बनाया जा सकता है ?
A) कांच B) लकड़ी C) जल D) प्लास्टिक
Ans- लकड़ी
14. ओजोन परत क्षरण होने से क्या प्रभाव पड़ेगा ?
Ans- स्किन कैंसर
15. उतल दर्पण के मुख्य अक्ष के समानांतर प्रकाश किरण पर फोकसित होगी ?
Ans- अपसारी – फोकस पर प्रतीत
Read More:-
रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।