RRB Group D

[12 September All Shift] RRB Group D Science: ग्रुप डी परीक्षा में 12 सितंबर को पूछे गए ‘विज्ञान’ के स्मृति आधारित प्रश्न यहां पढ़े

Published

on

RRB Group D 12 September All Shift Science Questions: देश भर में आयोजित की जा रही रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में रोजाना लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं। वर्तमान में तीसरे चरण की परीक्षाएं चल रही है। बोर्ड के द्वारा चौथे फेज की परीक्षा तिथि (19 सितंबर से 7 अक्टूबर 2022) भी जारी कर दी गई है । यहां पर हम नियमित रूप से परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों को आपके साथ शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम 12 सितंबर की सभी शिफ्टों में पूछे गए विज्ञान के स्मृति आधारित प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं। यह प्रश्न अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर प्राप्त हुए हैं। यदि आप भी आगामी शिफ्ट में परीक्षा देने वाले हैं तो इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ ले।

अभी पढे:-RRB Group D 12 Sept Analysis: ग्रुप डी परीक्षा में 12 सितंबर को पूछे गए ‘गणित’ के कुछ इस लेबल सवाल अभी देखे!

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं विज्ञान से कुछ इस लेवल के प्रश्न—RRB Group D Science 12 September All Shift Asked Questions

1. एक रबर का तार है एक मैगनीज का तार है और एक टॅगस्टन किसमे ज्यादा धारा प्रवाहित होगी?

Ans- मँगनीज

2. मेंडलीफ आवर्त सारणी कब प्रकाशित की थी?

Ans. 1864

3. हानिकारक रसायनों का आहार श्रृंखला में प्रवेश करना और पोषी स्तर के साथ बढ़ते चले जाना क्या कहलाता है ?

Ans- Biomagnification (जैविक आवर्धन)

4. किसकी परमाणु त्रिज्या सर्वाधिक है ?

A) लिथियम B) नाइट्रोजन C) बेरिलियम D) ऑक्सीजन

Ans- लिथियम

5. अवतल दर्पण की फोकस दूरी की प्रकृति कैसी होती है ?

Ans- Negative

6. गोलीय दर्पण की फोकल लंबाई किसके बीच होती है ?

Ans- दर्पण के ध्रुव & फोकस बिंदु के बीच की दूरी

7. N2 अणु इलेक्ट्रान कौनसे कोश में आते है ?

A) K B) L C) M D)N

Ans- B

8. कथन 1 – संयोजी यौगिक जल में घुलनशील होते है ।

कथन 2 – धातुएं अधातुओं के इलेक्ट्रॉन का अंतःकरण करके संयोजी यौगिक बनाते है

Ans- दोनों गलत है ।

9. SO4 (2) & Ba +2 को मिलाने से BaSO4 का बनता है इसकी प्रकृति कैसी होती है ?

Ans- यह एक सफेद क्रिस्टलीय ठोस है जो गंधहीन और पानी में अघुलनशील होता है।

10. एक स्वस्थ मनुष्य 1 मिनट में कितनी बार सांस लेता है ?

Ans. 16 से 18 बार

11. H = PRT

Ans. जूल का तापन नियम

12. अवतल दर्पण की फोकस दूरी क्या होती है?

Ans. नेगेटिव

13. कैल्शियम का परमाणु क्रमांक कितना है?

Ans. 20

14. वसा का पाचन कहां होता है?

Ans. छोटी आत

15. प्रिज्म से श्वेत प्रकाश से गुजरने पर क्या कितने रंगों में विभक्त हो जाता है?

Ans. 7

Read More:-

RRB Group D Exam 2022: फेज 3 की परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े ऐसे प्रश्न अभी पढ़े!

RRB Group D Analysis Based MCQ: परीक्षा हॉल में बहुत काम आने वाले हैं ‘विज्ञान’ के यह सवाल अभी पढ़ें!

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version