RRB Group D

RRB Group D 5 Sept Math Questions: 5 सितंबर की परीक्षा में पूछे गए ‘गणित’ के स्मृति आधारित सभी प्रश्न यहां पढ़े!

Published

on

RRB Group D 5 Sept Math Questions: रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से किया जा रहा है। अभी दूसरे चरण की परीक्षाएं चल रही हैं। 3 शिफ्टों में आयोजित की जा रही रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में देशभर से अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। यहां पर हम 5 सितंबर को आयोजित ग्रुप डी परीक्षा की तीनों शिफ्टों में पूछे गए गणित के स्मृति आधारित प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं। परीक्षा में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर साधारण ब्याज एवं लाभ हानि, प्रतिशत, रेलगाड़ी, चतुर्भुज एवं क्षेत्रफल से परीक्षा में प्रश्न पूछे जा रहे हैं। यदि आप की भी परीक्षा आने वाले दिनों में होने वाली है तो आपको इन सभी टॉपिक्स को एक बार जरूर रिवाइज कर लेना चाहिए जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में गणित के पूछे गए प्रश्न— RRB Group D Exam Math Memory Based Question

1. 8 वर्ष में साधारण व्याज मूलधन का है, तो व्याज की दर ज्ञात करे।

Ans. 5.5%

2. किसी समीकरण दो मूल 3 और 7 है, तो समीकरण ज्ञात करे।

Ans. x2 + 4x – 21 = 0

3. ABC एक काम को 40 दिन में कर सकते है B और C उसी काम को 60 दिन में कर सकते है ABC 30 दीन तक काम करते है, तो बाकि काम कितने दिनों करेगा।

Ans. 1

4. रु. 2, रु. 5 और रु. 10 के सिक्को का अनुपात 5: 7 : 8 है और कुल राशि 1250 है, तो 5 के सिक्को की संख्या ज्ञात कीजिये।

Ans. 10

5. सेमी भुजा वाले घन का सम्पूर्ण क्षेत्रफल ज्ञात करे।

Ans. 150

6. एक वैन 40 किमी/घंटा की गति से 7 घंटे में यात्रा पुरी करती है यदि इसे 5 घंटे में यात्रा करना हो, तो उसकी गति कितनी होनी चाहिए।

Ans. 56

7. एक विक्रेता 12% के लाभ पर 12 कुर्सी बेचता है और 3% की हानि पर 4 कुर्सी बेचता है यदि उसका कुल लाभ 1650 रुपये है, तो प्रतेक कुर्सी का क्रय मूल्य ज्ञात करे।

Ans. 1250

8. उस घनाभ का आयतन ज्ञात करीये जिसकी लम्बाई 3 सेमी. चौड़ाई 4 सेमी. और ऊंचाई 5 सेमी. है।

Ans. 60 Cm^3

9. एक कार का मूल्य 10% प्रतिवर्ष कम होता है यदि कार का मूल्य 16000 रुपये है, तो आज से 2 साल बाद कार का मूल्य क्या होगा।

Ans. 12960

10. दो संख्याओं का गुणनफल 8120 है और HCF 29 है तो LCM ज्ञात करे।

Ans. 280

11. 3 पेन और 2 का मूल्य 53 रुपये है और 2 पेन और 5 पेंसिल का मूल्य 50 रुपये है तो 7 पेन और 7 पेंसिल का मूल्य ज्ञात करे ।

Ans. 133

12. एस रेलगाड़ी 200 मीटर लम्बे प्लेटफॉर्म को 40 सेकण्ड में पार कर सकती है तथा व्यक्ति को 20 सेकण्ड में पार करती है, तो ट्रेन की लम्बाई ज्ञात करें।

Ans. 200

13. किसी समचतुर्भुज के विकर्ण 16 सेमी. और 12 सेमी के है. तो भुजा की लम्बाई ज्ञात करे।

Ans. 96

14. एक गोले का त्रिज्या 14 सेमी. है, तो कुल सतह का क्षेत्रफल ज्ञात करे।

Ans. 2464

15. किसी समकोण त्रिभुज की भुजा AB, AC के बराबर है और कोण A 90° है, तो कोण B और कोण C का मान ज्ञात करे।

Ans. 45०

ये भी पढे:-

RRB Group D: ग्रुप डी परीक्षा में (फेज -1 और 2)पूछे गए अभी तक के ‘इतिहास और राजनीति’ से जुड़े प्रश्न यहां देखें

RRB Group D Periodic Table MCQ: ‘आवर्त सारणी’ से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल पूछे जा रहे हैं रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में अभी देखें!

रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version