RRB Group D
RRB Group D Exam Date 2022: इंतज़र ख़त्म, रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 17 अगस्त से, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड
RRB Group ‘D’ Exam Date: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि आरआरबी द्वारा आयोजित ग्रुप ‘डी’ की परीक्षाओं में एक बार फिर देरी हो गई है। पहले यह सूचना दी जा रही थी, कि ग्रुप ‘डी’ की परीक्षाएँ जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होंगी। लेकिन अब यह परीक्षाएँ जुलाई के अंतिम सप्ताह में न होकर, 17 अगस्त 2022 से शुरू होंगी। बता दें, कि बोर्ड नें आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर ग्रुप ‘डी’ की परीक्षा तिथियों की जानकारी दी है।
13 या 14 अगस्त को जारी हो सकते हैं एड्मिट कार्ड
चूँकि पहले ये परीक्षा जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने की सूचना दी जा रही थी, अभ्यर्थी लगातार ही एक्ज़ाम सिटि इन्फॉर्मेशन तथा एड्मिट कार्ड जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। लेकिन अब ये परीक्षा 17 अगस्त से आयोजित होगी, इसलिए परीक्षा के लिए एड्मिट कार्ड 13 या 14 अगस्त 2022 को जारी किए जा सकते है, वहीं संभावनाएं हैं कि एक्ज़ाम सिटि से संबन्धित जानकारी बोर्ड द्वारा परीक्षा के 10 दिन पहले यानि 7 अगस्त को उपलब्ध करा दी जाएगी।
Download RRB GROUP D EXAM OFFICIAL NOTICE
लगभग 1 लाख रिक्त पदों पर कराई जाएगी नियुक्ति
आरआरबी ग्रुप ‘डी’ की परीक्षा गैंगमैन, की-मैन, हेल्पर, खलासी, लाइनमैन एवं सिग्नल-ट्रैकमैन जैसे पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जाती है। इस वर्ष आरआरबी द्वारा इस परीक्षा के जरिये लगभग 1.03 लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। बता दें, कि इस वर्ष ग्रुप ‘डी’ की परीक्षा के लिए तकरीबन 1 करोड़ 15 लाख अभ्यर्थियों नें आवेदन किया है।
नहीं होगी सीबीटी 2 की परीक्षा, ग्रुप ‘डी’ नियुक्ति के लिए होगा सिंगल स्टेज एक्ज़ाम
आपको बता दें, कि अभ्यर्थियों द्वारा लगातार ग्रुप ‘डी’ नियुक्तियों के लिए सीबीटी 2 परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। अभ्यर्थियों द्वारा किए गए प्रदर्शन को देखते हुए रेल मंत्रालय नें आरआरबी ग्रुप ‘डी’ व आरआरसी 2022 नियुक्ति के लिए सीबीटी 2 परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया।
मिनिस्टरी ऑफ रेल्वे द्वारा 10 मार्च 2022 को नोटिस जारी किया गया था, जिसके अनुसार आरआरबी ग्रुप ‘डी’ व आरआरसी 2022 की नियुक्तियों के लिए सीबीटी 2 परीक्षा नहीं ली जाएगी। चूँकि ग्रुप ‘डी’ के पदों के लिए सीबीटी 2 परीक्षा रद्द कर दी गई है, अतः अभ्यर्थियों को चरण 1 परीक्षा में चयनित होने के बाद केवल शारीरिक दक्षता परीक्षा (फ़िज़िकल एलिजीबिलिटी टेस्ट) देना होगा।
ये भी पढ़ें-
- RRB GROUP D Exam 2022 Atomic Structure-based important Questions
- RRB NTPC CBAT Exam Date 2022: 30 जुलाई को होगा पे लेवल 4 व 6 के पदों के लिए एप्टिट्यूड टेस्ट