RRB Group D

RRB Group D Exam: ‘परमाणु संरचना’ से जुड़े इन सवालों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार जरूर पढ़ें!

Published

on

RRB Group D Exam Atomic Structure Questions: देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षाओं का क्रम अभी जारी है। 19 सितंबर से 7 अक्टूबर 2022 तक चौथे चरण की परीक्षाएं आयोजित की जानी है। वे अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा आने वाले कुछ दिनों में होने वाली है। उनके लिए यहां पर हम परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर परमाणु संरचना से जुड़े संभावित प्रश्न लेकर आए हैं। बता दें कि इस टॉपिक से पहले , दूसरे एवं तीसरे चरण में प्रश्न पूछे जा चुके हैं। ऐसे में आगामी शिफ्ट में भी यहां से प्रश्न पूछे जाने की प्रबल संभावना है।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं परमाणु संरचना के यह सवाल-Atomic Structure Questions and Answers For RRB Group D Exam

1) इलेक्ट्रान की खोज किसने की ?

a) जॉन डाल्टन

b) लेवोजियर

c) जे जे थम्सन

d) चैडविक

Ans- c 

 2) परमाणु विभाज्य है और यह ————— अवपरमाणुक कणों से मिलकर बना है –

a) दो

b) तीन

c) चार

d) पांच

Ans- b

3) किसने कहा था की परमाणु अविभाज्य हैं ?

a) मेंडलीव

b) डाल्टन

c) नील्स बोह

d) न्यूटन

Ans- b

4) केनाल रे जो की एक धनावेशित विकिरण है, का पाता किसने लगाया ?

a) जॉन डाल्टन

b) लेविजियर

c) जेम्स चैडविक

d) गोल्डस्टीन

Ans- d

5) प्रोटोन का द्रव्यमान ——— इकाई और उसका आवेश ———- लिया जाता है –

a) 1, +1

b) +1, 1

c) 1,0

d) 0, -1

Ans- a 

6) एक प्रोटोन का द्रव्यमान एक इलेक्ट्रान से लगभग —————- भारी/हल्का होता है ?

a) 2000 गुना हल्का

b) 2000 गुना भारी

c) 1000 गुना हल्का 

d) 1000 गुना भारी

Ans- b 

7) प्रोटोन की खोज किसने की ?

a) जॉन डाल्टन

b) लेवोजियर

c) जेम्स चैडविक

d) गोल्डस्टीन

Ans- d

8) एक उदासीन परमाणु में प्रोटोन की संख्या, इलेक्ट्रान की संख्या के/से ———  होता हैं –

a) ज्यादा

b) कम

c) बराबर

d) कुछ कहा जा सकता

Ans- c 

9) अगर तरबूज एक परमाणु है, तरबूज का लाल भाग खाने वाला धनावेश है और तरबूज में बीज इलेक्ट्रान है, तो परमाणु का यह मॉडल किसका हैं ?

a) डाल्टन

b) थम्सन

c) रदरफोर्ड

d) प्रिस्टले

Ans- b 

10) परमाणु संरचना का सबसे पहला मॉडल किसके द्वारा दिया गया?

a) वोह

b) रादेफोर्ड

c) डाल्टन

d) जे जे थम्सन

Ans- d 

11) किसके अनुसार परमाणु अविभाज्य और अविनाशी था ?

a) नील्स बोह

b) डाल्टन

c) रदरफोर्ड

d) आइन्स्टीन

Ans- b 

12) अल्फा कण में क्या उपस्थित होता है ?

a) केवल दो इलेक्ट्रान

b) केवल दो प्रोटोन

c) दो इलेक्ट्रान, दो प्रोटोन और दो न्यूट्रॉन 

d) दो प्रोटोन और दो न्यूट्रॉन

Ans- d 

13) परमाणु के नाभिक की खोज किसने की ?

a) प्रिस्टले

b) कैवेंडीश

c) रदरफोर्ड

d) बोह

Ans- c 

14) रदरफोर्ड अल्फा कण-प्रकीर्णन के अनुसार क्या सही हैं ?

a) परमाणु के भीतर अधिकांश भाग खाली है।

b) परमाणु का केंद्र धनावेशित होता है और परमाणु का सम्पूर्ण द्रव्यमान इसमें निहित होता है।

c) इलेक्ट्रान परमाणु के चारो ओर चक्कर लगाता है।

d) इनमें से सभी

Ans- d 

15) अल्फा कण-प्रकीर्णन प्रयोग किसके द्वारा किया गया ?

a) रदरफोर्ड

b) जे जे थमसन

c) डाल्टन

d) न्यूटन

Ans- a

Read More:-

RRB Group D Math Questions [14 September]: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में 14 सितंबर को पूछे गए स्मृति आधारित प्रश्न यहां पढ़ें!

RRB Group D Math Questions [14 September]: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में 14 सितंबर को पूछे गए स्मृति आधारित प्रश्न यहां पढ़ें!

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version