RRB Group D
RRB Group D Metal and Non-metal: ‘धातु और अधातु’ से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि ग्रुप डी के फेस 4 और 5 में पूछे जाएंगे अभी पढ़ें!
Metal And Non Metal MCQ For RRB Group D: लंबे समय अंतराल के पश्चात आखिरकार रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के आयोजन की प्रक्रिया 17 अगस्त 2022 से प्रारंभ की जा चुकी है। बता दें परीक्षा के लिए रेलवे भर्ती प्रक्रिया 2019 मे निकाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के चलते यह परीक्षा बार-बार टलती गई। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जा चुकी है यह परीक्षा का चौथा चरण चल रहा है अगर आप की भी परीक्षा इसी फेज के आने वाले दिनों में होने वाली है तो इस आर्टिकल में धातु व गैर धातु से संबंधित ऐसे सवालों को सांझा किया है जोकि पिछले फेस में बार-बार पूछे जा चुके हैं तथा इस फेज मे भी इन प्रश्नों की पूछे जाने की संभावना है। अतः आप को इन सवालों का अभ्यास परीक्षा आने जाने से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
बता दें कि परीक्षा का उद्देश्य रेलवे ग्रुप डी के 1 लाख पदों पर नियुक्ति किया जाना है जिसमें सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों की संख्या 1 करोड़ के करीब है, ऐसे मे अभ्यर्थियों के मध्य काडी प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है।
MCQ Metal and Non-metal For RRB Group D Exam 2022—रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए धातु और अधातु से संबंधित प्रश्न
1. खाना पकाने के बर्तन बनाने में ऐलुमिनियम काम आता है। ऐलुमिनियम के कौन-से गुणधर्म इसके लिए उतरी है?
(i) उच्च ऊष्मीय चालकता
(ii) उच्च विद्युत चालकता
(iii) तन्यता
(iv) उच्च गलनांक
(a) (i) तथा (II)
(b) (i) तथा (iii)
(c) (ii) तथा (ii)
(d) (i) तथा (iv)
Ans- d
2. धातुओं के पतले तार खींचे जाने के गुण को क्या कहते है ?
(a) तन्यता
(b) आघातवर्ध्यता
(c) ध्वानिकता
(d) चालकता
Ans- a
3. धातुएँ निम्नलिखित में से कौन-सा गुणधर्म नहीं दर्शाती हैं?
(a) विद्युत चालकता
(b) ध्वानिक प्रकृति
(c) द्युतिहीनता
(d) तन्यता
Ans- c
4. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु ठंडे तथा गरम जल से कोई किया नहीं करती है?
(a) Na
(b) Ca
(c) Mg
(d) Fe
Ans- d
5. धातुएँ सामान्यतः अम्लों से क्रिया कर लवण तथा हाइड्रोजन गैस देती हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल धातुओं (Mn तथा Mg के अतिरिक्त) से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन नहीं देता है?
(a) H2SO4
(b) HCI
(c) HNO3
(d) उपरोक्त सभी
Ans- c
6. क्या होता है जब कैल्सियम को जल के साथ अभिकृत किया जाता है?
(i) यह जल से क्रिया नहीं करता है।
(ii) यह जल से प्रचंड क्रिया करता है।
(ii) यह जल से कम प्रचंड क्रिया करता है।
(iv) बने हुए हाइड्रोजन गैस के बुलबुले कैल्सियम की सतह पर चिपकते हैं।
(a) (i) तथा (iv)
(b) (ii) तथा (iii)
(v) (i) तथा (ii)
(d) (III) तथा (iv)
Ans- a
7. आयरन तथा भाप की लंबे समय तक अभिक्रिया से आयरन का निम्नलिखित में से कौन-सा/ कौन-से ऑक्साइड प्राप्त होगा/ होंगे?
(a) FeO
(b) Fe2O3
(c) Fe3O4
(d) Fe2OFe3O4
Ans- c
8. निम्नलिखित में से कौन-से आयनिक यौगिक नहीं हैं?
(i) KCI
(ii) HCI
(iii) CCl4
(iv) NaCl
(a) (i) तथा (ii)
(b) (ii) तथा (iii)
(c) (i) तथा (iv)
(d) (i) तथा (iii)
Ans- b
9. किसकी पहली परत के लेपन के द्वारा आयरन को जंग से बचाने के लिए गैल्वनीकरण एक विधि है?
(a) गैलियम
(b) ऐलुमिनियम
(c) जिंक
(d) सिल्वर
Ans- c
10. निम्नलिखित में से कौन-सी धातुएँ प्रकृति में प्राकृत अवस्था में पाई जाती हैं?
(i) Cu
(ii) Au
(ii) Zn
(iv) Ag
(a) (i) तथा (ii)
(b) (ii) तथा (iii)
(c) (II) तथा (iv)
(d) (iii) तथा (iv)
Ans- c
11. निम्नलिखित में से कौन-सा गुणधर्म सामान्यतः आयनिक यौगिकों के द्वारा प्रदर्शित नहीं किया जाता है?
(a) जल में विलेयता
(b) ठोस अवस्था में विद्युत चालकता
(c) उच्च गलनांक एवं क्वथनांक
(d) गलित अवस्था में विद्युत चालकता
Ans- b
12. हमारे जीवन के लिए स्टेनलेस स्टील एक उपयोगी पदार्थ है। स्टेनलेस स्टील में आयरन को किन के साथ मिश्रित किया जाता है?
(a) Ni तथा Cr
(b) Cu तथा Cr
(c) Ni तथा Cu
(d) Cu तथा Au
Ans- a
13. निम्नलिखित चार धातुओं में से कौन-सी उसके लवण के विलयन से अन्य तीन धातुओं द्वारा विस्थापित की जा सकती है?
(a) Mg
(b) Ag
(c) Zn
(d) Cu
Ans- b
14. सामान्यतः अधातुएँ चमकीली नहीं होती। निम्नलिखित में से कौन-सी अधातु चमकीली है?
(a) सल्फर
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) आयोडीन
Ans- d
15. धातुएँ सामान्यतः ठोस प्रकृति की होती हैं। निम्नलिखित में से कौन-सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पायी जाती है?
(a) Na
(b) Fe
(c) Cr
(d) Hg
Ans- d
Read Also:-
RRB Group D Exam: आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में भारत के ‘लोक नृत्य’ से जुड़े संभावित प्रश्न!
रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।