RRB Group D

[NCERT BIOLOGY] RRB Group D: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘प्रकाश संश्लेषण’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल अभी देखें!

Published

on

Plant Physiology MCQ on Photosynthesis For RRB Group D: रेलवे में नौकरी करने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थीयो के लिए आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा एक सुनहरा अवसर है। 17 अगस्त से प्रारंभ हुई ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन कई चरणों में किया जा रहा है । अभी दूसरे चरण की परीक्षाओं का क्रम जारी है। जो कि 8 सितंबर तक रहेगा इसी के साथ तीसरे चरण की परीक्षाएं भी 8 सितंबर से 19 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां पर हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर जीव विज्ञान के अंतर्गत प्रकाश संश्लेषण से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो कि परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए प्रकाश संश्लेषण के संभावित प्रश्न—RRB Group D Exam 2022 Photosynthesis Important Questions

Q1. निम्र में कौन असत्य है? / Which is incorrect?

 रात्री के समय पोधे / In night, Plants

a) प्रकाशसंक्षेपण नही करते है / do not perform photosynthesis 

b) ऑक्सीजन नहीं छोड़ते है / do not release oxygen 

c) कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते है / release  Carbon dioxide

d) ऑक्सीजन छोड़ते है/ release oxygen

Ans- d 

Q 2. पादप का मुख्य प्रकाशसंश्लेषण अंग हैं ?/Main photosynthetic organ of plant is

a) जड़ / Root

b) तना / Stem 

c) पत्ती / Leaf

d) फूल / Flower

Ans- c

Q3. ——— की अनुपस्थिति में प्रकाशसंश्लेषण संभव नहीं है –

Photosynthesis is not possible in absence of ———

a) ऑक्सीजन / Oxygen

b) ग्लूकोज / Glucose

c) प्रकाश / Light 

d) इनमें से सभी / All of these

Ans- c

Q4. हरे पादपों में प्रकाशसंश्लेषण का मुख्य उत्पाद क्या है? What is the main photosynthetic product in green plants?

a) मुक्रोज / Sucrose 

b) ग्लूकोज / Glucose

c) स्टार्च / Starch 

d) जल / Water

Ans- b

Q5. हरे पादपों में प्रकाशसंक्षेपण का सह-उत्पाद क्या है?

What is the by-product of photosynthesis in green plants?

a) ग्लूकोज / Glucose

b) O₂

c) H₂O

d) CO₂

Ans- b

Q6. xCO₂ +yH₂O → C6H12O6 +6O₂

उपर्युक्त एक प्रकाशसंश्लेषि अभिक्रिया है तो x और y का मान क्रमशः क्या होगा ?

Above a photosynthetic reaction is given, what are the values of x & y respectively?

a) 6,8

b) 6,12 

c) 6,6

d) 12.6

Ans- c

Q7. पादपों में भोजन ———– के रूप में बनते है –

In plants, food forms in the form of ———–

a) ग्लूकोज / glucose 

b) सुक्रोज / sucrose

c) स्टार्च/ starch 

d) सेल्युलोज / cellulose

Ans- a 

Q8. हरे पादपों में प्रकाशसंश्लेषण के प्रक्रिया से उत्पाद के रूप में नही बनता –

In green plants,———- is not formed by photosynthesis

a) ग्लूकोज / Glucose

b) ऑक्सीजन / Oxygen

c) कार्बन डाइऑक्साइड / Carbon dioxide 

d) इनमें से कोई नही / None of these

Ans- c

Q9. निम्र में कौन प्रकाशमक्षेपण के लिए आवश्यक मापदार्थ है?

Which of the following are raw materials for photosynthesis?

a) ऑक्सीजन और जल / oxygen and water

b) जल और कार्बन डाइऑक्साइड / water and carbon dioxide

c) ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड / oxygen and carbon dioxide 

d) ग्लूकोज  और ऑक्सीजन / glucose and oxygen

Ans- b

Q10. निस्र में कौन प्रकाशसंश्लेषण का घटक नही है?

Which of the following is not a component of photosynthesis?

a) जल / Water

b) कार्बन डाइऑक्साइड / carbon dioxide

c) ऑक्सीजन / Oxygen 

d) हरित लवक / Chloroplast

Ans- c

Q11. पादपो में भोजन ———- के रूप में संवहित होते है –

In plants, foods transport in the form of —-

a) ग्लूकोज / glucose 

b) सुक्रोज / sucrose

c) स्टार्च / starch

d) सेल्युलोज / cellulose

Ans- b

Q12. पादपों में भोजन ———- के रूप में संचित होता है-

Plants store their foods in the form of ————–

a) ग्लूकोज / glucose

b) सुक्रोज / sucrose 

c) स्टार्च / starch

d) सेल्युलोज / cellulose

Ans- c

Q13. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में ऑक्सीजन उत्पादन का स्रोत क्या है?

 Source of oxygen production in photosynthesis process is

a) जल / water

b) कार्बन-डाइऑक्साइड / carbon dioxide

c) पर्ण हरित / chlorophyll

d) मिजोफिल कोशिका / mesophyll cell

Ans- a

Q14. प्रकाशसंश्लेषण के लिए पौधों की जड़े ———— द्वारा भूमि से जन का अवशोषण करती है

The roots of plants absorb water by ————— for photosynthesis

a) विसरण / diffusion 

b) परासरण / osmosis 

c) श्वसन / respiration

d) पोसर्जन / transportation

Ans- b

Q15. पादप आपना भोजन बनाते है ?

Plants make their food by

a) श्वसन द्वारा / Respiration

b) वाष्पोत्सर्जन द्वारा / Transpiration 

c) प्रकाशसंश्लेषण द्वारा / Photosynthesis

d) प्रजनन द्वारा / Reproduction

Ans- c 

Read More:-

RRB Group D: ‘प्रकाश के अपवर्तन’ पर आधारित कुछ इस प्रकार की संख्यात्मक (Numerical) प्रश्न पूछे जा रहे हैं ग्रुप डी परीक्षा में अभी देखें!

RRB Group D 2022: Periodic Table से रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की सभी शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर प्रकाश संश्लेषणके महत्वपूर्ण सवालों (Plant Physiology MCQ on Photosynthesis For RRB Group D) का अभ्यास किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

ये भी पढे:-

1 Comment

  1. J Z Akbar

    September 1, 2022 at 11:20 AM

    Send in both language is best for all

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version