RRB Group D
RRB Group D: रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘प्रकाश दर्पण और लेंस’ से संबंधित कुछ ऐसे सवाल
RRB Group D Light Mirror and Lens Based MCQ: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड में 17 अगस्त से 25 अगस्त तक 3 shift में किया जा रहा है। आपको बता दें कि एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित होने वाली इस भर्ती परीक्षा में देश भर से अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जा रही है। बोर्ड के द्वारा द्वितीय चरण की परीक्षा तिथि भी जारी कर दी गई है , जो कि 26 अगस्त से 8 सितंबर है।
यदि आप भी रेलवे भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम भौतिक विज्ञान के अंतर्गत प्रकाश दर्पण और लेंस से संबंधित ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो कि आपको परीक्षा में बहुत काम आने वाले हैं। क्योंकि अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर यह बताया गया है कि इस टॉपिक से परीक्षा में प्रश्न पूछे जा रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक हो जाता है , कि वह इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर लें जिससे कि ग्रुप डी परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त किया जा सके।
भौतिक विज्ञान की अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न—Physics objective Question For RRB Group D
Q.1 Red light is used for danger signals, because
खतरे के संकेतों के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है. क्योंकि
(a) It has the least scattering / इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है
(b) It is comfortable for the eyes / यह आँखों के लिए आरामदायक होता है
(c) It has the least chemical effect / इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है
(d) Its absorption by air is the lowest / हवा द्वारा इसका वशोषण सबसे कम होता है
Ans- a
Q.2 The sea appears blue –
समुद्र नीला प्रतीत होता है?
(a) Due to greater depth / अधिक गहराई के कारण
(b) Due to the reflection of the sky and the scattering of light by water particles / आकाश के परावर्तन तथा बल के कर्णो द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(c) Due to the blue color of water / /जल के नीले रंग के कारण
(d) Due to the upper surface of the water / जल की गहराई के कारण
Ans- b
Q.3 Sun appears red when setting –
अस्त होते समय सूर्य लाल दिखायी देता है?
(a) Due to reflection / परावर्तन के कारण
(b) Due to scattering / प्रकीर्णन के कारण
(c) Due to refraction / अपवर्तन के कारण
(d) Due to diffraction / विवर्तन के कारण
Ans- b
Q.4 The formation of bright colors in the thin foam of soap is the result of which phenomenon?
साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है ?
(a) Multiple Reflection and Interference / बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण
(b) Multiple refraction and dispersion / बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
(c) Refraction and reflection/radar / अपवर्तन और परिक्षेपण
(d) Polarization and deviation / ध्रुवण और व्यतिकरण
Ans- a
Q.5 Which mirror is used in motorcar for rearview?
मोटरकार में पञ्चदृश्य के लिए कौनसा दर्पण प्रयुक्त होता है ?
(a) Plane mirror / समतल दर्पण
(b) Horizontal convex mirror / समतल उत्तल दर्पण
(c) Concave mirror / अवतल दर्पण
(d) Convex mirror / उत्तल दर्पण
Ans- d
Q.6 ———- is Use to shaving
दाढी बनाने के लिए काम में लेते हैं।
(a) concave mirror / अवतल दर्पण
(b) plane mirror / समतल दर्पण
(c) convex mirror / उत्तल दर्पण
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans- a
Q.7 What image is formed on the retina of the human eye?
मानव आँख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्ब बनता है ?
(a) Real and inverse / वास्तविक तथा उलटा
(b) Real and direct / वास्तविक तथा सीधा
(c) Virtual and inverse / आभासी तथा उलटा
(d) Virtual and direct / आभासी तथा सीधा
Ans- a
Q.8 The minimum length of the mirror required for a person to see his full image of 1.5 meters long would be
1.5 मिटर लम्बे व्यक्ति को अपना संपूर्ण प्रतिबिम्ब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी.
(a) 1.5m / 1.5 मीटर
(b) 0.75 m / 0.75 मीटर
(c) 3 meters / 3 मीटर
(d) 2m / 2 मीटर
Ans- b
Q.9 When an object is placed between two parallel plane mirrors, what will be the number of images formed?
जब कोई वस्तु दो समानांतर समतल दर्पणों के बीच राखी जाती है, तो बने हुए प्रतिबिम्बों की संख्या होगी ?
(a) Two / दो
(b) One / एक
(c) Six / छ
(d) Endless / अनंत
Ans- d
Q.10 The air bubble in the water will work as it does
पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा, जैसे करता है
(a) convex mirror / उत्तल दर्पण
(b) convex lens / उत्तल लेंस
(c) concave mirror / अवतल दर्पण
(d) Concave lens / अवतल लेंस
Ans- d
Q.11 The ability of sun glasses is –
धुप के चश्मे की क्षमता होती है?
(a) 0 diopters / 0 डायोप्टर
(b) 1 diopter / 1 डायोप्टर
(c) 92 diopters / 92 डायोप्टर
(d) 4 diopters / 4 डायोप्टर
Ans- a
Q.12 If the power of the lens of a spec is + 2 diopters, then the distance of its focus will be –
यदि किसी ऐनक के लेंस का पावर + 2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी –
(a) 200 cm / 200 सेमी.
(b) 100 cm / 100 सेमी.
(c) 50 cm / 50 सेमी.
(d) 2 cm / 2 सेमी.
Ans- c
Q.13 Due to which virtue, a stick immersed in a vessel filled with water seems to be bent?
किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छडी मुडी हुई प्रतीत होती है ?
(a) Reflection / परावर्तन
(b) Newton’s law of motion / न्यूटन का गति नियम
(c) Refraction / अपवर्तन
(4) Buoyancy / उत्प्लावन
Ans- c
Q.14 A ray incident on a plane mirror makes an angle of 60 °, then the reflection angle will be –
एक समतल दर्पण पर आपतित किरण 60° का कोण बनाती है, तो परावर्तन कोण होगा –
(a) 30°
(b) 60°
(c) 90°
(d) 180°
Ans- b
Q15. If the incidence angle of light is 90° and the angle after refraction is 30° then the refractive indicator of the medium is –
अगर प्रकाश का आपतन कोण 90° है और अपवर्तन के बाद का कोण 30° है तो माध्यम का अपवर्तनीय सूचक है
(a) 1.5
(b) 0.5
(c) 3.0
(d) 1.25
Ans- c
Read More:-
उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”प्रकाश दर्पण और लेंस” से जुड़े महत्वपूर्ण (RRB Group D Light Mirror and Lens Based MCQ) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।