RRB Group D
RRB Group D Exam: तीसरे चरण की परीक्षा में पूछे जा रहे ‘अम्ल, क्षार और लवण’ से जुड़े सवाल यहां पढ़िए सभी संभावित प्रश्न
RRB Group D Acid Base and Salts MCQ: रेलवे में सरकारी नौकरी करने की चाह लिए लाखों अभ्यर्थी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। 8 सितंबर से 19 सितंबर तक तीसरे चरण की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसी के साथ ही 19 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चौथे चरण की परीक्षाएं आयोजित होगी। यदि आप की भी परीक्षा आने वाले दिनों में होने वाली है, तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर अगली शिफ्ट के लिए संभावित प्रश्न नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं।
इसी श्रंखला में आज हम अम्ल क्षार एवं लवण से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो कि आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। पहले और दूसरे चरण की परीक्षा में यहां से प्रश्न पूछे गए थे ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि अगले शिफ्ट में भी इस टॉपिक से 1 से 2 सवाल पूछे जाएं।
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले अम्ल क्षार और लवण से संबंधित प्रश्न—Multiple Choice Questions on Acids Bases and Salts For RRB Group D
प्रश्न1:- इनमें से कौन अम्लीय पदार्थ है ?
(A) नारंगी का रस
(B) धोने का सोडा
(C) साबुन
(D) बेकिंग सोडा
Ans- A
प्रश्न2:- टार्टरिक अम्ल किस प्रकार का अम्ल है ?
(A) कार्बनिक अम्ल
(B) अकार्बनिक अम्ल
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
प्रश्न3:-नींबू में किस प्रकार के अम्ल पाए जाते है ?
(A) साइट्रिक अम्ल
(B) एस्कार्कि अम्ल
(C) कार्बनिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
प्रश्न4: जिस अम्ल के जलीय विलयन में पर्याप्त हाइड्रोनि यम आयन (H3O+ ) होते हैं वे कहलाते हैं –
(A) दुर्बल अम्ल
(B) प्रबल अम्ल
(C) सामान्य अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
प्रश्न 5:- खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है, क्योंकि –
(A) टिन की अपेक्षा जिंक महँगा होता है।
(B) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक होता है
(C) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील होता है
(D) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील होता है
Ans- C
प्रश्न 6 :- धातुओं के कार्बोनेट और बाइकार्बोनेट पर अम्ल की अभिक्रिया से कौन-सा गैस उत्सर्जित होती है ?
(A) हाइड्रोजन गैस
(B) कार्बन डाइऑक्साइड गैस
(C) ऑक्सीजन गैस
(D) जल गैस
Ans- A
प्रश्न7:- सोडियम हाइड्रॉक्साइड के विलयन के साथ जिंक को मिलाकर गर्म करने पर कौन-सी गैस निकलती है?
(A) हाइड्रोजन गैस
(B) नाइट्रोजन गैस
(C) ऑक्सीजन गैस
(D) ब्रोमीन गैस
Ans- A
प्रश्न8:- हल्दी, लिटमस पत्र आदि किस प्रकार का सूचक है ?
(A) प्राकृतिक
(B) संश्लेषित
(C) प्राकृतिक एवं संश्लेषित
(D) इनमें से सभी उत्तर सही
Ans- A
प्रश्न9 :- अम्ल शब्द की उत्पत्ति लैटिन शब्द एसिड से हुई है जिसका अर्थ है –
(A) मीठा
(B) कसैला
(C) खट्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
प्रश्न10 : कॉपर ऑक्साइड पर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालकर बीकर को धीरे धीरे हिलाया जाता है। कॉपर ऑक्साइड नीले हरित रंग का हो जाता है। यह किस यौगिक लवण के बनने से हुआ?
(A) Cuo
(B) CuCl2
(C) CuCl3
(D) Cu (OH)2
Ans- B
प्रश्न11 :- निम्नलिखित में से कौन गैस चूने के पानी को दूधि कर देता है?
(A) C12
(B) SO2
(C) CO2
(D) O2
Ans- C
प्रश्न12 :- इनमें से कौन उदासीन पदार्थ है?
(A) चीनी
(B) टूथ पेस्ट
(C) सिरका
(D) टमाटर का रस
Ans- A
प्रश्न13 :- इनमें से कौन गंधीय सूचक है?
(A) प्याज
(B) लौंग का तेल
(C) वैनिला
(D) इनमें से सभी
Ans- D
प्रश्न14 :- हाइड्रोजन आयन स्वतंत्र रूप से नहीं रक सकते है ये जल से संयोग कर बनाते हैं –
(A) अमोनियम आयन
(B) जल
(C) अम्ल
(D) हाइड्रोनियम आयन (H3O+ )
Ans- D
प्रश्न15 :- जल में क्षार मिलाने पर हाइड्रोजन तआयन की मात्रा में क्या परिवर्तन होता है?
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) स्थिर रहती है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
Read More:-
RRB Group D Exam: लगभग सभी शिफ्टों में पूछे जा रहे हैं ‘पंचायती राज’ से जुड़े ऐसे प्रश्न अभी पढ़े!
रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।