RRB Group D

RRB Group D Exam: ग्रुप डी परीक्षा की हर शिफ्ट में पूछे जा रहे ‘भाषा’ से जुड़े सवाल यहां पर यह संभावित प्रश्न!

Published

on

MCQ on Language of India For RRB Group D Exams: लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 17 अगस्त से प्रारंभ हो गई। आपको बता दें कि परीक्षा का आयोजन कई चरणों में किया जा रहा है । जिसमें से पहले चरण की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी है। एवं 26 अगस्त से द्वितीय चरण की परीक्षाएं प्रारंभ हो गई है, जो कि 8 सितंबर तक चलेंगी। यदि आप भी रेलवे में नौकरी करने की चाह रखते हैं। और इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के अनुसार परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं

आज के इस आर्टिकल में हम भारत की भाषा और लिपि से जुड़े कुछ ऐसे सवाल आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो कि आपको परीक्षा में बहुत काम आने वाले हैं। लगभग हर शिफ्ट में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जा रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक हो जाता है कि वह इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ ले।

रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए भाषा के महत्वपूर्ण प्रश्न— RRB Group D Exams Language of India Related MCQ

Q. कौन-सी भाषा देवभाषा है ?

(A) पाली

(B) हिन्दी

(C) खड़ी भाषा

(D) संस्कृत

Ans:- (D)

Q. दक्षिण भारत की सर्वाधिक प्राचीन भाषा कौन-सी है ?

(A) तमिल

(B) कन्नड़

(C) तेलुगू

(D) मलयालम

Ans:- (A)

Q. भारत की सबसे प्राचीन भाषा कौन-सी है?

(A) हिन्दी

(B) संस्कृत

(C) प्राकृत 

(D) पाली

Ans:- ©

Q. चोल शासकों की भाषा क्या थी ?

(A) तेलुगू 

(B) तमिल

(C) कन्नड़

(D) संस्कृत

Ans:- (B)

Q. हिन्दी के बाद भारत की दूसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा कौन-सी है ?

(A) बांग्ला

(B) मराठी

(C) तेलुगू

(D) तमिल

Ans:- (A)

Q. मुगलों की राजकीय भाषा क्या थी ?

(A) तुर्की

(B) फारसी

(C) अरबी

(D) उर्दू

Ans:- (B)

Q. दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा निम्नलिखित में से कौन-सी थी ?

(A) अरबी

(B) उर्दू

(C) हिन्दी

(D) फारसी

Ans:- (D)

Q. देश के एकमात्र किस राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है ?

(A) मणिपुर

(B) केरल

(C) त्रिपुरा

(D) नागालैंड

Ans:- (D)

Q. केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ स्थित है ?

(A) नई दिल्ली

(B) पुणे 

(C) बंगलुरू 

(D) मैसूर

Ans:- (D)

Q. त्रिपुरा की राजभाषा क्या है ?

(A) हिन्दी

(B) संस्कृत

(C) बांग्ला

(D) नागा

Ans:- ©

Q. भारत में कितनी भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्राप्त है ?

(A) 4

(B) 6

(C) 16

(D) 22

Ans:- (B)

Q. भारत की सर्वाधिक प्राचीन लिपि कौन-सी है ?

(A) ब्राह्मी

(B) खरोष्ठी

(C) प्राकृत

(D) सिंधी

Ans:- (A)

Q. ‘गुरुमुखी लिपि’ निम्नलिखित में से किस सिख गुरु के द्वारा शुरू की गई ?

(A) गुरु अर्जुन देव

(B) गुरु अंगद

(C) गुरु गोविंद सिंह

(D) गुरु नानक

Ans:- (B)

Q. अशोक के ब्राह्मी लिपि अभिलेखों को सर्वप्रथम किसने पढा था ?

(A) एलेक्जेंडर कनिंघम

(B) जॉन मार्शल

(C) जेम्स प्रिंसेप

(D) बी.एन. मिश्रा

Ans:- ©

Q. आधुनिक देवनागरी लिपि का प्राचीन रूप है ?

(A) ब्राह्मी

(B) खरोष्ठी

(C) पाली

(D) देवप्रिय

Ans:- (B)

ये भी पढे:-

RRB Group D Exam Analysis: रेलवे ग्रुप डी 29 अगस्त की पहली शिफ्ट में जीके और करंट अफेयर्स से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए

RRB Group D Exam: 26 अगस्त से शुरू हुई फेज 2 की परीक्षा में ‘कॉमनवेल्थ गेम्स’ से पूछे जा रहे हैं, कुछ इस लेबल के सवाल यहां पढ़ें संभावित प्रश्न!

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी Phase-2 परीक्षा में Science में HIV एड्स पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर “भाषा” के महत्वपूर्ण सवालों (MCQ on Language of India For RRB Group D Exams) का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version