RRB Group D

RRB Important Notice: RRB ने किया गलत खबरों का खंडन, नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों को दी सतर्क रहने की सलाह

Published

on

RRB Group D Exam Important Notice: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि आरआरबी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया गया है। बता दें, आरआरबी नें ये नोटिस कुछ गलत खबरों का खंडन करते हुए जारी किया है। नोटिस में आरआरबी नें अभ्यर्थियों को किसी भी असत्यापित स्रोत द्वारा दिये जा रहे किसी झांसे पर विश्वास न करने की हिदायत दी है। अभ्यर्थी ये नोटिस आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। नोटिस में आरआरबी द्वारा और क्या जानकारी दी गई है, ये जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

आपको बता दें, आरआरबी द्वारा वर्तमान में आरआरसी पे लेवल-1 भर्ती परीक्षा यानि ग्रुप ‘डी’ परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 12 जोन के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल में नियुक्ति कराई जानी है। ग्रुप ‘डी’ की 3 चरणों की परीक्षा सम्पन्न कराई जा चुकी है, तथा अब चरण 4 की परीक्षा का आयोजन जारी है। बता दें, इस वर्ष इस परीक्षा में लगभग 1.1 करोड़ अभ्यर्थी सम्मिलित होने वाले हैं।

यहाँ जानें आख़िर क्या है पूरा मामला

वर्तमान में आरआरबी द्वारा ग्रुप ‘डी’ भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के संबंध में कई अनाधिकारिक स्रोतों द्वारा ग्रुप ‘डी’ अभ्यर्थियों से पैसों की मांग की जा रही है। इन दलालों द्वारा अभ्यर्थी को ये झाँसा दिया जा रहा है, कि पैसे देने पर वे उनसे परीक्षा में पुछे जानें वाले प्रश्नों की आन्सर की परीक्षा से पूर्व ही उपलब्ध करा देंगे। बता दें, इस संबंध में आरआरबी नें इस खबर का खंडन किया है। साथ ही ये भी बताया, कि परीक्षा के प्रश्नों को अभ्यर्थी के अतिरिक्त किसी अन्य द्वारा नहीं देखा जा सकता, अतः यदि कोई आन्सर की देने की बात करता है, तो वह अवश्य आपके साथ धोखा कर रहा है।

RRB ने किए है परीक्षा आयोजन के लिए ये सुरक्षा इंतज़ाम, परीक्षा में सेंध लगाना है नामुमकिन

आरआरबी नें नोटिस में बताया, कि बोर्ड नें परीक्षा के आयोजन के लिए एक अत्यधिक प्रतिष्ठित कंपनी को हायर किया है। अभ्यर्थी जिस सिस्टम पर परीक्षा देते हैं, उनमें भी विभिन्न सुरक्षा उपायों तथा सेफगॉर्ड्स का प्रयोग किया गया है, जिससे परीक्षा में किसी अनियमितता की संभावना न रहे। अभ्यर्थियों को परीक्षा की तिथि तथा परीक्षा केंद्र भी कम्प्युटर लॉगिन द्वारा अनियमित रूप से प्रोवाइड कराए गए हैं। इसी प्रकार अभ्यर्थियों की बैठक व्यवस्था को भी बिना किसी पैटर्न को फॉलो किए अनियमित रूप से ही व्यवस्थित किया जाता है। 

बता दें, इसके अतिरिक्त परीक्षा में सुरक्षा बढ़ाने के लिए परीक्षा में पुछे जाने वाले प्रश्नों तथा विकल्पों को भी प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए अनियमित क्रम में रखा जाता है। ये प्रश्न केवल उपस्थित अभ्यर्थी द्वारा उसके सिस्टम पर निश्चित समय (परीक्षा की समयावधि में) तक देखे जा सकते हैं, किसी अन्य द्वारा ये प्रश्न नहीं देखे जा सकते हैं। प्रश्न केवल फ़ाइनल लॉगिन के बाद स्क्रीन पर प्रदर्शित होते हैं, एवं परीक्षा का समय समाप्त होते ही हट जाते है। अतः इतने कड़े सुरक्षा नियमों के कारण परीक्षा के प्रश्नों का किसी अन्य तक पहुंचाना असंभव है।

RRB Group D Exam Important Notice

अभ्यर्थियों को सलाह

आरआरबी नें सभी अभ्यर्थियों को सख्त हिदायत दी है, कि अभ्यर्थी किसी भी अनाधिकारिक स्रोत पर यकीन न करें। यदि कोई आपसे परीक्षा की आन्सर की पूर्व में देने की बात कहता है तथा संबन्धित के लिए पैसों की मांग करता है, तो अभ्यर्थी इस बात की सूचना तुरंत आरआरबी को दें। इन दलालों द्वारा आन्सर की का झाँसा देकर अभ्यर्थियों से पैसे हड़पे जाते हैं। आरआरबी के कड़े सुरक्षा नियमों को तोड़ना अत्यंत कठिन है, अतः किसी अन्य के पास इन प्रश्नों की आन्सर की होने की कोई गुंजाइश नहीं है।

यहाँ पढ़ें रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी अधिकारिक नोटिस- Check Here

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version