RRB Group D
RRB Group D Exam: वर्ष 2022 में दिए गए ‘पुरस्कार और सम्मान’ से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल पूछे जा रहे हैं ग्रुप डी परीक्षा कि प्रत्येक शिफ्ट में अभी पढ़ें
Awards and Honours 2022 MCQ For RRB Group D: देशभर में आयोजित की जा रही आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में रोजाना लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। वे अभ्यर्थी जो आगामी शिफ्ट में परीक्षा देने जा रहे हैं। उनके लिए यहां पर दी गई जानकारी बहुत काम आने वाली है। इस आर्टिकल में हम वर्ष 2022 के पुरस्कार और सम्मान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं। इस टॉपिक से हर शिफ्ट में 1 से 2 प्रश्न पूछे जा रहे हैं ऐसे में वे अभ्यर्थी जो परीक्षा देने वाले हैं उन्हें इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
ग्रुप डी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है पुरस्कार और सम्मान से जुड़े यह प्रश्न—Awards and Honours 2022 objective Questions For RRB Group D
1 – किस नेता को ‘लिबर्टी मेडल 2022’ (Liberty Medal) से सम्मानित किया गया है?
(a) फहमीदा अजीम
(b) नरेंद्र मोदी
(c) दलाई लामा
(d) वोलोदिमीर जेलेंस्की
Ans- d
2- हाल ही में किसे मरणोपरांत ‘कर्नाटक रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा?
(a) विपिन रावत
(b) पुनीत राजकुमार
(c) बसवराज बोम्मई
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
3- हाल ही में कहाँ की संसद ने तनूजा नेसरी को आयुर्वेद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है?
(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) ब्रिटेन
(d) अमेरिका
Ans- c
4- किस देश के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को विंस्टन चर्चित लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया है –
(a) रूस
(b) चीन
(c) फ़िलीपीन्स
(d) यूक्रेन
Ans- d
5- हाल ही में स्वतंत्रता दिवस, 2022 के शुभ अवसर पर कितने पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है –
(a) 1058
(b) 1063
(c) 1075
(d) 1082
Ans- d
6- भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कितने लोगों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
(a) 111
(b) 112
(c) 107
(d) 103
Ans- c
7- हाल ही में किसको शरणार्थियों के स्वागत के प्रयास के लिए “यूनेस्को शांति पुरस्कार प्रदान किया गया
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) सना मारिन
(c) एंजेला मर्केल
(d) शेर बहादुर देउवा
Ans- c
8- हाल ही में किसे 31वें ‘व्यास सम्मान’ से सम्मानित किया गया –
(a) डॉ. अच्युतम दास
(b) डॉ. कमलेश्वर
(c) दिनकर साहनी
(d) डॉ. असगर वजाहत
Ans- d
9- हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रतिष्ठित मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया –
(a) दीया मिर्जा
(b) अफरोज शाह
(c) उपरोक्त दोनों
(d) कंगना रनौत
Ans- c
10- किस फिल्म के निर्माता केपी कुमारन को केरल के सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार “जेसी डेनियल अवार्ड 2022” मिला है –
(a) तमिल फिल्म निर्माता
(b) तेलेगु फिल्म निर्माता
(c) हिंदी फिल्म निर्माता
(d) मलयालम फिल्म निर्माता
Ans- d
11- हाल ही में भारतीय मूल के किस प्रोफेसर ने “वैश्विक ऊर्जा पुरस्कार” जीता है –
(a) अजय सिंह
(b) इंदिरा नूयी
(c) संदीप सिंह
(d) कौशिक राजशेखर
Ans- d
12- हाल ही में कौशल विकास योजना में उत्कृष्टता के लिए सर्वश्रेष्ठ जिला के रूप में किस जिले को चुना गया –
(a) राजकोट (गुजरात)
(b) कछार (असम)
(c) सतारा (महाराष्ट्र)
(d) गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
Ans- a
13- हाल ही में किस खिलाड़ी को सितारा-ए-पाकिस्तान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है –
(a) डैरेन सैमी
(b) अब्दुल सिंह
(c) सचिन तेंदुलकर
(d) महेन्द्र सिंह धोनी
Ans- a
14- पाकिस्तान ने किस व्यक्ति को अपने दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘हिलाल-ए-पाकिस्तान’ से सम्मानित किया हैं –
(a) एंडी जेसी
(b) बिल गेट्स
(c) सुंदर पिचई
(d) मार्क जुकेरबर्ग
Ans- b
15- हाल ही में किस राज्य सरकार ने संयुक्त राष्ट्र विश्व शिखर सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ परियोजना पुरस्कार जीता हैं –
(a) मेघालय
(b) झारखंड
(c) गुजरात
(d) असम
Ans- a
Read More:-
रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।