RRB Group D
RRB Group D 2022: जल्द आयोजित होगी ग़्रुप डी परीक्षा, ‘विज्ञान’ से पूछे जाएँगे ऐसे सवाल, क्या आपको पता है इनके जबाब?
Science MCQ For RRB Group D 2022: एक लाख से अधिक पदों पर जल्द ही ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 2 साल से टलती आ रही इस परीक्षा का इंतजार अभ्यर्थियों को बेसब्री से है, बता दें कि इस परीक्षा के लिए देशभर से करोड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपको परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी पढ़ाई प्रारंभ कर देनी चाहिए , एवं बेहतर परिणाम के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास भी परीक्षा में उत्तम परिणाम दिला सकता है। यहां पर हम सामान्य विज्ञान पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं, जो कि परीक्षा की तैयारी को और बेहतर बनाने में आपकी मदद कर सकता है ।
विज्ञान के इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से चेक करें अपनी तैयारी —RRB Group D Exam 2022 Science Multiple Choice Questions
प्रश्न- मानव शरीर की धीमी वृद्धि निम्न में से किसकी कमी के कारण होती है।
(a) वसा
(b) विटामिन
(c) प्रोटीन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उतर – b & c
प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन सा हमारे शरीर में नहीं बनता है।
(a) विटामिन A
(b) प्रोटीन
(c) एंजाइम
(d) हॉर्मोन
उतर – a
प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन आंतों के जीवाणुओं द्वारा संश्लेषित होता है।/ Which of the following is synthesized by intestinal bacteria?
(a) Vitamin B2
(b) Vitamin C
(c) Vitamin K
(d) Vitamin A
उत्तर- c
प्रश्न- फंक ने निम्नलिखित में से किसका आविष्कार किया था?
(a) विटामिन का
(b) हारमोन का
(c) प्रोटीन का
(d) एंजाइम का
उत्तर- a
प्रश्न- मानव प्रणाली में एंटी-ऑक्सीडेंट की भूमिका क्या है।
(a) वे विटामिन संश्लेषण को बढ़ावा देते हैं।
(b) वे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा के अत्यधिक ऑक्सीकरण को रोकते हैं।
(c) वे फ्री-रेडिकल्स के प्रभाव से कोशिकाओं की रक्षा करते हैं।
(d) वे कुछ को संक्रिय करते हैं जो उम्र बढ़ने की प्रक्रिया में देरी करते हैं।
उत्तर- c
प्रश्न- मानव शरीर में अधिकतम मात्रा में पाया जाने वाला तत्व होता है?
(a) लोहा
(b) सोडियम
(c) फास्फोरस
(d) कैल्शियम
उत्तर- d
प्रश्न- दूध किस बैक्टीरिया के कारण खराब होता है।
(a) एस्परजिलस
(b) स्टेफायलोकोकस
(c) स्यूडोमोनास
(d) लैक्टोबैसीलस
उत्तर- c
प्रश्न- मानव शरीर में विटामिन ‘ए’ संचित रहता है?
(a) यकृत में
(b) आमाशय में
(c) तिल्ली
(d) उदर
उत्तर- a
प्रश्न- विटामिन डी में निम्नलिखित में से क्या पाया जाता है।
(a) एस्कॉर्बिक अम्ल
(b) केल्सिफेरॉल
(c) फॉलिक अम्ल
(d) रेटिनॉल
उत्तर-b
प्रश्न- बेवजह बीमारियों से डरना, कहलाता है?
(a) हाइड्रोफोबिया
(b) पैथाफोबिया
(c) एक्रोफोबिया
(d) हिमोफोबिया
उत्तर- b
प्रश्न- विटामिन जो खट्टे फूलों (साइट्स) में पाया जाता है तथा चर्म को स्वस्थ रखने में जरूरी होता है?
(a) विटामिन A
(c) विटामिन C
(b) विटामिन B
(d) विटामिन
उत्तर- ? (इस प्रश्न का उत्तर आप हमें कॉमेंट बॉक्स में दीजिए)
Read More:-
RRB Group D Science Practice Set 37: परीक्षा से पूर्व ‘विज्ञान’ के इन सवालों पर डालें एक नजर
यहां हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ (Science MCQ For RRB Group D Exam 2022) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर किए हैं रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.
Dinesh kumar
May 11, 2022 at 8:41 AM
Ans _Vitamin_c
Angad kumar Rajbhar
May 12, 2022 at 7:54 AM
Vitamin c