RRB Group D
RRB Group D Exam: ग्रुप डी परीक्षा में अच्छे अंक दिला सकते हैं ‘विज्ञान’ की यह सवाल अभी पढ़े!
General Science MCQ For RRB Group D: रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त से 25 अगस्त तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है। 2 साल से टलती आ रही इस परीक्षा में देश भर से अभ्यर्थी शामिल होंगे। यदि आप भी रेलवे में ग्रुप डी के पद पर नौकरी करना चाहते हैं। और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम सामान्य विज्ञान पर आधारित है परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं। जो कि आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए जिसे की परीक्षा में अच्छा स्कोर किया जा सके।
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—Science MCQ Questions For RRB Group D Exam 2022
1. The electronic configuration of an element is 1S2, 2S2, 2P6, 3S2, 3P2. What will be the atomic number of the element just below the said element in the periodic table
एक तत्व का इलेक्ट्रानिक विन्यास, 1S2, 2S2, 2P6, 3S2, 3P2 हैं आवर्त सारणी में उक्त तत्व के ठीक नीचे तत्व की परमाणु संख्या क्या होगी?
(a) 39
(b) 3
(c) 34
(d) 32
Ans- d
2. How many mols are present in 54 grams of He?
He के 54 ग्राम मे कितने मोल मौजूद है?
(a) 13.5 moles
(b) 10 moles
(c) 12 moles
(d) 25 moles
Ans- a
3. Which among these is known as suicide sac of the cell?
इनमें से किसे कोशिका के आत्मघाती थैले के रूप में जाना जाता है?
(a) Ribosomes / राइबोसोम
(b) Golgi body / गाल्जीकाय
(c) Lysosomes / लाइसोसोम
(d) Mitochondria/ माइटोकान्ड्रिया
Ans- c
4. A ………. colour corrosion layer of copper carbonate collected on copper vessels –
रंग की कापर कार्बोनेट की क्षय पर्त तांबे के बर्तनों पर ……… जमा ही जाती है?
(a) Red / लाल
(b) Yellow / पीला
(c) Green / हरा
(d) Blue / नीला
Ans- c
5. Rust on iron …………the weight of iron body –
जंग लगने और लोहे का भार …………….
(a) increase /बढ़ेगा
(b) decrease / घटेगा
(c) remain same / समान रहेगा
d) not sure / नहीं पता
Ans- a
6. Electric heater coil is made by –
विद्युत हीटर की कुण्डली बनी होती है?
(a) Nichrome / नाइक्रोम
(b) Nickel / निकिल
(c) Steel / स्टील
(d) Copper / तांबा
Ans- a
7. Rain water helps to increase the …………. to some extent.
वर्षा जल कुछ हद तक ……….. को बढ़ाने में मदद करता है?
(a) Phosphorous contents/ फास्फोरस की मात्रा
(b) Nitrogen contents / नाइट्रोजन की मात्रा
(c) Calcium contents / कैल्शियम की मात्रा
(d) Potash contents / पोटाश की मात्रा
Ans- b
8. The viscosity of liquids with the rise in temperature.
तापमान में वृद्धि के साथ द्रवों की शयानता ———-
(a) Increases / बढ़ती है
(b) Remains same / समान रहती है।
(c) decreases / कम हो जाती है
(d) First increases then decreases / पहले बढ़ती है फिर घटती है
Ans- c
9. By which of the following process the rate of evaporation decreases?
निम्न में से किस प्रक्रिया द्वारा वाष्पीकरण की दर घटती है?
(a) By increasing temperature / ताप बढ्ने से
(b) By strong wind / तेज हवा चलने से
(c) By increasing the open surface area of the liquid / द्रव की खुली सतह के क्षेत्रफल बढ़ाने से
(d) Humid weather / मौसम के आर्द्र होने से –
Ans- d
10. What is the average life of Red blood cells in the human body?
मानव शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का औसत जीवन क्या है?
(a) Equivalent to human’s life / मानव जीवन के समतुल्य
(b) Around 120 days / लगभग 120 दिन
(c) Around 200 days / लगभग 200 दिन
(d) Around 400 days / लगभग 400 दिन
Ans- b
11. The radius of curvature of a spherical mirror is 20 cm. What is its focal length?
एक गोलाकार दर्पण की वक्रता की त्रिज्या 20 सेमी है। इसकी फोकल लम्बाई क्या है?
(a) 20
(b) 10
(c) 30
(d) 25
Ans- b
12. If a ball is moved upwad with an initial velocity of 25m/s, then how long will it take to reach its highest point. The value of g can be taken as 10 m/s2
किसी गेंद को यदि ऊपर की ओर 25 मीटर प्रति सेकेण्ड के प्रारम्भिक वेग से का जाए तो इसे अपने उच्चतम बिन्दु तक पहुचने में कितना समय लगेगा? 9 का मान 10 m/s 2 लिया जा सकता है?
(a) 10 sec
(b) 2.5 sec
(c) 50 sec
(d) 5 sec
Ans- b
13. The density of a gas is maximum at –
गैस का घनत्व अधिकतम होता है।
(a) Low temeprature, low pressure / कम तापमान , कम दबाव
(b) Low temperature, high pressure, / कम तापमान , उच्च दबाव
(c) High temperature, low pressure / उच्च तापमान , कम दबाव
(d) High temperature, high pressure / उच्च तापमान उच्च दबाव
Ans- b
14. How much work has to be done to move a 3 C charge between two points of 12 V potential difference?
12 V विभवांतर के दो बिन्दुओं के बीच 3 C आवेश को ले जाने में कितना कार्य करना होगा?
(a) 20J
(b) 30J
(c) 36J
(d) 40J
Ans- c
15. Virus contains –
विषाणु होता है –
(a) Protein and lipid/ प्रोटीन और लिपिड
(b) Nucleic acid and protein / न्यूक्लिक एसिड और प्रोटीन
(c) Lipid and carbohydrate / लिपिड और कार्बोहाइड्रेट
(d) Carbohydrate and nucleic acid/list और न्यक्लिक जोड़
Ans- b
Read More:-
उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में “विज्ञान” से जुड़े महत्वपूर्ण (General Science MCQ For RRB Group D) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।