RRB Group D

RRB Group D GA Expected MCQ: चाहिए अच्छे अंक तो जनरल अवेयरनेस (GA) के सैंपल पेपर से करें प्रैक्टिस

Published

on

General Awareness For Railway Group D Exam: भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा अभी तक की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही है। इस परीक्षा के लिए देश भर से लगभग एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा का आयोजन विभिन्न चरणों में किया जाएगा परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अभी से प्रतिदिन प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करें । ताकि परीक्षा के दिनों में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है, यहां पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए जनरल अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न शेयर की है। जो कि आगामी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए जनरल अवेयरनेस के 15 संभावित सवाल यहां पढ़े- Important General Awareness MCQ For RRB Group D Exam 2022

Q1.किस राज्य ने अपनी सौर ऊर्जा नीति 2021 का अनावरण किया है?

(a) बिहार

(b) केरल

(c) गुजरात

(d) महाराष्ट्र

Ans:- (c)

Q2.क्रेडिट कार्ड पर कितने अंग होते हैं?

(a) 16

(b) 12

(c) 15

(d) 10

Ans:- (a)

Q3.भारतीय संविधान में कुल कितनी अनुसूचियां हैं?

(a) 12

(b) 13

(c) 08

(d) 11

Ans:- (a)

Q4.जनगणना 2001 के अनुसार भारत का जनसंख्या घनत्व कितना है?

(a) 324 प्रति वर्ग किमी

(b) 362 प्रति वर्ग किमी

(c) 372 प्रति वर्ग किमी

(d) 382 प्रति वर्ग किमी

Ans:- (a)

Q5.थर्मस फ्लास्क का आविष्कार किसने किया था?

(a) विलियम कलन

(b) टिम बरनर्स ली

(c) रे टॉमलिंसन

(d) जेम्स देवर

Ans:- (d)

Q6.विश्व कविता दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 20 मार्च

(b) 21 मार्च

(c) 24 मार्च

(d) 22 मार्च

Ans:- (b)

Q7. एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी कौन है?

(a) रमेश मेंडिस

(b) महेला जयवर्धने

(c) थिसारा परेरा

(d) एंजेलो मैथ्यूज

Ans:- (c)

Q8.निम्नलिखित में से किस मंदिर का निर्माण शासक पूरनमल ने करवाया था?

(a) देवघर में शिव मंदिर

(b) रांची में पहाड़ी शिव मंदिर

(c) इटखोरी में भद्रकाली मंदिर

(d) रांची में जगन्नाथ मंदिर

Ans:- (a)

Q9.भारत में द्वैध शासन प्रणाली किस वर्ष शुरू की गई थी?

(a) 1919

(b) 1935

(c) 1945

(d) 1909

Ans:- (a)

Q10. देश का पहला कागज रहित उच्च न्यायालय बन गया है ?

(a) प्रयागराज हाइकोर्ट

(b) दिल्ली हाईकोर्ट

(c) केरल हाईकोर्ट

(d) त्रिपुरा हाईकोर्ट

Ans:- (c)

Q11.विश्व हिंदी दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?

(a) 9 जनवरी

(b) 4 जनवरी

(c) 5 जनवरी

(d) 10 जनवरी

Ans:- (d)

Q12.भारत का पहला कृषि निर्यात सुविधा केंद्र किस शहर में शुरू किया गया है?

(a) भोपाल

(b) नई दिल्ली

(c) हरियाणा

(d) पुणे

Ans:- (d)

Q13. निम्नलिखित में से किस राज्य को सोजत मेहंदी के लिए भौगोलिक संकेतक (GI) टैग भी मिला है?

(a) राजस्थान

(b) महाराष्ट्र

(c) गुजरात

(d) कर्नाटक

Ans:- (a)

Q14.इंडियन प्रीमियर लीग में 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज कौन बने हैं?

(a) एम एस धोनी

(b) विराट कोहली

(c) हर्षल पटेल

(d) कीरोन पोलार्ड

Ans:- (b)

Q15.भारत को हराकर कौन सा देश आईसीसी विश्व चैंपियन बन गया है?

(a) यूनाइटेड किंगडम

(b) वेस्टइंडीज

(c) न्यूजीलैंड

(d) बांग्लादेश

Ans:- (c)

Read More:-

RRB Group D General Science प्रैक्टिस सेट: रेलवे द्वारा 4 मार्च के बाद तय होगी परीक्षा की नई तारीख,पूछे जाएंगे ‘सामान्य विज्ञान’ के ये सवाल

RRB Group D Physics प्रैक्टिस सेट 11: ग्रुप डी की परीक्षा शीघ्र होगी आयोजित, पूछे जाएंगे भौतिक विज्ञान से संबंधित ऐसे प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिये सामान्य ज्ञान से संबंधित के कुछ (General Awareness For Railway Group D Exam) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version