RRB Group D
RRB Group D GA MCQ: ग्रुप डी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए जनरल अवेयरनेस के इन सवालों को जरूर पढ़ कर जाएं!
GA Important Questions For RRB Group D Exam: आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा अगस्त माह की 17 तारीख से प्रारंभ हो चुकी है जो कि 25 अगस्त तक चलेगी । इस परीक्षा के लिए देश भर से करोड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।परीक्षा कई फेस में आयोजित की जाएगी जिसमें से प्रथम फेस की परीक्षा 17 अगस्त से एवं द्वितीय फेस की परीक्षा 26 अगस्त से 8 सितंबर तक होगी। यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा देने वाले हैं , तो यहां पर हम आपके लिए जनरल अवेयरनेस पर आधारित ऐसे महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं , जो कि आपको परीक्षा में बहुत काम आ सकते हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में शामिल होने से पहले किन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर ले।
ग्रुप डी परीक्षा के लिए जनरल अवेयरनेस की महत्वपूर्ण सवाल—Important Questions For General Awareness For Group D Exam
Q.1 निम्न में से किस दिन तेलंगाना स्थापना दिवस मनाया जाता है ?
Telangana Foundation Day is celebrated on which of the following days?
a. 30 मई
b. 31 मई
c. 1 जून
d. 2 जून
Ans- d
Q.2 निम्नलिखित में से किस राज्य में शिक्षा मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है ?
In which of the following state the National Conference of Education Ministers is being organized?
a. गुजरात / Gujarat
b. बिहार / Bihar
c. कर्नाटक / Karnataka
d. राजस्थान / Rajasthan
Ans- a
Q.3 अभी हाल ही में कृष्णकुमार कुन्नत का निधन हो गया। वे कौन थे ?
Recently Krishnakumar Kunnat passed away. Who were they?
a. लेखक / Writer
b. गायक / Singer
c. अभिनेता / Actor
d. पत्रकार / Journalist
Ans- b
Q.4 निम्नलिखित में से किस दिन विश्व दुग्ध दिवस 2022 मनाया गया ?
World Milk Day 2022 was observed on which of the following days?
a. 29 मई
b. 30 मई
c. 31 मई
d. 1 जून
Ans- d
Q.5 निम्नलिखित में से किसके द्वारा AAYU नामक ऐप को लॉन्च किया गया है?
AAYU app has been launched by which of the following?
a. गुजरात / Gujarat
b. बिहार / Bihar
c. कर्नाटक / Karnataka
d. राजस्थान / Rajasthan
Ans- c
Q.6 निम्नलिखित में से किस देश के पूर्व राष्ट्रपति बुजर निशानी का निधन हो गया ?
Bujar Nishani, the former President of which of the following country passed away?
a. अल्बानिया / Albania
b. सोमालिया / Somalia
c. ब्राजील / Brazil
d. फ्रांस / France
Ans- a
Q.7 भारतीय महिला निशानेबाजी टीम ने ISSF विश्व कप 2022 में स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता कहाँ आयोजित की गयी ?
Indian women’s shooting team won gold medal in ISSF World Cup 2022. Where was this competition held?
a. अल्बानिया / Albania
b. अजरबैजान / Azerbaizan
C. ब्राजील / Brazil
d. फ्रांस / France
Ans- b
Q.8 निम्न में से किसने मोनाको F1 ग्रांड प्रिक्स 2022 का खिताब जीता है?
Who among the following has won the Monaco F1 Grand Prix 2022 title?
a. डेल व्हाईट / Dale White
b. लुईस हैमिल्टन / Lewis Hamilton
c. सर्जियो पेरेज / Serjio Perej
d. मैक्स वेस्टॉपन / Max Verstapan
Ans- c
Q.9 अभी हाल ही में किस देश ने विश्व का सबसे तेज सुपरकंप्यूटर बनाया है ?
Which country has recently made the world’s fastest supercomputer?
a. जापान / Japan
b. ब्रिटेन / Britain
c. अमेरिका / America
d. रूस / Russia
Ans- c
Q.10 अभी हाल ही में किसके द्वारा 12 वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीता गया ? Who recently won the title of 12th Hockey India Junior Men’s National Championship?
a. गुजरात / Gujarat
b. उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
c. कर्नाटक / Karnataka
d. राजस्थान / Rajasthan
Ans- b
Q.11 निम्नलिखित में से किस स्थान पर विश्व का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान शुरू हुआ ?
At which of the following places the world’s largest blood donation campaign started?
a. लद्दाख / Ladakh
b. जयपुर / Jaipur
c. दिल्ली / Delhi
d. मुंबई / Mumbai
Ans- a
Q.12 खेलो इण्डिया युवा खेल 2021 की पदक तालिका में कौनसा राज्य पहले स्थान पर है?
Which state ranks first in the medal tally of Khelo India Youth Games – 2021?
a. राजस्थान / Rajasthan
b. महाराष्ट्र / Maharashtra
c. तमिलनाडु / Tamilnadu
d. असम / Assam
Ans- b
Q.13 अभी हाल ही में किसने पहली बार आयोजित एफ.आई.एच. हॉकी 5-एस चैंपियनशिप का खिताब जीता है? Recently who first organized the FIH. Who has won the Hockey 5-S Championship title?
a. जर्मनी / Germany
b. फ्रांस / France
c. भारत / India
d. स्पेन / Spain
Ans- c
Q.14 अभी हाल ही में एंजेलो मोरियोंदों की कौनसी जयन्ती मनाई गयी ?
Which anniversary of Angelo Moriondo was celebrated recently?
a. 150 वीं
b. 171 वीं
c. 180 वीं
d. 19 वीं
Ans- b
Q.15 निम्नलिखित में से किस दिन रूसी भाषा दिवस मनाया जाता है ?
Russian Language Day is celebrated on which of the following days?
a. 4 जून
b. 5 जून
c. 6 जून
d. 7 जून
Ans- c
Read More:-
RRB Group D Exam: ग्रुप डी परीक्षा में अच्छे अंक दिला सकते हैं ‘विज्ञान’ की यह सवाल अभी पढ़े!
रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।