RRB Group D
RRB GROUP D Exam: 17 अगस्त से शुरू हुए ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर ‘विज्ञान’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़ें
RRB Group D General Science Analysis Based MCQ: भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त को हो चुका है । परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जाएगी। जिसमें से प्रथम चरण की परीक्षा संपन्न हो चुकी है इसी के साथ द्वितीय चरण की परीक्षाएं 26 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।बोर्ड ने तीसरे चरण की परीक्षा तिथि (8 सितंबर से 18 सितंबर तक) भी जारी कर दी है। जिसके एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।
यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर प्रथम चरण में सामान्य विज्ञान के अंतर्गत पूछे गए प्रश्नों के आधार पर आगामी शिफ्ट में पूछे जाने वाले कुछ संभावित प्रश्न लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा में बहुत काम आने वाले हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा आने वाले दिनों में है उन्हें इन प्रश्नों का अध्ययन एक बात जरूर कर लेना चाहिए।
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए विज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल—General Science Important Questions For RRB Group D Exam 2022
1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक धातु और अधातु दोनों के रूप में ही कार्य नहीं करता है ?
Which one of the following does not act as both a metal and non-metal?
a) बोरॉन (boron)
b) आर्सेनिक (arsenic )
c) विस्मथ (Bismuth)
d) जर्मेनियम (Germanium)
Ans- c
2. निम्नलिखित में से किस विद्युत चुंबकीय तरंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है ?
Which of the following electromagnetic wave has the shortest wavelength?
a) रेडियो तरंग (Radio wave)
b) इन्फ्रारेड तरंग (Infrared wave)
c) एक्स-किरणें (X-rays)
d) गामा किरण ( Gamma ray)
Ans- d
3. मानव रक्त प्लेटलेट्स …… छोड़ते है जो रक्त के थक्के बनाने में मदद करता है।
Human blood platelets release…….. which helps in blood clotting.
1) प्रोविन (Prothrombin)
b) फाइब्रिन (Fibrin)
c) फ्रुक्टोज (Fructose)
d) सुक्रोज़ (Sucrose)
Ans- a
4. सामान्य मानव का खून बहने का समय और जमने का समय क्रमश:……और…….. होता है।
Normal human bleeding time and clotting time are and ………. respectively.
a) 2-3 और 4-6 मिनट (2-3 and 4-6 minutes.)
b) 2-10 और 5-15 सेकंड (2-10 and 5-15 seconds)
c) 2-7 और 3-10 मिनट (2-7 and 3-10 minutes.)
d) 5-15 और 10-20 सेकंड (5-15 and 10-20 seconds )
Ans- c
5. निम्नलिखित में से कौन सा हृदय के कार्य को अधिक उपयुक्त रूप से बताता है?
Which of the following describes heart functioning more appropriately?
a) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (Electrocardiogram)
b) इकोकार्डियोग्राम (Echocardiogram)
c) स्टेथोस्कोप (Stethoscope)
d) लिपिड प्रोफाइल (Lipid profile)
Ans- a
6. मनुष्य के शरीर में उपस्थित निम्न में से किस कोशिका में केन्द्रक नहीं होता है?
Which of the following cells,present in the human body, does not have nucleus?
a) एरिथ्रोसाइट्स (Erythrocytes)
b) रात्रिका कोशिका (Nerve cells)
c) अरेखित स्नायु तंतु (Nonlinear nerve fibres )
d) श्वेत कोशिका (White cells)
Ans- a
7. रक्त एक ……………….. ऊतक है।
Blood is …………. tissue.
a) मांसपेशी (Muscle )
b) वाहिका (Vessel)
c) संयोजी (Connective)
d) तंत्रिका (Nerve)
Ans- c
8. मानव रक्त में सबसे बड़ी कणिकाएँ ……..
The largest corpuscles in human blood is ………..
a) लसीका कोशिकाएँ (Lymphatic cells)
b) धार रंगों से रंगी कोशिकाएँ (Cells coloured with alkali colour )
c) लाल कोशिकाएँ (Red cells)
d) श्वेत कोशिकाएँ (White cells)
Ans- d
9. हृदय पेशी कोशिकाएँ होती हैं:
Cardiac muscle cells are:
a) बेलनाकार, शाखायुक्त और बहुनाभिकीय (मल्टीन्यूक्लिएट) (cylindrical, branched and multinucleated.)
b) बेलनाकार, शाखायुक्त और एकनाभिकीय (यूनीन्युक्लिएट) (cylindrical, branched and uninucleated )
c) बेलनाकार, शाखाविहीन और एकनाभिकीय (यूनीन्युक्लिएट) (cylindrical, unbranched and uninucleated)
d) लम्बी, शाखायुक्त और बहुनाभिकीय (मल्टीन्यूक्लिएट) (elongated, branched and multinucleated)
Ans- b
10. एक लड़का 120 न्यूटन भार के एक बक्से को 2 मीटर की ऊंचाई तक उठाता है। उसके द्वारा किया गया कार्य कितना है ?
A boy raises a box with a weight of 120 N through a height of 2 m. The work done by-
a) 60 J
b) 120 J
c) 240 J
d) 180 J
Ans- c
11. कार्य शून्य होने की स्थिति में विस्थापन और लगाए जाने वाले बल के बीच का कोण ……………. होता है।
a) 45°
b) 120°
c) 90°
d) 0°
Ans- c
12. एक मजदूर 10kg का सामान भूमि से उठाकर 1.2 m ऊपर, अपने सिर पर रखता है। उसके द्वारा सामान पर किए गए काम की गणना करें। (g=10ms-2 )
A worker raise 10kg object from the ground and put 1.2 m above on his head then work done is – (g= 10 ms-2)
a) 120J
b) 155J
c) 150J
d) 140J
Ans- a
13. टेरिडोफाइड ………… होते हैं।
Pteridophytes are …………
a) नॉनपेनेट्रेशन के बीज (Seed of non-penetration)
b) बीजरहित संवहनी पौधे (Seedless vascular plants)
c) बीज संवहनी पौधे (Seed vascular plants)
d) संततियों के बीज (Seed of progeny)
Ans- b
14. पारे का एक अयस्क है?
is an ore of mercury
a) हीमेटाइट (Hematite)
b) मैग्नेटाइट (Magnetite)
c) सिनेवार (Cinnabar)
d) बॉक्साइट (Bauxite)
Ans- c
15.प्रकाश सबसे अधिक गति से किसमें यात्रा करता है ?
At what medium does light travel maximum speed?
a) निर्वात (vacuum)
b) कांच (Glass)
c) पानी (water)
d) वायु (air)
Ans- a
Read More:-
इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर विज्ञान के महत्वपूर्ण सवालों (RRB Group D General Science Analysis Based MCQ) का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।