RRB Group D

RRB Group D General Science MCQ: ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने से पहले ‘सामान्य विज्ञान’ के सवालों का, अभ्यास जरूर करें

Published

on

RRB Group D 2022 General Science: रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड शीघ्र ही ग्रुप डी की परीक्षा तिथि जारी करने वाला है। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अपनी तैयारी को जारी रखें, ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर सके। इस परीक्षा के लिए देश भर से लगभग एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए यह अभी तक की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही है।

यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी ध्यान से पढ़नी चाहिए। यहां पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं, जो कि रेलवे द्वारा आयोजित परीक्षा में पूछे जा चुके हैं। परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों के माध्यम से आप अपनी तैयारी के स्तर को बेहतर बना सकते हैं।

परीक्षा से पूर्व पढ़ें सामान्य ज्ञान के यह महत्वपूर्ण सवाल—RRB Group D Exam 2022 General Science Practice Questions

1. सिल्वर ऑक्साइड सेल के विद्युत वाहक बल का मान होता है/ The value of electromotive force of silver oxide cell is?

A. 1.2

B.1.3

C. 1.4

D. 1.5

Ans- (D)

2. यूरिया निम्न में से किस प्रकार का फर्टिलाइजर है / Urea is which of the following type of fertilizer?

A. नाइट्रोजन/nitrogen

B. फास्फोरस/Phosphorus

C. पोटेशियम / potassium

D. इनमें से कोई नहीं / none of these

Ans -(A)

3. लौंग जो सामान्य रूप से मसाले के रूप में काम आता है प्राप्त होती है/ Clove which is commonly used as a spice is obtained from?

A. जड़ से / from the root

B. तने से/from the stem 

C. पुष्प कलिका से/from flower bud

D. फल से/from fruit

Ans – (C)

4. शहद का मुख्य घटक है/ The main component of honey is ?

A. ग्लूकोज/glucose

B. सुक्रोज / sucrose

C. माल्टोज/maltose

D. फ्रक्टोज / fructose

Ans-(D)

5. आंख का अंदरूनी पीछे का पृष्ठ कहलाता है/ the inner back surface of the eye is called?

A. पुतली/pupil

B. दृष्टिपटल/retina

C. रक्तक पटल /blood vessel 

D. स्वच्छमण्डल / corneal

Ans- (B)

6. डीसी की अपेक्षा एसी को क्या लाभ है/What is the advantage of AC over DC?

A. इसमें अधिक विद्युत ऊर्जा समाहित होती है 

B. यह वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से मुक्त होती है 

C. इसकी उत्पादन लागत काफी कम होती है

D. न्यूनतम शक्ति क्षय के साथ इसका संचरण लंबी दूरी के लिए किया जा सकता है

Ans – (D)

7. वायु दबाव बनाती है / air creates pressure?

A. केवल नीचे की ओर / downstairs only

B. केवल ऊपर की ओर /upwards only 

C. सभी दिशाओं में/in all directions 

D. यह दबाव नहीं बनाती / it doesn’t pressure

Ans – (C)

8. स्टील को चुंबकित करना कठिन है, क्योंकि उसकी / It is difficult to magnetize steel because its?

A. कम चुंबकशील होने के कारण / being less magnetic

B, अधिक घारण क्षमता के कारण/Due to higher holding capacity

C. अधिक चुंबकशील होने के कारण/being more magnetic

D. अधिक घनत्व के कारण / because of the high density

Ans. (B)

9. परिपथ का शातणक परिपथ में किसको सम्मिलित करने पर उन्नत किया जा सकता है/ The power factor of a circuit can be improved by including?

A. संधारित्र/capacitor

B. प्रतिरोध / Resistance

C. प्रेरक/Motivational

D. इनमें से कोई नहीं / Motivational

Ans- (A)

10. अच्छी प्रतिरोध कुंडलियां किसकी होती हैं/which have good resistance coils?

A. लोहा/iron

B. सोना/ Gold

C. चांदी /Silver

D.मैंगनिन/Manganin

Ans – (D)

11. किसा चालक तार का प्रतिरोध तापमान के बढ़ने से……….. है/ The resistance of a conductor wire with increase in temperature is …………?

A. घटता / decreasing

B बढ़ता/growing

C. अप्रभावित / unaffected 

D. इनमें से कोई नहीं / none of these

Ans-(B)

12. परमाणु विद्युत आवेशित होते हैं/atoms are electrically charged?

A. धनात्मक रूप से/in a positive way 

B. ऋणात्मक रूप से / negatively

C. द्वि-धनात्मक रूप से/bi-positively 

D. उदासीन रूप से/indifferently

Ans – (D)

13. एसिड बदलता है/ acid changes?

A. नीले लिटमस को लाल में/blue litmus to red 

B. लाल लिटमस को नीला में/red litmus to blue 

C. लिटमस का रंग नहीं बदलता/Litmus does not change color

D. इनमें से कोई नहीं/none of these

Ans- (A)

14. कार्बन डाइऑक्साइड चक्र सूचित करता है कि / The carbon dioxide cycle indicates that?

A. वायु के कार्बन डाइऑक्साइड एक चक्कर में गर्म करता है

B. कार्बन डाइऑक्साइड की संरचना चक्रीय होती है 

C. कार्बन डाइऑक्साइड ऑक्सीजन की खपत करता है

D. मानव श्वसन के द्वारा ऑक्सीजन को कार्बन डाइऑक्साइड बदला जाता है और फिर हरे पौधों के द्वारा ऑक्सीजन और कार्बन में

Ans -(D)

15. स्वर्ण, निम्नलिखित में से किस पदार्थ में घुल जाता है। Gold dissolves in which of the following substances?

A. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल / hydrochloric acid 

B. नाइट्रिक अम्ल / nitric acid 

C. एक्वा रेजिया / aqua regia

D. एसिटिक अम्ल / acetic acid

Ans- (C)

16. किस पदार्थ में उर्ध्वपातन होता है/in which substance sublimation occurs?

A, कैम्फर/camphor 

B. बर्फ / Ice

C. मोम/wax

D. इथाइल अल्कोहल/ethyl alcohol

Ans- (A)

17. कार्बन का शुद्धतम रूप कौन सा है /which is the purest form of carbon?

A. कोक/Coke

B. काष्ठ कोयला/wood charcoal

C. कोयला / Coal

D. हीरा / Diamond

Ans- (D)

Read More

RRB Group D General Science: ग्रुप डी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़ें जनरल साइंस के 15 संभावित सवाल

RRB Group D Science Question: रेलवे बोर्ड जल्द जारी करेगा नई एग्जाम डेट, सामान्य विज्ञान के इन सवालों से जारी रखें अपनी परीक्षा की तैयारी

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिये जनरल साइंस से संबंधित सवाल का अध्ययन किया (RRB Group D 2022 General Science) जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version