RRB Group D
RRB Group D GK/GS: टूंड्रा प्रकार की जलवायु का दूसरा नाम क्या है ? फटाफट जानें इन आसान सवालों के जवाब
RRB Group D GK GS Important Questions: अगस्त माह से प्रारंभ हुई आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का अभी दूसरा चरण चल रहा है। पहले चरण की परीक्षाएं 17 से 25 अगस्त तक आयोजित की गई थी। इसके साथ ही 26 अगस्त से दूसरे चरण की परीक्षा प्रारंभ हो गई जो कि 8 सितंबर तक चलेगी। यदि आप भी ग्रुप डी में अपनी एक सीट पक्की करना चाहते हैं , तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर सामान्य ज्ञान से जुड़े ऐसे सवाल देकर आए हैं, जो कि अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं । इन प्रश्नों को हमने पहले और दूसरे चरण की परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों की आधार पर तैयार किया है। ऐसे में वे अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा आने वाले दिनों में होने वाली है उन्हें इन प्रश्नों को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने से पहले पढ़ें जीके जीएस के यह प्रश्न—RRB Group D Exam 2022 GK GS Expected Questions
Q.1 निम्नलिखित में से कौनसा कर भारतीय राज्यों का राजस्व का स्रोत नहीं है ?
Which one of the following taxes is not a source of revenue for the Indian states?
(a) भू राजस्व / Land Revenue
(b) मोटर वाहन कर / Motor vehicle tax
(c) मनोरंजन कर / Entertainment tax
(d) निगम कर / Corporation tax
Ans- d
Q.2 मांग ‘अनुदान’ कब बन जाती है ?/When does a demand become a ‘grant”?
(a) जब मांग का प्रस्ताव रखा जाए/when the offer of demand is made
(b) मांग पर चर्चा प्रस्ताव समाप्त हो जाने के बाद/Discussion on demand after the motion is over
(c) मांग स्वीकार हो जाने के बाद/after the request is accepted
(d) बजट अधिवेशन समाप्त हो जाने के बाद/After the budget session is over.
Ans- c
Q.3 न्यायपालिका को संविधान का संरक्षण कौन बनाता है?
Who makes the judiciary the protector of the constitution?
(a) स्वतंत्रता / Freedom
(b) सेवा की शर्तें / Terms of Service
(c) वेतन / Salary
(d) न्यायिक समीक्षा / judicial review
Ans- d
Q.4 टूंड्रा प्रकार की जलवायु का दूसरा नाम क्या है ?
What is another name for tundra type of climate?
(a) आर्द्र न्यूनतापीय / humid minithermal
(b) शुष्क मध्यतापीय / dry mesothermal
(c) आर्द्र मध्यतापीय / humid mesothermal
(d) ध्रुवीय जलवायु / polar climate
Ans- d
Q.5 किसने कहा था ‘संसदीय प्रणाली सरकार का दैनिक मूल्यांकन भी उपलब्ध कराती है और आवधिक भी’ ?
Who said ‘Parliamentary system provides daily assessment of government as well as periodical’?
(a) डॉ. बी. आर. अंबेडकर / Dr. B. R. Ambedkar
(b) श्री बी. एन. राव / Shri. B.N. Rao
(c) श्री जवाहरलाल नेहरु / Shri Jawaharlal Nehru
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद / Dr. Rajendra Prasad
Ans- a
Q.6 भारत का न्तिम अंग्रेज गवर्नर जनरल कौन था ?
Who was the last British Governor General of India?
(a) सर स्टैफोर्ड क्रिप्स / Sir Stafford Cripps
(b) लॉर्ड माउंटबेटन / Lord mountbatten
(c) सी. राजगोपालचारी / C. Rajagopalachari
(d) सर क्लीमेंट एटली / Sir Clement Atlee
Ans- b
Q.7 मानव शरीर में भारी मात्रा में आसवन जल डालने से लाल रक्त कोशिकाएं –
Red blood cells by pouring large quantities of distilled water into the human body
(a) सिकुड़ जाती हैं / shrink down
(b) नई कोशिकाएं उत्पादित करती हैं/ produces new cells
(c) सूजती और फूट जाती है / swells and cracks
(d) ज्यादा ऑक्सीजन ले जाती है / carries more oxygen
Ans- c
Q.8 नाभिकीय रिएक्टर में इस्तेमाल किया जाने वाला ईंधन है?
The fuel used in a nuclear reactor is
(a) हाइड्रोजन / hydrogen
(b) तरल नाइट्रोजन / liquid nitrogen
(c) यूरेनियम / uranium
(d) कार्बन आइसोटोप / carbon isotope
Ans- c
Q.9 …….. के बनने से संगृहीत रक्त भूरा हो जाता है।
The collected blood turns brown due to the formation of —— .
(a) हेम्योर्थिन / hemyorthrin
(b) मिथेमोग्लोबीन / methaemoglobin
(c) हीमोग्लोबिन / hemoglobin
(d) ऑक्सी हीमोग्लोबिन / oxy hemoglobin
Ans- b
Q.10 प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में किस प्रकार का प्रकाश सबसे अधिक प्रभावशाली होता है ?
Which type of light is most effective in the process of photosynthesis?
(a) नीला / Blue
(b) हरा / green
(c) पीला / yellow
(d) लाल / red
Ans- d
Q.11 टीकाकरण रोगों की रोकथाम में मदद करता है, क्योंकि वह – /Vaccination helps in the prevention of diseases, because it –
(a) बीमारी फैलाने वाले जीवाणुओं को मारता है/kills disease-causing bacteria
(b) शरीर में प्रतिरोधक शक्ति पैदा करता है/Builds immunity in the body
(c) जीवाणुओं के संपर्क से बचाता है/Prevents contact with bacteria
(d) बीमारी फैलाने वाले जीवाणुओं को सक्रिय करता है/Activates disease-causing bacteria
Ans- b
Q.12 गोलकुंडा किला किस राज्य में स्थित है ?
In which state is the Golconda Fort located?
(a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(b) कर्नाटक / Karnataka
(c) आंध्र प्रदेश / Andra Pradesh
(d) बिहार / Bihar
Ans- c
Q.13 भारत वर्ष का सबसे बड़ा सभा भवन श्रीषण्मुखानन्द हॉल कहाँ स्थित है ?
Where is the largest meeting hall of India, Sri Shanmukhananda Hall located?
(a) कोलकाता / Kolkata
(b) मुम्बई / Mumbai
(c) दिल्ली / Delhi
(d) बेंगलुरु / Bangalore
Ans- b
Q.14 किस पेशवा को नाना साहेब के नाम से भी जाना जाता है ?
Which Peshwa is also known as Nana Saheb?
(a) बाजीराव I/ Bajirao I
(b) बालाजी बाजीराव / Balaji Bajirao
(c) माधव नारायण राव / Madhav Narayan Rao
(d) बाजीराव II / Bajirao II
Ans- b
Q.15जर्मनी में प्रयोग की जाने वाली मुद्रा कौनसी है ?
What is the currency used in Germany?
(a) पेसो / peso
(b) डॉलर / Dollar
(c) यूरो / euro
(d) येन / yen
Ans- c
रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।
Read More:-