RRB Group D
RRB Group D GK/GS: रेलवे ग्रुप डी दूसरे चरण की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘जीके जीएस’ के कुछ ऐसे सवाल!
GK GS Analysis Based Questions For RRB Group D Exam: 17 अगस्त से आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का क्रम जारी है। प्रथम चरण की परीक्षा 25 अगस्त को संपन्न हो चुकी है। इसी के साथ द्वितीय चरण की परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त से 8 सितंबर तक किया जाएगा आपको बता दें कि प्रथम चरण की परीक्षा में 45% अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा देने वाले हैं तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम जीके जीएस के परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं जो कि आपको परीक्षा में बहुत काम आने वाले हैं।
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है जीके जीएस के यह प्रश्न—RRB Group D Exam GK GS Important MCQ Question
Q1. प्रसिद्ध ‘जावा टेंच’ नामक सबसे गहरा स्थल किस महासागर में स्थित है?/The famous ‘Java Trench’ is the deepest place in which ocean?
(a) आर्कटिक/Arctic
(b) अटलांटिक /Atlantic
(c) पैसिफिक/Pacific
(d) हिंद/Hind
Ans- d
Q2. किसी विशेष भौगोलिक क्षेत्र में पाए जाने वाले पशु साम्राज्य को कहते हैं/The animal kingdom found in a particular geographical area is called –
(a) फ्लोरा /Flora
(b) बायोस्फियर/ Biosphere
(c) फॉना /Fauna
(d) उपर्युक्त में से कोई नही/none of the above
Ans- c
Q3. निम्नलिखित में से किस शासक ने स्वयं को अनूठा ब्राह्मण कहा?/Which of the following rulers called himself a unique Brahmin?
(a) गौतमीपुत्र सातकर्णी/Gautamiputra Satakarni
(b) चंद्रगुप्त मौर्य /Chandragupta Maurya
(c) रुद्रदामन/Rudradaman
(d) समुद्रगुप्त/Samudragupta
Ans- a
Q4. कौन सा राज्य कार्बन तटस्थ खेती के तरीकों को पेश करने वाला पहला राज्य बन गया।/Which state became the first to introduce carbon neutral farming methods?
(a) सिक्किम /Sikkim
(b) लक्षद्वीप/ Lakshadweep
(c) गुजरात/Gujarat
(d) केरल/Kerala
Ans- d
Q5. कौन-सा सुमेलित नहीं है? /Which one is not matched?
(a) सेल्सियस /Celsius- ताप/temperature
(b) आर एच गुणक/Rh factor- रक्त/blood
(c) किलोवॉट आवर/Kilowatt Hour – विद्युत/Electricity
(d) रिक्टर पैमाना/Richter scale – आर्द्रता/Humidity
Ans- d
Q6. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है?/The world’s largest democracy is
(a) चीन/China
(b) भारत/India
(c) अमेरिका/America
(d) फ्रांस/France
Ans- b
Q7. मुस्लिम लीग की स्थापना से संबंधित कथनों में कौन-सा असत्य है?/Which of the following statements regarding the establishment of the Muslim League is false?
(a) 1906 ई. में मुस्लिम लीग की स्थापना हुई।/Muslim League was established in 1906 AD
(b) आगा खान और ढाका के नवाब सलीमुल्ला इसके संस्थापक सदस्य थे।/The Aga Khan and Nawab Salimulla of Dhaka were its founding members.
(c) 1913 ई. में इसने स्वराज हासिल करने का लक्ष्य घोषित किया।/In 1913 AD, it declared the goal of achieving Swaraj.
(d) इनमें से कोई नहीं/ None of these.
Ans- c
Q8. किस घटना के कारण गांधीजी ने असहयोग आंदोलन वापस लिया था? /Due to which incident Gandhiji withdrew the non-cooperation movement?
(a) काकोरी कांड/ Kakori incident
(b) चौरी-चौरा कांड/ Chauri-Chaura incident
(c) जलियाँवाला बाग हत्याकांड /Jallianwala Bagh Massacre
(d) मुजफ्फरपुर कांड/Muzaffarpur incident
Ans- b
Q8. किस घटना के कारण गांधीजी ने असहयोग आंदोलन वापस लिया था? /Due to which incident Gandhiji withdrew the non-cooperation movement?
(a) काकोरी कांड/ Kakori incident
(b) चौरी-चौरा कांड/Chauri-Chaura incident
(c) जलियाँवाला बाग हत्याकांड /Jallianwala Bagh Massacre
(d) मुजफ्फरपुर कांड/Muzaffarpur incident
Ans- b
Q9. निम्नलिखित में से कौन-सी किसी भी देश की अंतरीक्ष एजेंसी नहीं है?
Which of the following is not a space agency of any country?
(a) CNES
(b) CNSA
(c) ESA
(d) CNSE
Ans- d
Q10. इसरो द्वारा विकसीत 4th पीढ़ी का प्रक्षेपण यान है?
The 4th generation launch vehicle developed by ISRO is?
(a) SLV
(b) ASLV
(c) PSLV
(d) GSLV
Ans- d
Q11. दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली स्पेस टेलीस्कोप (जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप) को किसने लाँच किया –
Who launched the world’s largest and most powerful space telescope (James Webb Space Telescope)
(a) NASA
(b) ISRO
(c) स्पेस एक्स / Space X
(d) ये सभी / All of the above
Ans- a
Q12. मौसम और जलवायु परिवर्तन का पूर्वानुमान लगाने वाला दुनिया का सबसे शक्तिशाली सुपर कम्प्यूटर का विकास कौन-सा देश कर रहा है : /Which country is developing the world’s most powerful supercomputer to forecast weather and climate change?
(a) जापान/ Japan
(b) यूनाइटेड किंगडम/United Kingdom
(c) भारत/India
(d) ईरान/ Iran
Ans- b
Q13. भारत का पहला पैरा-बैडमिंटन अकादमी कहाँ बन रहा है?/ Where is India’s first Para-Badminton Academy coming up?
(a) लखनऊ/ Lucknow
(b) कानपुर/ Kanpur
(c) ग्वालियर /Gwalior
(d) नासिक/Nashik
Ans- a
Q14. द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग (एआर्सी) का गठन 31 अगस्त, 2005 को………की अध्यक्षता में जांच आयोग के रूप में किया गया था।/The Second Administrative Reforms Commission (ARC) was constituted on August 31, 2005. A commission of inquiry was held under the chairmanship of
(a) लालजी टंडन/ Lalji Tandon
(b) सत्यपाल मलिक/ Satya Pal Malik
(c) वीरप्पा मोइली/Veerappa Moily
(d) पद्मनाभ आचार्य/Padmanabha Acharya
Ans- c
Q15. 1000 अन्तर्राष्ट्रीय एकदिवसीय / वनडे मैच खेलने वाला विश्व का प्रथम देश कौन बना:/Who became the first country in the world to play 1000 international ODI / ODI matches?
(a) पाकिस्तान /Pakistan
(b) इंग्लैंड/ England
(c) भारत /India
(d) ऑस्ट्रेलिया/Australia
Ans- c
Read More:-
RRB Group D GA MCQ Test: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘जनरल अवेयरनेस’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल
उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”GK /GS ” से जुड़े महत्वपूर्ण (GK GS Analysis Based Questions For RRB Group D Exam) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।