RRB Group D

RRB Group D GK Quiz: ‘सामान्य ज्ञान’ के इन बेहद आसान से सवालों का दे जवाब और चेक करे अपनी तैयारी!

Published

on

General Knowledge Questions For RRB Group D: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जनरल नॉलेज की समझ होना बेहद जरूरी हो जाता है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में इससे जुड़े सवाल पूछे जाते हैं, यहां पर हम रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे ही रोचक सवाल इस आर्टिकल में लेकर आए हैं। रेलवे परीक्षाओं में GK से जुड़े कुछ इस प्रकार के प्रश्न ही पूछे जाते हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता दिलाने में कारगर साबित हो सकता है।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवालRRB Group D Exam 2022 GK Important MCQ

Q.1- महाबलीपुरम में रथ मंदिरों का निर्माण किस पल्लव शासक के शासनकाल में हुआ था ?/ Ratha temples in Mahabalipuram were built during the reign of which Pallava ruler?

(a) महेंद्र वर्मन प्रथम/ Mahendra Varman I

(b) नरसिंह वर्मन प्रथम/ Narasimha Varman I

(c) परमेश्वर वर्मन प्रथम/Parameshwara Varman I

(d) नंदी वर्मन प्रथम/Nandi Varman I

Ans. b

Q.2- पुलकेशिन II किसका महानतम शासक था ?/Pulakeshin II was the greatest ruler of

(a) कल्याणी के चालुक्य/Chalukyas of Kalyani

(b) कांची के पल्ल्व/Pallavas of Kanchi

(c) तमिलनाडु के चोल/Cholas of Tamil Nadu

(d) वातापी के चालुक्य/Chalukyas of Vatapi 

Ans. d

Q.3- निम्न में से कौन-सा शिलालेख चालुक्य सम्राट पुलकेशिन II से संबंधित है ?/Which of the following inscriptions is related to the Chalukya emperor Pulakeshin II?

(a) मासकी/ Masaki

(b) हाथीगुम्फा/ Hathigumpha

(c) एहोल/ Aihole

(d) नासिक/ Nashik

Ans. c

Q.4- रविकीर्ति, जो एक जैन थे और जिन्होंने एहोल प्रशस्ति की रचना की थी, को किसका संरक्षण प्राप्त था ?/Ravikirti, who was a Jain and who composed the Aihole Prashasti, was patronized by

(a) पुलकेशिन |/Pulakeshin I

(b) हर्ष/ Harsha

(c) पुलकेशिन II/Pulakeshin II

(d) खारवेल/ Kharavela

Ans. c

Q.5- निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही में नहीं खाता ?/Which of the following pairs do not match correctly?

(a) विक्रमादित्य-चैतन्य/ Vikramaditya-Chaitanya

(b) हर्षवर्धन ह्वेनसांग/Harshavardhana- Hiuen Tsang

(c) चाणक्य-चंद्रगुप्त/ Chanakya-Chandragupta

(d) अकबर-टोडरमल/Akbar-Todarmal

Ans. a

Q.6-13वीं शताब्दी में राजस्थान में माउंट आबू में प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर किसने बनवाया था ?/ Who built the famous Dilwara Temple at Mount Abu in Rajasthan in the 13th century?

(a) महेंद्रपाल/Mahendra Pal

(b) महिपाल/Mahipal

(c) राज्यपाल/Governor

(d) तेजपाल/Tejpal

Ans. d

Q.7- खजुराहों मंदिरों का निर्माण किसने किया था ?/Who built the Khajuraho temples?

(a) होल्कर/Holkar

(b) सिधिया/Scindia

(c) बुंदेला राजपूत/Bundela Rajput

(d) चंदेल राजपूत/Chandel Rajput

Ans. d

Q.8- निम्नलिखित में से किस प्रतिहार शासक ने वर्तमान भोपाल शहर बनाया था ?/Which of the following Pratihara rulers built the present city of Bhopal?

(a) विजयसेन/ Vijayasena

(b) मिहिरभोज/Mihira Bhoja

(c) राज्यपाल/Governor

(d) महेंद्रभोज/ Mahendra Bhoj

Ans. b

Q.9- हर्षवर्धन की आरंभिक राजधानी कहां थी ?/Where was the initial capital of Harshavardhana?

(a) प्रयाग/Prayag

(b) कन्नौज/Kannauj

(c) थानेश्वर/ Thaneshwar

(d) मथुरा/Mathura

Ans. c

Q.10- संस्कृत नाटक ‘नागानंद’ की रचना किस शासक द्वारा की गई थी ?/The Sanskrit drama ‘Nagananda’ was composed by which ruler?

(a) प्रभाकरवर्धन/Prabhakarvardhan

(b) हर्षवर्धन/ Harshavardhana

(c) चंद्रगुप्त द्वितीय/Chandragupta II

(d) बिंदुसार/Bindusara

Ans. b

Q.11- पाल राजवंश का संस्थापक कौन था ?/Who was the founder of the Pala dynasty?

(a) धर्मपाल/Dharampal

(b) गोपाल/ Gopal

(c) रामपाल/ Rampal

(d) महिपाल/ Mahipal

Ans. b

Q.12- कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था ?/Who built the Konark Sun Temple?

(a) अनंतवर्मन चोडगंगा देव/Anantavarman Chodaganga Deva 

(b) नरसिंहदेव प्रथम/ Narasimhadeva I

(c) कपिलेंद्र देव राउतरे/Kapilendra Dev Routre

(d) पुरुषोत्तम देव/Purushottam Dev

Ans. b

Q.13- सिंध पर विजय प्राप्त करने वाले अरब सेना के सेनापति का नाम बताइए/ Name the commander of the Arab army who conquered Singh.

(a) अल-हजाज/  Al-Hajjaj

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक/ Qutbuddin Aibak

(c) अलाउद्दीन खिलजी/Alauddin Khilji

(d) मुहम्मद- -बिन कासिम/Muhammad-bin-Qasim

Ans. d

Q.14- तराइन की दूसरी लड़ाई में पृथ्वीराज को किसने पराजित किया था ?/Who defeated Prithviraj in the second battle of Tarain?

(a) महमूद गजनवी/Mahmud Ghaznavi

(b) कुतबुद्दीन ऐबक/Qutubuddin Aibak

(c) मुहम्मद गोरी/Muhammad Ghori

(d) अलाउद्दीन खिलजी/Alauddin Khilji

Ans. c

Q.15- निम्नलिखित में से किसका मिलान सही किया गया है ?

Which of the following is correctly matched?

1. सुल्तान महमूद -सोमनाथ को लूटना

2. मुहम्मद गोरी – सिंघ पर विजय

3. अलाउद्दीन खिलजी – बंगाल में विद्रोह 

4. मुहम्मद बिन तुगलक – चंगेज खान का आक्रमण

(a) 1 और 3

(b) केवल 2

(c) केवल 1

(d) 2 और 4

Ans. c

Read More:-

RRB Group D History Quiz: गुप्त काल से जुड़े ऐसे रोचक सवाल पूछे जाएंगे रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में अभी पढ़ें

RRB Group D 2022: मराठा साम्राज्य से जुड़े 10 ऐसे सवाल, जो अगस्त में होने वाली रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण (General Knowledge questions For RRB Group D) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version