RRB Group D

RRB Group D Previous year Questions: पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके हैं ‘इतिहास’ के ये सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब ?

Published

on

RRB Group D History Previous Year Questions: रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द किया जाएगा, इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए एक विशेष रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है, इस आर्टिकल में हम ग्रुप डी परीक्षा के लिए इतिहास से विगत वर्षो में पूछे जा चुके कुछ महत्वपूर्ण सवालों का संग्रह लेकर आए हैं जिनसे आपको परीक्षा में 1-2 प्रश्न देखने को मिल सकते हैं, इसलिए अपनी तैयारी को और बेहतर करने के लिए इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ ले.

विगत वर्षों में पूछे जा चुके इतिहास के इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें—History Previous Year Questions for RRB Group D Exam 2022

Q1.महावीर को_____ तीर्थंकरों में से अंतिम तीर्थंकर माना जाता है ?

(a) 24

(b) 22

(c) 20

(d) 26

Ans:- (a)

Q2. ऐहोल शिलालेख निम्नलिखित में से किस शासक के साथ जुड़ा हुआ है?

(a) विक्रमादित्य

(b) अकबर

(c) अशोक

(d) पुलकेशिन॥

Ans:- (d)

Q3.प्रतिहार वंश का संस्थापक कौन था?

(a) हरिश्चंद्र

(b) हर्षवर्धन

(c) रामचंद्र

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q4.अमीर खुसरो किस सम्राट के दरबार में एक प्रसिद्ध संगीतकार थे?

(a) शाहजहां

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) औरंगजेब

(d) जहांगीर

Ans:- (b)

Q5.खानवा का युद्ध किस वर्ष में लड़ा गया था?

(a) 1527

(b) 1521

(c) 1525

(d) 1529

Ans:- (a)

Q6.कुतुबुद्दीन ऐबक_____ में दिल्ली का पहला सुल्तान बना?

(a) 1260 ई.

(b) 1606 ई.

(c) 1206 ई.

(d) 1060 ई.

Ans:- (c)

Q7.हमीदा बानो बेगम किसकी मां थी?

(a) सम्राट बाबर

(b) सम्राट हुमायूं

(c) सम्राट जहांगीर

(d) सम्राट अकबर

Ans:- (d)

Q8.अकबर ने धार्मिक सहिष्णुता की नीति का पालन किया और अपने दरबार में______ को उच्च स्थान दिया?

(a) मुसलमानों

(b) राजपूतों

(c) ईसाई

(d) सिख

Ans:- (b)

Q9.मध्यकाल में शर्की राजा ने_____ में अटाला मस्जिद का निर्माण किया?

(a) जौनपुर

(b) गुजरात

(c) मालवा

(d) कश्मीर

Ans:- (a)

Q10.निम्नलिखित में से कौन स्वतंत्र पार्टी का संस्थापक है?

(a) वल्लभभाई पटेल

(b) सी राजगोपालाचारी

(c) गोपाल कृष्ण गोखले

(d) कामराज

Ans:- (b)

Q11.अंग्रेजों ने______ में भारत में अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाया।

(a) 1835

(b) 1855

(c) 1833

(d) 1857

Ans:- (a)

Q12.उस वायसराय का नाम बताइए जिसने वर्ष 1931 में नई दिल्ली का भारत की नई राजधानी के रूप में उद्घाटन किया?

(a) लॉर्ड कर्जन

(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस

(c) लॉर्ड इरविन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q13. 1939 में सुभाष चंद्र बोस द्वारा शुरू की गई पार्टी का नाम क्या था?

(a) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

(b) ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक

(c) सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया

(d) आजाद बंगाल फौज

Ans:- (b)

Q14. पाथेर पांचाली______ द्वारा लिखी गई थी?

(a) आर के नारायण

(b) गजानन माधव मुक्तिबोध

(c) विभूतिभूषण बंदोपाध्याय

(d) मुंशी प्रेमचंद

Ans:- (c)

Q15.अंतिम मुगल सम्राट, बहादुरशाह को एक और विद्रोह के डर से_______के लिए निर्वासित किया गया था?

(a) मैसूर

(b) वर्मा

(c) अवध

(d) कर्नाटक

Ans:- (b)

Read More:-

RRB Group D Exam 2022: “आधुनिक इतिहास” ये प्रश्न रेलवे परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढे

RRB Group D Exam 2022: ‘सिंधु घाटी सभ्यता’ से संबंधित ऐसे प्रश्न जो रेलवे परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, जरूर पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिए विगत वर्षों में पूछे जा चुके इतिहास के (RRB Group D History Previous Year Questions) कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version