RRB Group D

RRB Group D/NTPC CBT 2 Science: आगामी माह से प्रारंभ होगी रेलवे की दो बड़ी परीक्षाएं पूछे जा सकते हैं ‘विज्ञान’ के ऐसे प्रश्न

Published

on

RRB Group D/NTPC CBT 2 Science MCQ: रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड के द्वारा आयोजित आरआरबी ग्रुप डी तथा एनटीपीसी CBT 2 दो बड़ी परीक्षाओं का आयोजन आगामी माह से किया जाना है । जिसके लिए बोर्ड के द्वारा तैयारी कर ली गई है। बता दें कि 30 मार्च 2022 को RRB NTPC CBT-1 का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया, एवं बोर्ड द्वारा जारी किए गए नवीनतम अपडेट के अनुसार आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन भी संभवत जुलाई माह में किया जा सकता है।

यदि आप भी रेलवे की परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपको अपनी तैयारी अभी से प्रारंभ कर देनी चाहिए । जिससे कि परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त हो सके I यहां पर हमने सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न शेयर किए हैं जो कि परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ ले।

परीक्षा में पूछे जाते हैं विज्ञान के ऐसे सवाल- Science Important MCQ For Railway Exam 2022

Q. Which one is the most electronegative among the following elements? / निम्नलिखित तत्वों के बीच सबसे ज्यादा के विदयुतऋणात्मक किसकी है?

[a] Gallium/ गैलियम

[b] Sodium/ सोडियम

[c] Arsenic /आर्सेनिक

[d] Cesium/ सीजियम

Ans:- (c)

Q. Disorder in which concentration of sugar in the urine is high

/ विकार जिसमें मूत्र में शर्करा की मात्रा अधिक होता है?

[a]  Hyperglycemia / हाइपरग्लाइसेमिया

[b]  Glycosuria / ग्लाइकासुरिया

[c] Glucoma / ग्लूकामा

[d]  Uremia/यूरेमिया

Ans:- (b)

Q. Soda water is______.

 सोडा वाटर________.

[a] Gas-liquid solution /गैस- द्रव विलयन

[b] Solid-liquid solution /ठोस द्रव विलयन

[c] Liquid-liquid solution/ द्रव द्रव विलयन –

[d] None of these/ इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q. Tongs are an example of which type of lever?/ चिमटा किस प्रकार के उत्तोलक का उदाहरण है?

[a] First type/ प्रथम प्रकार का

[b]  Second type/ द्वितीय प्रकार का

[c] Third type/ तृतीय प्रकार का

[d]  Combination of first and second type of levers/ प्रथम एवं द्वितीय प्रकार के उत्तोलको के संयोजन का

Ans:- (c)

Q. White Bud disease in maize is caused of______.

मक्का में White Bud रोग_______ की कमी से होता है

[a] of zinc/ जस्ता की

[b] of boron/ बोरान की

[c] of molybdenum/ मोलिब्डेनम की,

[d] of iron/ लोहा की

Ans:- (a)

Q. Mammoth is the ancestor of______.

मैमथ_____का पूर्वज है

[a] Dog/ कुते का

[b] Horse/ घोड़े का

[c] Camel’s/ ऊंट का

[d] Elephant’s/ हाथी का

Ans:- (d)

Q. Hiccups in humans generally occur due to the forceful downward shifting of the: /मनुष्यों में हिचकी आमतौर पर किसके बलपूर्वक नीचे की ओर खिसकने के कारण होती है?

[a] Diaphragm/ डायफ्राम

[b] Lungs/ फेफड़े

[c] Trachea/ ट्रेकिआ

[d] Larynx/ गला

Ans:- (d)

Q. Dutch metal that is used in making artificial ornaments is a alloy of ? /डूच धातु जिसका उपयोग कृत्रिम गहने बनाने में किया जाता है किसकी मिश्रधातु है?

[a] Copper and zinc/ तांबा और जस्ता

[b] Silver and zinc/ चंडी और जस्ता

[c] Copper and nickel/ तांबा और निकिल

[d] Iron and nickel /लोहा और निकिल

Ans:- (a)

Q. The device used for producing electric current is called a-

/विद्युत धारा उत्पन्न करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहा जाता है?

[a] Generator / जनरेटर

[b]  Galvanometer / गैल्वेनोमीटर

[c] Ammeter / अमीटर

[d]  Motor / मोटर

Ans-? (इस प्रश्न का उत्तर आप कॉमेंट बॉक्स में दीजिए)

Read More:-

RRB Group D/NTPC CBT 2: ‘बजट 2022’ पर आधारित ये सवाल, जो रेल्वे भर्ती परीक्षा के लिए है महत्वपूर्ण

RRB NTPC CBT-2 Book and Author MCQ: रेलवे परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं ‘बुक्स एंड ऑथर्स’ से संबंधित एक से दो प्रश्न यहां पढ़े संभावित सवाल

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D/NTPC CBT 2 परीक्षा के लिए ‘विज्ञान’ संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न ( RRB Group D/NTPC CBT 2 Science MCQ) का अध्ययन किया। रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

1 Comment

  1. Rahul babu

    April 4, 2022 at 7:21 AM

    Janretar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version