RRB Group D
RRB Group D Phase 3 Exam Date 2022 Released: रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी की तीसरे फेज की परीक्षा तारीख़, इन 4 जोन को किया गया है शामिल
RRB Group D Phase 3 Exam Date Release: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के तीसरे फेज का ऐलान कर दिया गया है, जिसकी जानकारी बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार तीसरे फेज की परीक्षाएं 8 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 30 अगस्त से परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। आपको बता दें कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें फ्री ट्रैवल पास की सुविधा प्राप्त है वे 1 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे से ट्रैवल पास डाउनलोड कर पाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा फेज-1 की परीक्षाएं 17 अगस्त से 25 अगस्त तक संपन्न की जा चुकी है तथा अब 26 अगस्त से 8 सितंबर तक फेज-2 की परीक्षाएं जारी रहेंगी।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के तीसरे फेज में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी अपने टेस्ट एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व डाउनलोड कर पाएंगे। यानी कि जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 8 सितंबर को होनी है वह अपना एडमिट कार्ड 4 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे, इसी प्रकार सभी अन्य अभ्यर्थी परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे
तीसरे फेज में इन 4 जोन को किया गया है शामिल
रेलवे ग्रुप डी के तीसरे फेज की परीक्षाओ का आयोजन देश भर के विभिन्न शहरों में बनाए परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा परीक्षा के इस तीसरे फेज में 4 जून को शामिल किया गया है।
- East Coast Railway (Bhubaneswar),
- Northeast Frontier Railway (Guwahati),
- Northern Railway (New Delhi),
- Southern Railway (Chennai)
रेलवे द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में “आधार लिंक बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन” के बाद एंट्री दी जाएगी।अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।
RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी फेस-2 परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ाएंगे, फिजिक्स के बूस्टर सवाल