RRB Group D
RRB Group D Physics प्रैक्टिस सेट 8: क्या आप जानते हैं भौतिक विज्ञान के इन सवालो के जबाव
RRB Group D Exam 2022 Physics Model Paper: भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के लिए 1.03 लाख पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा किया जाएगा । इससे पहले यह परीक्षा 23 फरवरी को आयोजित होने वाली थी। परंतु रेलवे द्वारा अचानक से इस भर्ती में एक और चरण की लिखित परीक्षा जोड़ देने से अभ्यर्थियों के द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस परीक्षा कुछ दिनों के लिए दिनों के लिए स्थगित कर दिया।
रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा जल्द ही परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी जाएगी । वे अभ्यर्थी जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं उन्हें अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना चाहिए जिससे कि वह परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर सकें । इस आर्टिकल में हम रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए ‘भौतिक विज्ञान’ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्ययन करेंगे। जो कि आगामी ग्रुप डी परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।
परीक्षा से पूर्व भौतिक विज्ञान के इन सवालों का अभ्यास एक बार जरूर करें-RRB Group D Exam 2022 Physics Model Paper
Q.1 एक व्यक्ति 2 सेकंड में 1000 जूल का काम करता है, तो उसके द्वारा खर्च की गई ऊर्जा …. थी ?
(a) 50 W
(b) 1000 W
(c) 500 W
(d) 25 W
Ans – (c)
Q.2 सौर पैनल में निम्न में से कौन सी उपधातु प्रयुक्त होती है ?
(a) सोना
(b) सिलिकॉन
(c) कॉपर
(d) सिल्वर
Ans – (b)
Q.3 एक लेंस के ……….से होकर गुजरने वाली प्रकाश की किरण बिना किसी विचलन से निकल जाएगी ।
(a) मुख्य फोकस
(b) वकृता केन्द्र
(c) मुख्य अक्ष
(d) प्रकाशिक केंद्र
Ans – (d)
Q.4 घड़ी में चाबी देने पर कौन सी उर्जा संग्रहित होती है ?
(a) गतिज ऊर्जा
(b) विद्युत ऊर्जा
(c) स्थितिज ऊर्जा
(d) दबाव ऊर्ज
Ans – (c)
Q.5 सरल आवर्त गति में स्थित रहता है –
(a) आयाम
(b) प्रत्यानयन
(c) आर्वतकाल
(d) गतिज ऊर्जा
Ans – (c)
Q.6 पार्श्व विकृति और अनुदैर्ध्य विकृति के अनुपात को कहते हैं ?
(a) पाइसन अनुपात
(b) आयतन प्रत्यास्थता गुणांक
(c) दृढ़ता गुणांक
(d) यंग प्रत्यास्थता गुणांक
Ans – (a)
Q.7 चिमटा किस प्रकार के उत्तोलक का उदाहरण है?
(a) प्रथम प्रकार का
(b) द्वितीय प्रकार का
(c) तृतीय प्रकार का
(d) प्रथम एवं द्वितीय प्रकार के उत्तोलको के संयोजन का
Ans – (c)
Q.8 एक गेंद को क्षैतिज से किस कोण पर फेंके कि वह अधिकतम क्षैतिज दूरी तय करें –
(a) 45 डिग्री
(b) 90 डिग्री
(c) 30 डिग्री
(d) 10 डिग्री
Ans – (a)
Q.9 वायरलेस का आविष्कार किसने किया –
(a) मार्कोनी
(b) चार्ल्स कैटरिंग
(c) जार्ज कैले
(d) जेनोब ग्रामे
Ans – (a)
Q.10 यदि हम हिमालय पर जाते हैं तो हम सांस रहित महसूस करते हैं क्योंकि –
(a) पहाड़ों पर वायु का घनत्व बहुत कम है इसलिए ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है
(b) पहाड़ों पर वायु का घनत्व उच्च है इसलिए ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) वहां बहुत ठंड है
Ans – (a)
Q.11 किस प्रकार की रेल इंजन की दक्षता सर्वाधिक होती है?
(a) पेट्रोल
(b) डीजल
(c) भाप
(d) विधुत
Ans – (d)
Q.12 घर के बिजली का बिल किसके आधार पर आता है ?
(a) वोल्टेज
(b) एंपियर
(c) वाट
(d) बिजली रहने की अवधि
Ans – (c)
Q.13 यदि रबड़ के एक डोरी के लंबाई में वृद्धि दुगनी कर दी जाए तो विकृति –
(a) चौगुनी
(b) दोगुनी
(c) तिगुनी
(d) अपरिवर्तित
Ans – (b)
Q.14 धूप में उपयोग होने वाले छाते के रंग होना चाहिए –
(a) काला
(b) ऊपर सफेद और भीतर की ओर काला
(c) ऊपर काला और भीतर की ओर सफेद
(d) इंद्रधनुष के सात रंगों की छपाई इस पर होनी चाहिए
Ans – (b)
Q.15 मैदान की अपेक्षा रेगिस्तान की रात अधिक ठंडी होती है क्योंकि वहां –
(a) वायुमंडल में धूल कण नहीं होते हैं
(b) बालू जितनी जल्दी गर्म होती है उतनी ही जल्दी ठंडी भी होती है
(c) पेड़ पौधे नहीं पाए जाते हैं
(d) रात में वर्षा होती है
Ans – (b)
Read More:-
इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिये भौतिक विज्ञान से संबंधित के कुछ (RRB Group D Exam 2022 Physics Model Paper) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।