RRB Group D

RRB Group D Physics प्रैक्टिस सेट 9: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए जरूर पढ़े ‘भौतिक विज्ञान’ के ये 15 संभावित प्रश्न

Published

on

RRB Group D Exam 2022 Physics Practice Set: रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा बहुत जल्द आयोजित होने वाली है। इस परीक्षा के लिए देश भर से 1 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे है, तो आपके लिए कॉन्पिटिशन बहुत टफ रहने वाला है। परीक्षा में अच्छे अंको के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अभी से अपनी तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए। ताकि परीक्षा के समय अच्छे अंको से सफलता प्राप्त की जा सके। हमारे द्वारा प्रतिदिन रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट शेयर किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला मे आज हम भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं। इस टेस्ट के माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख सकते है।

ग्रुप की परीक्षा में पूछे जा सकते है भौतिक विज्ञान के ऐसे प्रश्न- Physics Practice Set For RRB Group D Exam 2022

Q1. अवस्था परिवर्तन के दौरान किसी पदार्थ के अणुओ के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?

(a) गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है

(b) स्थितिज ऊर्जा बढ़ जाती है

(c) दोनो बढ़ते हैं

(d) दोनो स्थिर रहते हैं

Ans:- (b)

Q2.वृत्ताकार छिद्र वाली धातु की सीट को गर्म किया जाता है। छिद्र :

(a) बड़ा हो जाता है

(b) छोटा हो जाता है

(c) सामान आकार का रहता है

(d) विकृत हो जाता है

Ans:- (a)

Q3. बर्फ का गलनांक क्या है?

(a) 273 C

(b) -273 C

(c) 273 K

(d) – 273 K

Ans:- (c)

Q4.इनमें से किसकी आवृत्ति सर्वाधिक होती है?

(a) गामा किरणे

(b) एक्स किरणे

(c) पराबैगनी किरण

(d) अवरक्त किरणें

Ans:- (a)

Q5.नाभिक की खोज किसने की थी?

(a) थॉमसन

(b) जेम्स रदरफोर्ड

(c) जेम्स चाडविक

(d) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

Ans:- (d)

Q6.एक पिंड द्वारा एकसमान वृत्तीय गति करने पर निम्नलिखित मे से क्या बदलता है?

(a) दिशा

(b) गति

(c) गतिज ऊर्जा

(d) द्रव्यमान

Ans:- (a)

Q7.निम्नलिखित में से क्या अधिक कार्य कर सकता है?

(a) एक घूमता हुआ पहिया

(b) एक फेंका गया पत्थर

(c) एक उठा हुआ हथौडा

(d) एक चलती हुई गोली

Ans:- (d)

Q8. निम्नलिखित मे से कौन सी भौतिक मात्रा कार्य की दर को मापती है ?

(a) ऊर्जा

(b) शक्ति

(c) संवेग

(d) बल

Ans:- (b)

Q9. इनमें से किसका प्रयोग धूप के चश्मे के लिए करते हैं?

(a) कुक्स (crooks glass)

(b) क्रिस्टल (crystal glass)

(c) फ्लिंट (Flint glass)

(d) परेक्स ग्लास (pyrex glass)

Ans:- (a)

Q10. इनमें से कौन सा सुचालक है?

(a) शुष्क हवा

(b) ग्रेफाइट

(c) पेपर

(d) केरोसिन

Ans:- (b)

Q11. सबसे पहले प्रकाश का वेग किसने नापा ? 

(a) न्यूटन

(b) रोमर

(c) आइस्टीन

(d) गेलेलियों

Ans:- (b)

Q12. किस दिये गए विकल्प मे ज्यादा जलन होगी?

(a) वाष्प

(b) पिघलता बर्फ

(c) गर्म पानी

(d) उबलता पानी

Ans:- (a)

Q13. कौनसा रंग पीले रंग का पूर्वक रंग है?

(a) लाल

(b) नारंगी

(c) हरा

(d) नीला

Ans:- (d)

Q14.एक लड़का एक खुली कार में बैठा है और उसने एक गेंद को ऊपर फेंका गेंद कहां गिरेगी?

(a) पीछे

(b) उसके हाथ में

(c) उसके आगे

(d) उसके बगल में

Ans:- (b)

Q15.किस द्रव्य का घनत्व सबसे कम होगा?

(a) पारा

(b) पेट्रोल

(c) नमकीन पानी

(d) तजा पानी

Ans:- (b)

Read More:-

RRB Group D GK Most Repeated Questions: रेलवे परीक्षा में बार-बार पूछे गए ‘सामान्य अध्ययन’ के 25 सवालों का संग्रह, अभी पढ़े

RRB Group D Exam 2022 GA MCQ: जल्द ही किया जाएगा ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन, पूछे जाएंगे GA के कुछ ऐसे सवाल

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिये भौतिक विज्ञान से संबंधित के कुछ (RRB Group D Exam 2022 Physics Practice Set) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version