RRB Group D

RRC Group D 2022: हर शिफ्ट में पूछे जा रहे लोक नृत्य (Folk dance) जुड़े ऐसे सवाल

Published

on

Question on Folk Dance of India for RRB Group D: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित दूसरे चरण की परीक्षा में रेलवे में नौकरी पाने का सपना लिए रोजाना लाखों युवा शामिल हो रहे हैं अभी तक आयोजित परीक्षा की सीटों में शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार परीक्षा का लेबल इजी से मॉडरेट लेवल का रहा है ऐसे में जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम आने वाले दिनों में होने वाला है उन्हें अपनी तैयारियां परीक्षा के मैं पूछे जा रहे सवालों के आधार पर करनी चाहिए, ताकि बेहतर Score किया जा सके. आज के इस आर्टिकल में हम सामान्य ज्ञान के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जा रहे ‘भारत के प्रमुख लोक नृत्य’ (Folk Dance of India) से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.

रेलवे ग्रुप डी की अगली Shift में शामिल होने से पूर्व, लोक नृत्य के इन सवालों को रट लीजिए—RRB group D 2022 question based on folk dance of India

Q1: दुमहल नृत्य किस राज्य का प्रचलित है ?

A) पश्चिम बंगाल

B) गुजरात

C) तेलंगाना

D) कश्मीर

Ans- D

Q2: कौनसा शास्त्रीय नृत्य नहीं है ?

A) कथकली नृत्य

B) मणिपुरी नृत्य

C) भरतनाट्यम नृत्य

D) गरबा नृत्य

Ans- D

Q3: ‘गिद्दा ‘ किस राज्य का लोक नृत्य है?

A) पंजाब

B) उत्तर प्रदेश

C) असम

D) महाराष्ट्र

Ans- A

Q4: Gotipua किस राज्य का नृत्य है ?

A) केरल

B) गुजरात

C) राजस्थान

D) ओडिशा

Ans- D

Q5: घूमर (Ghoomar) …………. का लोकप्रिय नृत्य है ?

A) पंजाब

B) हिमाचल प्रदेश

C) राजस्थान

D) जम्मू-कश्मीर

Ans- C

Q6: Sangeet Natak Academy भारत में कितने शास्त्रीय नृत्य है?

A) 10

B) 5

C) 8

D) 9

Ans- D

Q7: Gomira mask dance किस राज्य में प्रचलित है ?

A) पश्चिम बंगाल

B) गुजरात

C) तमिलनाडु

D) ओडिशा

Ans- A

Q8 शास्त्रीय नृत्य कथकली किस भारतीय राज्य से संबंधित है?

A) ओडिशा

B) केरल

C) आंध्र प्रदेश

D) असम

Ans- B

Q9: शास्त्रीय नृत्य कथक किस भारतीय राज्य से संबंधित है?

A) ओडिशा

B) उत्तर प्रदेश

C) आंध्र प्रदेश

D) असम

Ans- B

Q10: निम्नलिखित में से कौन कर्नाटक संगीत की त्रिमूर्ति में से एक है?

A) मीराबाई

B) अन्नमय्य

C) त्यागराज

D) कालिदास

Ans- C

Q11: गरबा नृत्य किस राज्य से सम्बन्धित है ?

A) केरल

B) गुजरात

C) राजस्थान

 D) ओडिशा

Ans- B

Q12 : ढालो डांस किस राज्य में प्रचलित है ?

A) केरल

B) गुजरात

C) गोआ

D) ओडिशा

Ans- C

Q13: Bardo Chham नृत्य किस राज्य का प्रचलित नृत्य है ?

A) अरुणाचल प्रदेश

B) गुजरात

C) राजस्थान

D) ओडिशा

Ans- A

Q14: Bardo Chham नृत्य किस राज्य का प्रचलित नृत्य है ?

A) अरुणाचल प्रदेश

B) गुजरात

C) राजस्थान

D) ओडिशा

Ans- D

Q15: बम्बू डांस किस राज्य का प्रचलितनृत्य है ?

A) राजस्थान

B) गुजरात 

C) मिजोरम 

D) मध्यप्रदेश

Ans- C

Read more:

RRB Group D Exam: ‘नदियों के किनारे बसे शहरों’ से जुड़े ऐसे ही सवाल पूछे जा रहे हैं ग्रुप डी परीक्षा की सभी शिफ्टों में!

RRB Group D [1 Sep All Shift Math] :1 सितंबर की सभी शिफ्ट में पूछे गए गणित के स्मृति आधारित सवाल यहां देखें!

रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version