RRB Group D

RRB Group D Physics: 17 अगस्त से प्रारंभ हुई ग्रुप डी परीक्षा की लगभग सभी shift में पूछे जा रहे हैं भौतिक विज्ञान से जुड़े ऐसे प्रश्न!

Published

on

RRB Group D Physics Expected Questions: भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ( RRB) के द्वारा किया जा रहा है। 17 अगस्त से 25 अगस्त तक फेस 1 की परीक्षा एवं 26 अगस्त से 8 सितंबर तक फेस 2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा का आयोजन कई फेस में किया जा रहा है। यदि आप भी रेलवे में नौकरी करने की चाह रखते हैं। और ग्रुप डी परीक्षा में बैठने वाले हैं। तो यहां पर दी गई जानकारी आपकी बहुत काम आने वाली है।

17 अगस्त से शुरू हुई ग्रुप डी परीक्षा में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के अनुसार परीक्षा का लेबल ईजी टू मॉडरेट है। अभ्यर्थियों के द्वारा बताया गया है, कि भौतिक विज्ञान के अंतर्गत परीक्षा में 1 से 2 सवाल पूछे जा रहे हैं । यहां पर हम भौतिक विज्ञान से संबंधित 15 ऐसे महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो इस प्रकार हैं।

भौतिक विज्ञान से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्नोत्तरी— Physics Expected Questions For RRB Group D Exam 2022

1. वेग समय ग्राफ की प्रवणता किसको प्रदर्शित करती है ?

 Slope of v-t Graph indicates?

(A) Speed

(B) Displacement

(C) Acceleration

(D) Force

Ans- C 

2.  किसी वस्तु का एक समान रूप से वेग बढ़ाने पर कौनसी राशि नहीं बढेगी? 

Which Quantity will not increase with increasing velocity uniformly?

(A) संवेग / Momentum

(B) गतिज ऊर्जा / Kinetic Energy 

(C) त्वरण / Acceleration

(D) None of these

Ans- C 

3. किसी गतिशील वस्तु का त्वरण 5 मीटर प्रति वर्ग सेकण्ड है, 10 सैकण्ड में इस बस्तु के वेग में कितना परिवर्तन हो जाएगा?

 What will be the change in velocity in 10 second for an object moving with 5 meter per second square Acceleration?

(A) 40 m/s

(B) 50 m/s

(C) 5 m/s

(D) None of These

Ans- B 

4. कोई पिण्ड 5 सैकण्ड में किसी 7 मीटर त्रिज्या के वृत्तीय पथ पर एक चक्कर लगा देता है इसकी चाल बताईये? An object completes a cycle in 0.5 Second on a circle of 7 meter Radius, find out its speed?

(A) 44 m/s

(B) 88 m/s

(C) 110 m/s

(D) 2 m/s

Ans- B 

5. निम्न में से किसको परिपथ के  श्रेणी क्रम में नहीं जोड़ा जाता?

 Which one of following does not added in series with a circuit?

(A) Ameter

(B) Voltmeter

(C) Fuse

(D) None Of These

Ans- B 

6. पृथ्वी के केन्द्र से कितनी ऊंचाई पर गुरुत्वीय त्वरण का मान 1/9 हो जाएगा? 

On how much height from earth centre, value of g will be 1/9?

(A) 12800 Km

(B) 19200 Km

(C) 6400 Km

(D) None Of These

Ans- B

7. निम्न में गलत मेल छांटिए –

Find out the incorrect match –

(A) Electric Heater, Iron, Emersion Rod- Nichrome

(B) Bulb-Tunguston

(C) Fuse – Lead + Tin

(D) Artificial Magnet – Steel

Ans- D

8. पृथ्वी तल के समीप घूम रहे उपग्रह का वेग तथा पलायन वेग का अनुपात होगा ?

 What will be the ratio of the velocity of a satellite rotating close to earth and the escape velocity?

(A) 1.41

(B).707

(C).41

(D) N.O.T.

Ans- B

9. किसी चालक तार की लम्बाई दुगुनी करने पर विशिष्ट प्रतिरोध पर क्या प्रभाव पडेगा?

 If the length of a wire is done double, what will be the effect on Resistivity?

(A) बढ़ेगी / Increases

(B) घटेगी / Decreases

(C) अपरिवर्तित रहेगी / Remains constant

(D) कोई नहीं / None of These

Ans- C 

10. निम्न में से कौनसा सूत्र विद्युत शक्ति का नहीं है?

 which one is not the formula of electric power?

(A) VI

(B) V²R

(C) I²R

(D) V²/R

Ans- B

11. पृथ्वी के निकट गतिमान उपग्रह के वेग में कितने प्रतिशत वृद्धि की जाये जिससे उपग्रह अपने कक्ष को छोड़कर पलायन कर जाये ?

 How many percent growth should be done in the velocity of a satellite rotating close to earth to escape from its orbit?

(A) 100%

(B) 41%

(C) 20%

(D) 141%

Ans- B 

12. कोर्ड 20 किग्रा द्रव्यमान का एक पिण्ड 20 सैकण्ड में 36 किमी/घंटे से 72 किमी/घंटे का वेग प्राप्त कर लेता है, पिण्ड पर आरोपित बल बताईये ?

If the velocity of an object of 20 kg mass increases between 36 km/h to 72 km/h in 20 second, calculate the applied force?

(A) 36 N

(B) 20 N

(C) 10 N

(D) 72 N

Ans- C 

13. 2 ओम, 3 ओम एवं 4 ओम के तीन प्रतिरोध 27 वोल्ट के स्त्रोत के साथ श्रेणीक्रम में जुड़े हैं, 4ओम  प्रतिरोध के सिरों पर विभव का मान बताईये? 

Three Resistors of 2,3 & 4 Ohm are in added in series arrangement with a 27 volt source. what is the Voltage on 4 ohm Resistors ?

(A) 27 volt

(B) 12 volt

(C) 9 volt

(D) 6 volt

Ans- B 

14. समान्तर क्रम में जोड़े गये 5 समान मान के प्रतिरोधों का तुल्य प्रतिरोध 1 ओम है, तो प्रत्येक तार का  प्रतिरोध क्या होगा? 

Equivalent Resistance of 5 Equal Resistances in parallel arrangement is 1 ohm, what is the resistance of each Resistor?

(A) 1 ohm

(B) 5 ohm

(C) Bohm

(D) None Of These.

Ans- B 

15. v-t ग्राफ द्वारा घेरा गया क्षेत्रफल किसी भौतिक राशि को निरूपित करता है जिसका मात्रक है-

 what will be the unit of that quantity which is represented by the area covered by v-t graph.

(A) m²

(B) m

(C) m3

(D) m s-1

Ans- B 

Read More:-

[23 August All Shift] RRB Group D Current Affairs Questions: जनरल अवेयरनेस के स्मृति पर आधारित ऐसे सवाल, जो 23 अगस्त की सभी शिफ़्टों में पूछे जा चुके हैं, अभी पढ़े

RRB Group D Polity: ‘पंचायती राज व्यवस्था’ से जुड़े ऐसे रोचक सवाल पूछे जा सकते हैं आगामी शिफ्ट में जरूर पढ़ें!

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”भौतिक विज्ञान” से जुड़े महत्वपूर्ण (RRB Group D Physics Expected Questions) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version