RRB Group D

RRB Group D GA MCQ: ग्रुप डी परीक्षा की सभी Shift में पूछे जा रहे हैं हाल ही में घटित घटनाओं से जुड़े सवाल यहां पढे संभावित प्रश्न!

Published

on

General Awareness Questions For RRB Group D: रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आयोजित की जा रही आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन कई फेज में किया जा रहा है। 26 अगस्त से फेज 2 की परीक्षाएं प्रारंभ हो गई है। इसी के साथ बोर्ड ने तीसरे फेज की परीक्षा तिथि भी जारी कर दी है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार 8 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक तीसरी फेज की परीक्षा आयोजित की जाएगी। यदि आप की भी परीक्षा आने वाले दिनों में हैं तो यहां पर दी गई जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है।

इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जा रहे जनरल अवेयरनेस से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो कि आपको आगामी शिफ्ट में देखने को मिल सकते हैं। फेज वन की परीक्षा में भी जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे गए थे , वे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूर कर लेना चाहिए।

जनरल अवेयरनेस से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न— RRB Group D Exam General Awareness Important MCQ

Q. निम्नलिखित में से किस राज्य को भारत की पहली फ्लोटिंग स्टोरेज और रीगैसिफिकेशन यूनिट (FSRU) प्राप्त हुई है ?

Which of the following state has got India’s first floating storage and regasification unit (FSRU)?

a. ओडिशा / Odisha

b. नागालैंड / Nagaland

c. तेलंगाना / Telangana 

d. महाराष्ट्र / Maharashtra

Ans- d

Q. निम्नलिखित में से किसे स्वच्छ गंगा कायाकल्प के लिए ‘स्पेशल जुरी अवार्ड मिला है?

Who among the following has received the ‘Special Jury Award’ for Clean Ganga Rejuvenation?

a. Ganga Warriors

b. Varanasi Management

c. NMCG

d. NITI Ayog

Ans- c

Q. निम्नलिखित में से कौन सोलर एविएशन फ्यूल का इस्तेमाल करने वाली पहली एयरलाइन बन गयी है ? 

Which of the following has become the first airline to use solar aviation fuel?

a. एयर इंडिया / Air India

b. स्विस एयर लाइन्स / Swiss Air Lines

c. जापान एयर लाइन्स / Japan Air Lines

d. एयर फ्रांस / Air France

Ans- b

Q. निम्नलिखित में से किसे भारती एक्सा इंश्योरेंस ने अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है ?

Who among the following has been chosen by Bharti Eksa Insurance as its brand ambassador?

a. रोहन खन्ना / Rohan Khanna

b. सलमान खान / Salman Khan 

c. विद्या बालन / Vidya Balan

d. ज्योति मेहतो / Jyoti Mehto

Ans- c

Q. अभी हाल ही में एलन वालब्रिज लैड जूनियर का निधन हो गया। वे कौन थे ?

Alan Walbridge Ladd Jr passed away recently. Who were they?

a. गायक / Singer

b. पत्रकार / Journalist

c. फिल्म निर्माता / Producer

d. अभिनेता / Actor

Ans- c

Q. निम्नलिखित में से किस राज्य में अभी हाल ही में हेरथ महोत्सव मनाया गया ?

In which of the following states, Hearth Mahotsav was celebrated recently?

a. जम्मू-कश्मीर / Jammu Kashmir

b. तेलंगाना / Telangana

c. असम / Assam

d. गुजरात / Gujarat

Ans- a 

Q. सतत विकास सूचकांक 2021 में भारत को 120वां स्थान प्राप्त हुआ है। किस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ? India has been ranked 120 in the Sustainable Development Index 2021. Which country got first place?

a. आइसलैंड / Iceland 

b. फिनलैंड / Finland

c. डेनमार्क / Denmark

d. स्वीडन / Sweeden

Ans- b

Q. एशियाई खेलों का ट्रायल देने वाले सबसे कम उम्र के नागरिक कौन बन गए हैं?

Who has become the youngest citizen to appear in the Asian Games trial? 

a. रोहन मजूमदार / Rohan Majumdar

b. गुरविंदर सिंह भल्ला / Gurvinder Singh Bhalla

c. शशांक सिंह कटारिया / Shashank Singh Kataria

d. ज्योति मेहता / Jyoti Mehta

Ans- c 

Q. निम्नलिखित में से किस दिन प्रत्येक वर्ष कर्मचारी प्रशंसा दिवस मनाया जाता है ?

Employee Appreciation Day is observed every year on which of the following days?

a. 2 मार्च

b. 4 मार्च

c. 6 मार्च

d. 7 मार्च

Ans- b 

Q. निम्नलिखित में से किस राज्य ने होलोंगी में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा शुरू करने का निर्णय किया है ?

Which of the following state has decided to start a greenfield airport at Hollongi?

a. ओडिशा / Odisha

b. नागालैंड / Nagaland 

c. तेलंगाना / Telangana

d. अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh

Ans- d 

Q. निम्नलिखित में से किस स्थान पर 15 वां अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव कहाँ शुरू हुआ ?

Where did the 15th International Children’s Film Festival begin at which of the following places?

a. ढाका / Dhaka

b. पेरिस / Paris

c. इस्तांबुल / Istanbul

d. नई दिल्ली /  New Delhi

Ans- a

Q. अभी हाल ही में रामकृष्ण परमहंस की कौनसी जयन्ती मनाई गयी ?

Which birth anniversary of Ramakrishna Paramahansa was celebrated recently?

a. 150 वीं 

b. 166 वीं 

c. 174 वीं 

d. 186 वीं 

Ans- d

Q. निम्नलिखित में से किसे फैंटा ने अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है ? 

Who among the following has been chosen by Fanta as its brand ambassador?

a. नीरज चोपड़ा / Neeraj Chopra 

b. अनुष्का शर्मा / Anushka Sharma

c. पीवी सिन्धु / PV Sindhu

d. कार्तिक आर्यन / Kartik Aryan

Ans- d 

Q. निम्नलिखित में से किसने “विडा” नामक नया ब्रांड लॉन्च किया है? 

Who among the following has launched a new brand named “Vida”? 

a. भारतीय रिजर्व बैंक / RBI

b. हीरो मोटो कॉर्प / Hero Moto Corp

c. टाटा ग्रुप / Tata Group

d. भारतीय स्टेट बैंक / SBI

Ans- b 

Read More:-

RRB GROUP D Exam: 17 अगस्त से शुरू हुए ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर ‘विज्ञान’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़ें

RRB Group D Exam Analysis: GK/GS के इन सवालों से हुआ रेलवे ग्रुप डी फेस-2 परीक्षा का आगाज, यहां पढ़िए Memory Based सवाल

इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर GAके महत्वपूर्ण सवालों (General Awareness Questions For RRB Group D) का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version